*Tricity times morning news bulletin 01 June 2022*
Tricity times morning news bulletin 01 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 जून, 2022 बुधवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक :
1) जिलाधीश कांगड़ा श्री निपुण जिंदल ने दिए फोरलेन अधिग्रहण गणना जल्दी पूरा करने के निर्देश
धर्मशाला tct : जिलाधीश कांगड़ा श्री निपुण जिंदल ने अधिकारियों की निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द मटौर से शिमला प्रस्तावित फोरलेन की जद में आने वाली अधिग्रहण योग्य भूमि, पेड़, खड्ड, नालों आदि की गणना का कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा कर के रिपोर्ट उनके कार्यालय को सौंपें ।
जिले कांगड़ा में लगभग 124 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण प्रस्तावित है। उपायुक्त ने कहा कि मंडी-पठानकोट तथा मटौर-शिमला फोरलेन निर्माण के तहत नूरपुर, जवाली, शाहपुर, कांगड़ा, नगरोटा, पालमपुर, ज्वालाजी, देहरा उपमंडलों की भूमि चयनित की गई है। उन्होंने कहा कि फोरलन से जुड़े सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करें और इस कार्य को जल्दी जल्दी निपटाएं!
2) ऊना के संतोखगढ़ उप मण्डल मे फैला भीषण आंत्रशोध :
संतोषगढ़ (ऊना)। नगर परिषद संतोषगढ़ के वार्ड चार व पांच में डायरिया फैल गया है। एक सप्ताह में करीब 200 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि वर्तमान में भी 15 से 20 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों में फैल रहे डायरिया व बुखार की प्रमुख वजह गलत खान-पान का होना तथा सम्भवत गन्दा पानी पीना बताया गया है। ठंडे पानी की छबीलों व भंडारों में खान-पान भी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है।एक चिकित्सक अंदाजा लगा रहे हैं कि बर्फ की गंदी सिल्लीयों से यह संक्रमण आया होगा! स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीम गठित कर इन दोनों वार्डों में प्रभावित मरीजों को बेह्तरीन ओआरएस
और एंटीबायोटिक दवाएं भी बांटी जा रही हैं। नगर स्थित सीएचसी में भी रोजाना 15-20 मरीज गम्भीर डायरिया व बुखार से पीड़ित पहुंच रहे हैं। इन्हें दवा देने के साथ ही डेक्सट्रोज़ ग्लूकोज भी चढ़ाया जा रहा है।
3) नगरोटा बगवां की लड़की को भगाने का आरोपी हुआ दस साल के लिए अन्दर
बहला फुसला के भगा ले जाने और दुष्कर्म का आरोप सिद्ध हो जाने पर जमा दो की छात्रा को भगा के ले जाने के आरोपी रवि कुमार फोटोग्राफर को लड़की के पिता की प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया था और न्यायालय में पेश किया गया था।
बकौल पुलिस यह आरोपी पहले से शादी शुदा शख्स था और मासूम लड़की से उसने यह बात छुपाई थी, उसने नाबालिग लड़की को भगा लिया और देहरा मे ले जा कर कोर्ट मैरिज करने की कोशिश की लेकिन वहां नाबालिग होने के कारण शादी ना हो पाई फिर उसने ज्वालामुखी में कोशिश की लेकिन वहां भी दाल नहीं गली तो वह उस लड़की को ज्वालामुखी मे किसी स्थान पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। 29 गवाहों के बयानात और सबूतों के आधार पर आए न्यायालय के फैसले अनुसार अब वह दोषी अपनी करनी का फल भुगतने के लिए सलाखों के पीछे 10 साल गुजारेगा ।
4) पालमपुर (कांगड़ा): सातवें वेतनमान को लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चल रहे कृषि विवि पालमपुर के शिक्षक बुधवार से शिक्षण कार्य शुरू कर देंगे। सभी शिक्षक अब छात्रों की कक्षाएं लेंगे और परीक्षाओं का संचालन भी होगा। हालांकि दोपहर डेढ़ बजे से लेकर दो बजे तक शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। भूख हड़ताल का निर्णय फ़िलहाल अभी शिक्षकों ने टाल दिया है।
अन्य tct समाचार :
1) पीएम मोदी बोले, 2014 से पहले भ्रष्टाचार को सरकार का माना जाता था अहम हिस्सा, भाजपा ने अपनाई करप्शन के प्रति जीरो टालरेंस की नीति
2) दुनिया में मंकीपॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच सतर्क हुई भारत सरकार, गाइडलाइंस जारी
3) बीजेपी के 477 करोड़ के मुकाबले कांग्रेस को महज 74.5 करोड़ का चंदा, चुनाव आयोग ने घोषित की 2020-21 की रिपोर्ट
4) केंद्रीय मंत्री का दावा- सरकार जल्द लाएगी जनसंख्या नियंत्रण विधेयक, कांग्रेस को घेरा
5) यह सभी किसानों का अपमान, टिकैत पर स्याही फेंकने की घटना पर भड़के किसान; करनाल में प्रदर्शन
6) नाराज गुलाम नबी आजाद से सोनिया गांधी ने की बात, कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर बोले आनंद शर्मा केवल अफवाह,
7) हाथ जोड़कर बोले प्रशांत किशोर- कांग्रेस के साथ नहीं करूंगा काम, खुद सुधरती नहीं; मुझे भी डुबो देगी
8) राजस्थान;वरना पूरी खाल खींच लूंगा, सड़क की घटिया क्वॉलिटी पर भड़के केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी,इस दौरान घटिया सड़क निर्माण पर वह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर जमकर बरसे।
9) राज्यसभा चुनाव: बीजेपी पर भड़के राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कहा- अब वो खरीद-फरोख्त करेंगे
10) अशोक गहलोत को फिर याद आई सचिन पायलट गुट की बगावत, बोले- BJP का खेल पहले भी फेल हो चुका है,गहलोत बोले हम 3 राज्यसभा सीटों पर जीत कर बीजेपी की पोल खुलेगी
11) राज्यसभा:राजस्थान में सुभाष चंद्रा की एंट्री से सकते में कांग्रेस, फंस सकती है तीसरी सीट;राजस्थान में चौथी राज्यसभा सीट जीतने के लिए बीजेपी को 11 और कांग्रेस को 15 वोटों की जरूरत है। इसके लिए बीजेपी निर्दलीय पार्टियों पर निर्भर है, जबकि कांग्रेस छोटे दलों और माकपा पर निर्भर है।
12) केदारनाथ में श्रद्धालुओं को घंटों लाइन में नहीं होना पड़ेगा खड़ा, अब टोकन सिस्टम से होंगे बाबा केदार के दर्शन
13) आरजेडी में अब हर फैसला लेंगे तेजस्वी यादव, विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव के सामने मिला ‘अधिकार’
14) आज सीएम योगी रखेंगे रामलला के गर्भगृह की पहली शिला, रामनगरी में उत्साह, बनेगा इतिहास
15) बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर गायक केके का निधन हो गया है। सिंगर ने 53 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सिंगर कोलकाता में एक कॉन्सर्ट करने गए थे, पडा़ दिल का दौरा
16) शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री, पीएम मोदी ने जताया दुख, बोले- गानों के जरिए हमेशा याद रहेंगे
17) भारतीय कपड़ा निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 44.4 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंचा एक्सपोर्ट: सरकार
18) चौथी तिमाही में लगी रफ्तार पर रोक, गिरकर 4.1 फीसदी पहुंची जीडीपी, पूरे साल में 8.7 फीसदी