कुल्लू के डोभी में दर्दनाक हादसा पैराग्लाइडिंग के दौरान टेक ऑफ करते ही ग्लाइडर और हरियाणा के पर्यटक की मौत*
दुर्घटनाग्रस्त पैराग्लाइडर में पर्यटक और पायलट दोनों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसे में गंभीर घायल पायलट किशन गोपाल को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया गया था, लेकिन उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि मृतक पर्यटक की पहचान हरियाणा के अंबाला निवासी 21 वर्षीय आदित्य के तौर पर हुई है।
उधर हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही पैराग्लाइडर पायलट ने टेकऑफ किया तकनीकी खराबी आने के कारण पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।