*Tricity times morning news bulletin 08 July 2022*
Tricity times morning news bulletin 08 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 जुलाई, 2022 शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |
आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, आषाढ़ |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मार कर हत्या ! 42 वर्षीय हत्यारा युवक पकड़ा गया।
कर रहे थे दक्षिणी जापान के नारा नामक स्थान पर एक राजनीतिक सभा । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनके सीने पर सामने से दो गोलियां मारी गईं जिसके बाद उन्हें एक तेज हार्ट अटैक भी आ गया ।
चिकित्सकों के अनुसार उनके शरीर में किसी तरह की कोई भी हरकत नहीं हो रही है।
2) उत्तराखण्ड के राम नगर में एक उफनती हुई उप नदी में अठखेलियाँ करना पंजाब के पर्यटकों को पड़ गया महंगा ।
गाड़ी समेत 200 मीटर तक बह गए सब लोग। चार लोगों की मौत की पुष्टि ।
3) ब्रिटेन के पीएम ने इस्तीफा दिया
बोरिस जॉनसन ने सहयोगियों को धन्यवाद दिया, मैंने देश की मजबूती के लिए काम किया, अफसोस है कि कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया, कोविड के दौरान लोगों को राहत पहुंचाई : जॉनसन
4) राजस्थान : प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी से बड़ी खबर, वरिष्ठ IAS सुधांश पंत का हुआ एम्पैनलमेंट, भारत सरकार में सचिव पद पर हुआ सुधांश पंत का एम्पैनलमेंट
5) लालू प्रसाद यादव की तबीयत और बिगड़ी, अचेत हालत में लालू AIIMS में भर्ती, ICU से क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती
6) टाटा पावर के 6 अधिकारियों समेत पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक गिरफ्तार, सीबीआई की कार्रवाई
नई दिल्ली: सीबीआई ने टाटा पावर प्रोजेक्ट्स के 6 वरिष्ठ अधिकारियों और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के एक कार्यकारी निदेशक बीएस झा को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है. फिलहाल दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में तलाशी चल रही है.
सीबीआई ने बताया कि उसने उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विद्युत प्रणाली सुधार परियोजना में भ्रष्टाचार के आरोप में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम, दिल्ली और गाजियाबाद में 11 जगहों पर तलाशी जारी है
8) शिक्षा समागम में बोले पीएम मोदी- नई शिक्षा नीति देगी नई दिशा, वाराणसी हमेशा से ज्ञान का केंद्र रहा।
9) कोरोना की इतनी बड़ी महामारी से हम न केवल इतनी तेजी से उबरे, बल्कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक हैं। आज हम दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैंः पीएम मोदी।
10) पीएम मोदी ने कहा कि हम केवल डिग्री धारक युवा तैयार न करें, बल्कि देश को आगे बढ़ने के लिए जितने भी मानव संसाधनों की जरूरत हो, हमारी शिक्षा व्यवस्था वो देश को दे। इस संकल्प का नेतृत्व हमारे शिक्षकों और शिक्षण संस्थानों को करना है।
11) पीएम मोदी ने वाराणसी में किया उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई का शुभारंभ।
12) उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई में सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पौष्टिक आहार बनेगा। अक्षय पात्र एक स्वयंसेवी संस्था है जो उत्तर प्रदेश सहित देश के
13) बारह राज्यों में बच्चों को मिड डे मील उपलब्ध करा रही है। वाराणसी में इसके 62वें केंद्र का शुभारंभ हुआ है।
14) तीन एकड़ में फैली यह रसोई उत्तर भारत की सबसे बड़ी है। यहां पर एक घंटे में एक लाख रोटी तैयार होगी। इसके साथ ही दो घंटे में 1100 लीटर दाल, 40 मिनट में 135 किलो चावल और दो घंटे में 1100 लीटर सब्जी तैयार की जाएगी।
15) जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री के साथ बैठक में सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की जरूरत बतायी।
16) देश में फिर बढ़ी कोरोना के नए मामलों की रफ्तार, बीते 24 घंटों में 18 हजार से ज्यादा लोग हुए संक्रमित।
17) गेहूं के बाद अब आटा निर्यात पर सरकार की सख्ती, लेनी होगी इनकी मंजूरी।
18) महाराष्ट्र कांग्रेस में भी कलह, पृथ्वीराज चव्हाण ने की MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की मांग।
19) उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, ठाणे नगर निगम के 67 में से 66 पार्षद शिंदे गुट में हुए शामिल।
20) भाजपा से 25 विधायक और शिंदे गुट के 13 शिवसैनिक बनेंगे मंत्री, कैबिनेट विस्तार पर बन रही सहमति।
21) गुरप्रीत कौर संग हुई भगवंत मान की शादी, अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में
22) TMC नेता समेत 3 की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल में फिर शुरू हुआ खूनी खेल ?
23) लालू यादव की हालत बेहद गंभीर, बेटे तेजस्वी के मुताबिक तीन जगह फ्रैकचर, शरीर में भी हरकत नहीं.
24) मंत्रियों की बगावत और इस्तीफे के बाद बोरिस जॉनसन पीएम की कुर्सी छोड़ने को तैयार- रिपोर्ट।
25) अंतरराष्ट्रीय Inflation से राहत मिलने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल Edible Oil और औद्योगिक कमोडिटीज की कीमतों में नरमी आई है। क्रूड ऑयल की कीमतें घटने से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें घटेंगी और पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होगा।
26) बाजार में दुसरे दिन भी हरियाली, सेंसेक्स ने 400 अंकों के उपर लगाई छंलाग।
निवेश के लिए माकूल मौका है