Breaking news

*प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले:18 जुलाई से 27 जुलाई तक तबादलों पर प्रतिबंध हटा,10 से 13 अगस्त तक होगा मॉनसून सत्र, 880 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों को भरने की मंजूरी,500 MBBS के पदों को भरने पर भी लगी मुहर*

Ridz Dime Darrell tct

प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले:18 जुलाई से 27 जुलाई तक तबादलों पर प्रतिबंध हटा,10 से 13 अगस्त तक होगा मॉनसून सत्र, 880 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों को भरने की मंजूरी,500 MBBS के पदों को भरने पर भी लगी मुहर।

कर्मचारियों के 18 से 27 जुलाई तक ट्रांसफर से बैन हटाने का निर्णय लिया गया। यह उन कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है जो अपने तबादले का इंतजार कर रहे थे.

कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के 500 भरने को मंजूरी प्रदान की है। इनमें 200 सीधी भर्ती के माध्यम से पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से भरे जाएंगे। 300 वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग में ही 880 पद कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद भरने को मंजूरी प्रदान की है। यह पद नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।

इसके साथ ही 19  दंत चिकित्सकों के पद भरने को भी मंजूरी दी गई..

विधानसभा का मानसून सत्र बुलाने का निर्णय लिया है। 10 अगस्त से 13 अगस्त तक मानसून सत्र चलेगा। इसमें कुल चार बैठकें रखी गई है।

MIS के तहत सेब, आम और नीम्बूप्र जाति के फल जैसे किन्नू, माल्टा,सं तरा, गलगल का समर्थन मूल्य एकरु पए बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की.

थुनाग में जल शक्ति विभाग का सर्किल  खोलने को  मंजूरी।

प्रदेश की चार जगह  पर सब तहसील कार्यालय खोलने को मंजूरी दी है ।कैबिनेट ने नाहन के काला अंब, चिड़गांव के धर्मवाड़ी रोहडू के समरकोट और पालमपुर के चचियां में नई सब तहसील खोलने को मंजूरी प्रदान की है।

Tct chief editor

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button