आजादी के बाद पहली वार आनाज पर टैक्स, जनता को आजादी के 75 वें बर्ष पर केंद्र सरकार का तोहफा ।
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव राज सूद ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाई गऐ जी एस टी के कारण आटा130रू ,चावल 400रू प्रति क्विंटल मंहगे होंगे उन्होने कहा कि दूध,दहीं ,लस्सी,आदि पर 5% जी एस टी लगाने से जनता मंहगाई की मार से आहत होगी । उन्होने बताया कि पैक खाद्य सामग्री पर लगा लेवल रजिस्टर्ड नहीं होने पर भी जीएसटी लगेगा । बलदेव राज सूद ने कहा कि अभी तक 85 प्रतिशत घरों में अनब्रांडेड खाद्य बस्तुओं का प्रयोग होता था परन्तु अब सभी पर चुकाना होगा टैक्स। उन्होने कहा कि 2 बर्षों से लगातार बढ़ रही महंगाई आम जनता की कमर तोड़ रही है तथा महंगाई सरकारी नियंत्रण से विल्कुल बाहर है। उन्होने कहा कि 400रू में मिलने वाला गैस सलैन्डर अब 1125 रू में भरा जा रहा है। सरसों के तेल आदि खाद्य पदार्थों के दामों के साथ लोहे के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है । स्वाभिमान पार्टी के नेता ने कहा कि हिमाचल में उत्पादित सीमेंट की वोरी जिसका लागत मूल्य 100रू है लेकिन प्रदेश की जनता को 460रू वोरी दी जा रही जबकि वही सीमेंट पंजाब, हरियाणा,दिल्ली में सस्ता विक रहा है। बलदेव राज सूद ने बताया कि कागज़ का मूल्य मई मास में 56रू किलो था,जून में 80रू तथा अब जुलाई में 90रू किलो है ,इससे कापियां,पुस्तकें आदि मंहगी होने के कारण बच्चों के अभिभावकों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होने केंद्र तथा प्रदेश सरकार से बढ़ रही महंगाई पर तुरंत रोक लगाने की माँग की ।