Himachalदेश

Tricity times morning news bulletin 02 February 2025

Tct

Tricity times morning news bulletin 02 February 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 फरवरी, 2025 रविवार माघ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है बसंत पंचमी|

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) केन्द्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के हाथ लगी केवल निराशा ! राजेश धर्माणी

2) धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल ने रचाई दूसरी शादी, वकील स्वाति संग लिए सात फेरे

3) पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद के दावेदारों में हुआ शामिल

4) शिमला (सूत्र) पूर्व मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी के विरुद्ध विजिलेंस विभाग से हुई शिकायत ! प्रशासनिक खर्च पर राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अपने भारतीय प्रशासनिक सेवा के मित्र अधिकारियों को महंगे 10 लाख के सेब भेजने का लगा है आरोप !

5) जोगिंदरनगर के मिनी सचिवालय में बहुत जल्द स्थापित की जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी… SDM मनीष चौधरी

6) पर्यटन नगरी मनाली में मिला अज्ञात नवयुवती का शव ! चेहरे की हालत क्षत विक्षत होने के कारण पहचान में नहीं आ रही है

7) केन्द्रीय बजट से हिमाचल प्रदेश के लिए कोई प्रावधान नहीं होने पर हुआ हूं बेहद आहत… कुलदीप राठौर

8) धर्मशाला निवासी पूर्व भाजपा सांसद तथा चार बार विधायक और पूर्व परिवहन, अन्य पिछड़ा वर्ग मंत्री किशन कपूर का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन !

9) केन्द्रीय बजट बन्दरबांट तर्ज पर बनाया बजट प्रतीत होता है, हिमाचल प्रदेश को कर दिया निराश… प्रतिभा सिंह

10) शिमला (सूत्र) फल सब्जी एवं पुष्प उत्पादक संघ के अध्यक्ष तथा प्रबुद्ध बागवान हरीश चौहान ने केंद्रीय बजट को बताया बेहद निराशाजनक, बोले किसानों तथा बागवानों के लिए निराशाजनक है यह बजट, केन्द्र ने किसानों बागवानों की तोड़ दी उम्मीदें !

11) यूनियन बजट 2025 : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू बोले- यह गरीब विरोधी और अवसरवादी बजट है ! हिमाचल प्रदेश के हितों की हुई पूरी तरह और जानबूझकर अनेदखी

12) ज्वालामुखी (tricity times) (सूत्र) धवाला हुए बागी
किया बड़ा ऐलान, हम देहरा में बनाएंगे भाजपा के समानांतर संगठन ! कार्यकर्ता मेरे साथ हैं तो मुझे किसी और की जरूरत नहीं ! मैं अकेला ही काफी हूं !
लगातार अनदेखी से बेहद आहत हूं मैं ! उक्त उद्गार उन्होंने भाजपा कार्यालय के बाहर पलंग पर बैठ कर व्यक्त किए

13) जोगिंद्रनगर के गांव लांगणा में घोड़ों खच्चर की खरीद फरोख्त सौदेबाजी पर सरकारी रोक… ग्लैंडरस रोग पाए जाने पर हरकत में आई सरकार

Tricity times news

निर्मला सीतारमण ने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी: पद्मश्री दुलारी देवी ने दो महीने पहले गिफ्ट की थी, कहा था- बजट के दिन पहनना

बजट 2025 मोमेंट्स: वित्त मंत्री ने 77 मिनट स्पीच दी, 5 बार पानी पिया; अखिलेश को फटकार और विपक्ष का वॉकआउट

बजट 2025 में बिहार के लिए छप्पर फाड़ ऐलान… राज्य को मिला एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट, पटना IIT, हवाई अड्डे का भी विस्तार

बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे. जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है

बजट 2025 में इनकम टैक्स में बड़ी राहत के बाद मिडिल क्लास में खुशी की लहर

बड़ा उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार,बजट के पहले बढ़त,बजट पेश के समय बड़ी गिरावट,और अब वापस हरे निशान पर कर रहा है कारोबार

*1* बजट 2025: किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा

*2* बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को खिलाया दही-चीनी, साथ में किया नाश्ता

*3* वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.

*4* अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस.,कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा.,किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.,बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे

*5* सरकार ‘पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो’ की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी। उम्मीद है कि इस विधेयक से वर्तमान आयकर (आई-टी) कानून सरल हो जाएगा तथा इसे समझना आसान हो जाएगा

*6* केंद्रीय वित्त मंत्री ने कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग की जाने वाली 36 जीवन रक्षक दवाओं पर लगने वाले बुनियादी सीमा शुल्क को पूरी तरह से हटाने का प्रस्ताव किया है। इससे अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सस्ता इलाज हो पाएगा

*7* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट को मध्यम वर्ग का बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी

*8* बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित करता है। यह बजट मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं-अमित शाह

*9* कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वित्त मंत्री ने चार इंजनों की बात की।इतने सारे इंजन थे कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं। लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश को नजर अंदाज किया गया।

*10* ‘वित्त मंत्री ने शुरुआत कृषि से की, लेकिन किसानों की मांगों पर चुप हैं’, कांग्रेस ने कसा तंज

*11* किसान नेता वीएम सिंह कहते हैं, बजट में अन्नदाता को कर्जदार बनाने की साजिश रची जा रही है। किसानों को लोन देने की बात हो रही है, अनुदान देने की नहीं। बजट में एमएसपी का जिक्र तक नहीं है

*12* किसान नेता सरदार वीएम सिंह कहते हैं, अन्नदाताओं द्वारा लंबे समय तक एमएसपी के लिए संघर्ष किया जा रहा है। सरकार ने इसके लिए कमेटी बनाई है, लेकिन बजट में इस बाबत कुछ नहीं कहा गया। बजट में किसान कहां पर है, बड़ा सवाल यह उठता है। भारत तो कृषि प्रधान देश है। यहां पर किसान को लोन देने की बात हो रही है, लेकिन उसे फसलों के उचित दाम मिलें, इस पर सरकार मौन है

*13* गुजरात: अमित शाह ने तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की; सीएम भूपेंद्र पटेल रहे मौजूद

*14* MP में ठंड कम हुई, राजस्थान में भी गर्मी, कोहरे के चलते दिल्ली में 146 फ्लाइट देरी से उड़ीं, 14 कैंसिल की गईं

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button