*ई.संजय सूद 29 साल की सेवाएं देने के बाद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से सहायक अभियंता के पद से हुए रिटायर*


*ई.संजय सूद 29 साल की सेवाएं देने के बाद कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से सहायक अभियंता के पद से हुए रिटायर*

हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय मैं कार्यरत इंजीनियर संजय सूद आज 29 साल की सेवाकाल के बाद ससम्मान यूनिवर्सिटी की सेवाओं से सेवानिवृत हुए। इंजीनियर संजय सूद अपनी कार्य कुशलता तथा ईमानदारी के लिए विश्वविद्यालय में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए थे ।उनके स्वभाव में तत्परता से कार्य करना तथा अपने विभाग के प्रति संवेदनशीलता रखना और हर कार्य में अपनी व्यक्तिगत रुचि दिखाकर सभी कार्यों को बहुत सफलतापूर्वक पूर्ण शुमार रहा है।
वह विश्वविद्यालय के कार्य को अपना निजी कार्य समझकर करते थे तथा उनकी सोच में यह बात कूट-कूट भरी होती थी कि किसी भी कार्य को ना रोका जाए और ना अटकाया जाए ना लटकाया जाए, केवल कार्य को यूनिवर्सिटी के हित में शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। संवेदनशील पद पर रहते हुए भी उन्होंने कभी अपने नियमों से समझौता नहीं किया तथा नियम अनुसार रहकर अधिक से अधिक यूनिवर्सिटी के हित मे कार्य किया ।यही कारण रहा की उनके मातहत तथा उनके सुपीरियर अधिकारी भी हमेशा उनके कार्यशैली से प्रसन्न और संतुष्ट रहते रहे हैं ।नियमों में रहकर सभी की अधिक से अधिक सहायता करने तथा सहयोग करना उनकी कार्यशाली का एक हिस्सा रहा है।
इंजीनियर संजय सूद का संक्षिप्त परिचय
ई संजय सूद, सहायक अभियंता जी का जन्म 15 मार्च 1964 को स्वर्गीय श्री जगन्नाथ सूद जी व माता श्रीमति कृष्णा जी के घर गांव व डाकखाना अप्पर लम्बागांव, तहसील जयसिंहपुर जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में हुआ। इनकी प्रारम्भिक शिक्षा इनके गांव अप्पर लम्बागांव तथा उच्च शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय, लम्बागांव में हुई। इसके बाद इन्होंने अपनी तकनीकी शिक्षा वहुतकनीकी सस्थान सुन्दरनगर से प्राप्त की।
इन्होनें अपनी सरकारी सेवा का प्रारंभ 24.02.1995 से सम्पदा कार्यालय, चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में कनिष्ठ अभियंता के तौर घर शुरु किया। तदोपरान्त 26.07.2016 को इनकी पदोन्नति सहायक अभियंता (विद्युत) के रूप में हुई। ई. संजय सूद जी 29 वर्ष की सेवाएं देने के उपरान्त आज दिनांक 31.03.2024 को सहायक अभियंता (विद्युत) के पद से सम्पदा विभाग से सेवा निवृत हो रहे हैं।
ई. संजय सूद जी का सम्पन्न परिवार है। इनके परिवार में इनकी माता जी धर्मपत्नी व इनकी दो बेटियां है। इनकी धर्मपत्नी शिक्षा विभाग में कार्यरत्त है। इनकी बड़ी बेटी इंटरनैशनल कंपनी में कार्यरत्त है तथा छोटी बेटी एम.वी.वी.एस की शिक्षा ग्रहण कर रही है।
श्री संजय सूद जी एक मृदुभाषी, मेहनती व ईमानदारी से काम करने वाले कर्मचारी रहे हैं। यह परमार्थ में विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं इनका आकर्षक व्यक्तित्व हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा तथा हम परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि इनका व इनके परिवार का सेवानिवृति के उपरान्त का जीवन मंगलमय व सुखमय हो।