ताजा खबरेंदेश

*Tricity times Afternoon news bulletin 13 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times Afternoon news bulletin
13 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न  समाचार
आज 13 जनवरी, 2024 शनिवार पौष माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal news

1) कांगड़ा : किसी भी समय सेवाएं बंद कर सकती है कृषना लैब !
लंबे समय से सरकार की ओर से भुगतान की बाट जोह रही कृष्णा लैबोरेट्री अब सेवाएं बंद करने की चेतावनी देने लगी है.! उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में संशोधित तथा किफायती दरों पर टेस्टिंग की सुविधा देने वाली उक्त लैब को प्रदेश सरकार द्वारा लगभग एक साल से भुगतान ही नहीं किया गया है ! उक्त लैब को सरकार की तरफ से देय राशि का बकाया लगभग पचास करोड़ से ऊपर पहुंच गया है किन्तु बार बार लगातार रिमाइंडर भिजवाने पर भी सरकार उदासीन रवैय्या अपनाए हुए है !

2) क्रिकेट के बाद फुटबाल के खेल में भी अग्रणी बनेगी स्मार्ट सिटी धर्मशाला ! Fifa की मंजूरी के बाद फुटबाल स्टेडियम हेतु स्थान किया गया चिन्हित ! बिछाई जाएगीं विदेशी घास

3) हिमाचल प्रदेश सरकार की बड़ी जीत, सुप्रिम कोर्ट ने NGT द्वारा लगाई रोक हटाई ! राजधानी शिमला डेवलपमेंट प्लान को मिली मंजूरी

4) कुल्लू : फोरलेन कम्पनी का अभियन्ता किया गया NHAI द्वारा बर्खास्त ! मांगी थी रास्ते के प्रावधान हेतु पचास हजार रुपए की रिश्वत

5) प्रदेश में ऊंची चोटियों तथा पर्वतीय भूभागों पर दो दिन भारी बर्फबारी तथा बारिश का पूर्वानुमान !

Tricity times national news

Breaking : लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत

यूएन ने की अब्दुल सलाम भुट्टावी की मौत की पुष्टि, पाक के मुरीदके में आया था हार्ट अटैक, हाफिज के बाद दूसरे नंबर पर था भुट्टावी, भुट्टावी ने की थी मुंबई हमले की साजिश, आतंकियों को तैयार करता था अब्दुल सलाम भुट्टावी

Breaking 2 : ममता बनर्जी हैं बेहद दम्भी तथा अहंकारी.. अधीर रंजन चौधरी

ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय

1) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में हिन्दू साधुओं की निर्वस्त्र कर के निर्मम पिटाई ! बेरहमी से निर्मम पिटाई ! मुस्लिम समुदाय विशेष के 12 लोगों को पुलिस ने किया नामजद ! साधुओं की टोली रांची से गंगासागर माथा टेकने जा रही थी !

2) पंजाबी राजनेता विक्रम जीत सिंह मजीठिया को drug केस में चौथी बार समन

3) दिल्ली ( हापुड़) पशुओं को जहर देकर मार देते थे फिर होटल और ढाबों पर सप्लाई करते थे मीट… ऐसा कर रहा था गिरोह.

पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भांडाफोड़ किया है। जो पशुओं को पहले जहर देकर दर्दनाक मौत देता था। उसके बाद जहर खाकर मरे मृत पशुओं का मीट हाईवे के होटल—ढाबों में खतरनाक मीट सप्लाई किया जाता था।यह मामला राजधानी दिल्ली के पास उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है। पुलिस ने यहां एक ऐसे गिरोह का भांडा फोड़ा है, जिसका काम बहुत ही खराब था। इस गैंग में शामिल लोग मीट सप्लाई करते धरे गए.

4) बेटी आयरा की शादी में Ex वाइफ रीना का हाथ थामे दिखे आमिर, वायरल हुआ फोटो

5) पटना : बिहार: स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए नहीं मिली लकड़ी तो रसोइये ने झोंक दी स्कूल में पड़ी लकड़ी की बेंच

6) इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल बैठक जारी, 14 दलों के नेता सीट शेयरिंग और कन्वीनर पर कर रहे चर्चा

7) मायावती को भी मिला रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, समारोह में शामिल होने पर बोलीं BSP चीफ अभी कुछ फाइनल नहीं

8) कत्ल के 11 दिन बाद नहर से बरामद हुई दिव्या पाहुजा की लाश, इस सुराग ने हरियाणा पुलिस को दिलाई कामयाबी

9) पश्चिम बंगाल: गंगासागर जा रहे UP के 3 साधुओं को भीड़ ने पीटा, पुलिस ने बचाई जान

10) iPhone 15 पर 15 हजार से ज्यादा डिस्काउंट, Flipkart Sale में ऑफर

11) गोवा मर्डर अपडेट: आरोपी सूचना के पति वेंकटरमन बयान दर्ज करने गोवा के पुलिस स्टेशन पहुंचे

12) PM मोदी केंद्र सरकार में मंत्री एल मुरुगन के घर मनाएंगे पोंगल

13) लक्षद्वीप जाना होगा और आसान, एलायंस एयर शुरू करेगा हफ्ते में दो फ्लाइट

14) मुंबई से गुवाहाटी जा रही फ्लाइट ढाका डायवर्ट, खराब मौसम के चलते कराई इमरजेंसी लैंडिंग

15) महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने नितिन टिबरेवाल और अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया

16) ऐसा कोई सगा नही जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं, जांच से क्यों भाग रहे हैं: अनुराग ठाकुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button