HimachalChandigarhHaryanaJ & KMohaliPanchkulaPunjabदेश

*Tricity times evening news bulletin 20 May 2022**केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का किया फैसला*

Tricity times evening news bulletin 20 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स सन्ध्या समाचार 20 मई 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा

केंद्र की मोदी  सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाने का फैसला किया है। इससे पेट्रोल 9.50 रुपए और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी जानकारी दी है। जेपी नड्डा ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

1) केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल के मूल्यों में 9 रुपये, डीज़ल के मूल्यों में 8 रुपये तथा रसोई गैस के मूल्यों में 200 रुपये की कमी कर दी गई है!

2) फरीदाबाद- कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी में हंगामा
राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम में हंगामा
कांग्रेस नेता का आरोप- पार्टी में सम्मान नहीं
पुण्यतिथि पर मंच पर नहीं बुलाने का आरोप

3) नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिले चौधरी सुनील कुमार जाखड़, आज शाम को करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात

4) पंजाब सरकार पर उठे सवाल, संकट के समय में नायब तहसीलदार की परीक्षा

पंजाब के आर्थिक संकट की छाया पी.पी.एस.सी. (पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन) द्वारा करवाए जाने वाले नायब तहसीलदार की परीक्षा पर भी पड़ना शुरू हो गई है। यह परीक्षा 22 मई रविवार को पंजाब के विभिन्न शहरों और चंडीगढ़ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में करवाई जानी है। नायब तहसीलदार की परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थी को इस भीषण गर्मी में मात्र 200 मिलीलीटर की छोटी पानी की बोतल पीने को मिलेगी।

कोरोना के मद्देनजर किए गए उपायों में साधनों और सैनिटाइजर में भी कमी की गई है। कई केंद्रों को परीक्षा के लिए दी जाने वाली राशि अभी तक अदा नहीं की जा सकी है और उन्हें परीक्षा करवाने के बाद राशि देने की बात कही जा रही है। इसके चलते पंजाब सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
70,000 से अधिक परीक्षार्थी नायब तहसीलदार के 78 पदों के लिए 22 मई को परीक्षा देने जा रहे हैं। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 6 हजार से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया जाना है। इसके लिए लगभग 3000 परीक्षा केंद्र पटियाला, संगरूर, श्री फतेहगढ़ साहिब, मोहाली और चंडीगढ़ में बनाए गए हैं। 5 घंटे से अधिक की ड्यूटी के लिए परीक्षा करवाने वाले प्रत्येक टीचर को 600 रुपए दिए जाएंगे। छुट्टी वाले दिन रविवार को हो रही इस परीक्षा से अनेक अध्यापकों ने मेहनताने की राशि कम बताकर किनारा कर लिया है।
पंजाब सरकार ने इस परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षार्थी से 3000 रुपए, शारीरिक रूप से अपाहिज से 1750 रुपए और अनसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग से 1125 रुपए लिए हैं। एक अनुमान अनुसार इस परीक्षा के लिए पंजाब सरकार ने शुल्क के रूप में लगभग 15 करोड़ रुपए वसूल किए हैं।

5) मोहाली में वेरका प्लांट के समक्ष बढ़ी संख्या में जुटे दुग्ध उत्पादक
दूध के रेट बढ़ाने की मांग-पंजाब के अलग अलग इलाकों से पहुंचे डेयरी फार्मिंग से जुड़े किसान
किसानों की दो टूक- जब तक मांगे पूरी नही होती तब तक यहीं रहेंगे
पंजाब सरकार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन, सड़कों पर दूध फैलाएंगे किसान ! वेरका मिल्क प्लांट के कार्यालय को घेरा

Nk sharma tct reporter

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button