टैक्सपेयर्स को मिला 1.12 लाख करोड़ रुपए रिफंड, जानिए कब तक का है डाटा
चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से एक नवंबर के बीच केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1.12 लाख करोड़ रुपए रिफंड मिला है। सीबीडीटी ने 91 लाख से अधिक टैक्सपेयर्स को 1,12,400 करोड़ रुपये वापस किए।
आयकर विभाग ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से एक नवंबर, 2021 के बीच 91.30 लाख से अधिक करदाताओं को 1,12,489 करोड़ रुपये वापस किये। आयकर मद में 89,53,923 करदाताओं को 33,548 करोड़ रुपये वापस किये गये। वहीं कंपनी कर के अंतर्गत 1,75,692 करदाताओं को 78,942 करोड़ रुपये लौटाये गये।’’ विभाग ने कहा कि वापस की गयी राशि में 11,086.89 करोड़ रुपये के 58.22 लाख ‘रिफंड’ आकलन वर्ष 2021-22 के हैं।
CBDT issues refunds of over Rs. 1,12,489 crore to more than 91.30 lakh taxpayers from 1st April,2021 to 1st November,2021. Income tax refunds of Rs. 33,548 crore have been issued in 89,53,923 cases &corporate tax refunds of Rs. 78,942 crore have been issued in 1,75,692 cases(1/2)
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) November 3, 2021
इस बीच, आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक अग्रणी निर्माण समूह पर हाल ही में डाले गए छापे में 70 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि आयकर विभाग के तलाशी अभियान के दौरान 70 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी आय के बारे में पता चला है। कंपनी ने इसे अपनी अघोषित आय के तौर पर स्वीकार भी कर लिया है।