Tuesday, October 3, 2023
देशMorning news*Tricity times morning news bulletin 06 April 2023*

*Tricity times morning news bulletin 06 April 2023*

Must read

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 06 April 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 अप्रैल, 2023 गुरुवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |चैत्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, चैत्र |आज है पूर्णिमा तथा हनुमान जयंती

संकलन : नवल किशोर शर्मा

स्थापना दिवस के मौके पर भाजपा फूंकेगी 2024 का बिगुल, PM मोदी देंगे जीत का मंत्र

1) पार्टी के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी आज सांसदों-कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, 14 अप्रैल तक चलेंगे कार्यक्रम

2) BJP का 42वां स्थापना दिवस, दो से 303 सांसदों तक का संघर्ष, 1980 में आज के दिन पड़ी थी नींव

3) देश की सियासत में अगर आज के दिन की बात करें तो छह अप्रैल का दिन बेदह खास है. आज ही के दिन एक ऐसा दल देश की राजनीति में उतरा जिसने दो सांसदों से अपने सफर की शुरुआत की और जिसका मजाक भी बहुत बना

4) संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, अडाणी मामले पर फिर हंगामे के आसार, विपक्षी दल संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च करेंगे

5) आज संसद से विजय चौक तक ‘तिरंगा मार्च’ निकालेंगे विपक्षी सांसद, मीडिया के सामने रखेंगे अपनी बात

6) ‘हमें प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं, इन्हें जो कहना है कहें’, सिंधिया और आज़ाद पर केसी वेणुगोपाल का वार

7) हनुमान जयंती आज, देशभर में शोभायात्राएं निकलेंगी, केंद्र की राज्यों को एडवाइजरी- माहौल बिगाड़ने वाली चीजों पर नजर रखें

8) आज से दो दिन के असम दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, काजीरंगा नेशनल पार्क में एलिफेंट महोत्सव में भाग लेंगीं

9) सांसदी जाने के बाद राहुल अब सोनिया गांधी के घर रहेंगे, सरकारी बंगले से सामान भेजा जा रहा

10) दशकों तक कांग्रेस सत्ता में नहीं आने वाली, फिर फायर हुए गुलाम नबी आजाद

11) संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने दी बधाई

12) उतरप्रदेश:शहरी क्षेत्रों के लिए 8754 करोड़ रुपये की 2042 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी करेगें आज

13) मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता जैन की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट अपना आदेश सुना सकता है।

14 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, कांच टूटा; 3 घंटे देरी से चलेगी ट्रेन

15) रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, नाथन एलिस ने झटके 4 विकेट

16) रिजर्व बैंक आज करेगा मौद्रिक नीति की घोषणा, सस्ते होम लोन पर फिर सकता है पानी

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Author

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article