दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में दांव लगाने का मौका, ये स्टॉक बदलेंगे किस्मत!
दिवाली के मौके पर स्टॉक खरीदना शुभ माना जाता है। शेयर बाजार में दांव लगाने वाले निवेशक सालभर इस मौके का इंतजार करते हैं। यही वजह है कि कई घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म भी कुछ चुनिंदा स्टॉक की सिफारिश करते हैं। इनमें एंजेल वन और यस सिक्योरिटीज ने कुल 28 स्टॉक्स की सिफारिश की है।
एंजेल वन ने 16 शेयर की सिफारिश: एंजेल वन ने 16 शेयरों की सिफारिश की है जिन्हें निवेशक दांव लगा सकते हैं। इन स्टॉक्स में अशोक लीलैंड, पीआई इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, फेडरल बैंक, शोभा, स्टोव क्राफ्ट, सफारी इंडस्ट्रीज, एयू स्मॉल फाइनेंस शामिल हैं।
इसके अलावा घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म यस सिक्योरिटीज ने 12 शेयरों की सिफारिश की है। इसकी सिफारिशों में प्रिंस पाइप्स, ग्रीनपाल इंडस्ट्रीज, अपोलो पाइप्स, एक्रिसिल, डालमिया भारत, इंडियामार्ट, पीएनसी इंफ्रा, पॉलीकैब, आईसीआईसीआई बैंक, ग्लैंड फार्मा, एसबीआई कार्ड्स और क्रिसिल शामिल हैं।
मुहूर्त ट्रेडिंग पर मौका: दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक घंटे का कारोबार किया जाता है। इस साल, गुरुवार को मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6:15 बजे शुरू होकर शाम 7:15 बजे समाप्त हो जाएगा। विशेष मुहूर्त में स्टॉक खरीदने को शुम माना जाता है।