*विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ओर संघर्ष समिति को संघर्ष की अपार सफलता की बहुत बहुत बधाई। अमर नाथ सेठी प्रदेश उपाध्यक्ष विद्युत पेंशनर फोरम*


विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम ओर संघर्ष समिति को संघर्ष की अपार सफलता की बहुत बहुत बधाई।

मैं अमर नाथ सेठी प्रदेश उपाध्यक्ष विद्युत पेंशनर फोरम ,सभी संघर्ष शील साथियों का ओर संघर्ष समिति के नेतृत्व को दिल से पालमपुर यूनिट की तरफ से मुबारक बाद देता हूं मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सफल वार्ता ओर सरकार के सकारात्मक रवैए की सराहना करता हूं इस आमने सामने मुख्यमंत्री सरकार प्रबंधक ओर नेतृत्व की वार्ता से यह साबित हो गया है कि कुछ अधिकारी सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे और अपनी मनमानी करके कर्मचारियों ओर सरकार के रिश्तों को खराब करने की साजिश कर रहे थे जिसकी जांच के आदेश मुख्यमंत्री महोदय ने बैठक के दौरान ही दे दिए है। मैं केंद्रीय नेतृत्व ,संघर्ष शिमला चलो अभियान में बहुत से लोगों जो कांगड़ा जिला से पेंशनर्स बधू शामिल रहे खुद ही अपनी गाड़ियां करके फोन पर सूचित करने के लिए धन्यवाद हूं और उन साथियों का भी जो खुद नहीं जा सकते थे लेकिन मदद कर रहे थे धन्यवाद एवं ऋणी हूं। मन उनका भी धन्यवाद करता हूं जो महापंचायत के बाद संघर्ष में किन्ही कारणों से शामिल नहीं होना चाहते थे उनका भी धन्यवाद करता हूं यह भी एक प्रकार से सहयोग ही होता है । मुझे आशा है जो मुख्यमंत्री ने माना है उस पर अमल हो अधिकारी अब अड़ंगा न डालें हमेशा की तरह। अगर अम्ल नहीं हुआ तो जाहिर है संघर्ष होगा ही तब फिर आप सभी के सहयोग की जरूरत पड़ेगी और उम्मीद करता हूं कि सभी साथियों को सद्बुद्धि दे परमात्मा ताकि एक जुट हो कर अपने स्वाभिमान अधिकारों की रक्षा कर सकें ।अभी उत्साहित हो सकते है लेकिन अतिउत्साहित होने की जरूरत नहीं है मुख्यमंत्री महोदय के कार्यालय में उन्हीं की अध्यक्षता में बिजली कर्मचारी पेंशनर संघर्ष समिति के साथ सफल वार्ता के लिए पूरा समय दिया गया ओर खुद पूछ रहे थे कि कोई ओर बात है तो वो भी बताओ ।प्रबंधक वर्ग की सभी साजिशों का फर्दाफाश वार्ता समिति ने कर दिया है और सक्षम अधिकारियों को अधिकृत कर दिया है कि कर्मचारियों ,पेंशनरों के उचित मसलों को विस्तार से वार्ता करके सुलझाया जाए। अभी बैठकों का दौर चल है वार्ताओं के लिए टेबल ओर दरवाजे खुल चुके है आशा है सफल सुखद नतीजे सामने आएंगे।संयम रखे संघर्ष के लिए तैयार रहे अगर कहीं भी कुछ भी गलत लगेगा तो संघर्ष समिति सम्भल लेगी विश्वास रखे सभी को मुबारक ही बधाई हो ।