पाकिस्तान में पेट्रोल के लिए होगा हाहाकार, इमरान सरकार टेंशन में!
पाकिस्तान में पेट्रोल को लेकर हाहाकर मचने की आशंका है। दरअसल, 5 नवंबर से पाकिस्तान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीए) ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। इस वजह से इमरान सरकार की टेंशन बढ़ गई है।
क्या है मांग: डॉन की खबर के मुताबिक पीपीडीए ने चेतावनी दी है कि सरकार ने पेट्रोल कमीशन को छह फीसदी तक नहीं बढ़ाया तो वे 5 नवंबर से देश भर में पेट्रोल पंप बंद कर देंगे। पीपीडीए के वरिष्ठ पदाधिकारियों अब्दुल सामी खान और मलिक खुदा बुख्श ने कहा कि सरकार ने पेट्रोलियम कमीशन को मौजूदा 2.5 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी प्रति लीटर करने का वादा किया था। हालांकि पिछले दो साल में सरकार की ओर से अभी तक इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।
पीपीडीए का कहना है कि बढ़ते बिजली शुल्क और श्रम शुल्क की वजह से व्यवसाय करने की लागत में कई गुना वृद्धि हो सकती है। इस वजह से अब ईंधन स्टेशनों का संचालन मुश्किल हो गया है।
पेट्रोलियम की कीमतों में इजाफे की आशंका: ये संभव है कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। बीते दिनों डॉन की खबर में दावा किया गया था कि सरकार अगले 15 दिनों के लिए पेट्रोलियम की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकती है। डॉन के सूत्रों के मुताबिक सरकार अभी भी यह तय नहीं कर पाई है कि क्या उसे पेट्रोलियम लेवी को कब से बढ़ाना शुरू कर देना चाहिए।