Bigg Boss 15: घरवालों के सामने फूट-फूटकर रोए करण कुंद्रा, अफसाना खान ने लगाया बेवजह ‘टच’ करने का इल्जाम?
बिग बॉस 15 के घर में तो दिवाली से पहले ही धमाके होने लगे हैं। अभी सिम्बा नागपाल और उमर रियाज की लड़ाई के चलते ट्विटर पर फैंस के बीच जंग सी छिड़ी हुई है। इस बीच तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी के बीच भी तू-तू मैं-मैं हो गई है। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को ऐसी कई लड़ाइयां देखने को मिलने वाली है क्योंकि कंटेस्टेंट्स को नया कैप्टेंसी टास्क मिल गया है। इस टास्क के चलते ही आज रात घर में खूब हंगामा होने वाला है। बिग बॉस 15 के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें करण कुंद्रा बुरी तरह से रोते हुए नजर आ रहे हैं।
क्यों रो दिए करण कुंद्रा?
प्रोमो की शुरुआत में करण कुंद्रा, जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच तीखी बहस हो रही है। करण कुंद्रा कह रहे हैं कि अगर कोई लड़की कह रही है कि उसे टच ना किया जाए तो कैसे कर दें। यहां पर करण कुंद्रा ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कैप्टेंसी टास्क के दौरान दूसरी टीम में शामिल अफसाना खान ने ये बात बोली है। प्रतीक और जय उल्टा करण कुंद्रा पर ही टूट पड़ते हैं। ऐसे में करण कुंद्रा के पास कोई ऑप्शन ही नहीं बचता है।
दिवाली पर होगा इविक्शन
वैसे तो किसी भी त्योहार में बिग बॉस किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बाहर नहीं करते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। बीते दिनों बिग बॉस ने अनाउंटमेंट की है कि इस दिवाली पर शॉकिंग इविक्शन होने वाला है। इसी के साथ घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है।
इन लोगों की हो सकती है वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस 15 में होने जा रही वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि अनुषा दांडेकर, राकेश बापट और नेहा भसीन वाइल्ड कार्ड के जरिए सलमान खान के शो में एंट्री ले सकते हैं।