पंजाब की सरकार जाएगी करतारपुर साहब कॉरिडोर
चंडीगढ़ हरिन्दर सिंह गिल

करतारपुर साहिब जाएगी पंजाब की पूरी कैबिनेट, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी टेकेंगे माथा…
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह अपनी पूरी कैबिनेट के साथ श्री करतारपुर साहिब जाएंगे। केंद्र सरकार ने कोरोना की वजह से बंद करतापुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है। 18 नवंबर को पंजाब कैबिनेट श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकेगी।
करतारपुर कॉरिडोर 17 नवंबर से दोबारा खुलने जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर यह घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं को फायदा होगा। केंद्र सरकार के इस फैसले का पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वागत किया है। उन्होंने एलान किया कि वह पूरी कैबिनेट के साथ श्री करतारपुर साहिब जाएंगे और 18 नवंबर को माथा टेकेंगे।