शीघ्र घट सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम 7 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर क्रूड आयल
रेणु रेणु

जल्द सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीज़ल, 7 हफ्ते के निचले स्तर पर आए कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने की उम्मीद है. इससे देश के घरेलू बाजारों में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है. ‘CNBC’ की एक रिपोर्ट बताती है कि वैश्विक बाजार में ब्रेंट और यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) के दामों में बड़ी गिरावट देखी गई है. इन दोनों के बेंचमार्क में अभी अक्टूबर के बाद सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. इस लिहाज से दुनिया के बाकी बाजारों में पेट्रोल और डीजल के दाम घट सकते हैं. भारत में भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है.
‘CNBC’ ने ‘रॉयटर्स’ की एक रिपोर्ट के हवाले से लिखा है, ब्रेंट 57 सेंट या 0.72% गिरकर 78.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड फ्यूचर्स 39 सेंट या 0.51% नीचे गिरकर 75.55 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया है. WTI और ब्रेंट की कीमतें 1 अक्टूबर के बाद से सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं. इन दोनों में शुक्रवार को लगभग 3 फीसदी की गिरावट देखी गई है.