B.Ed के विद्यार्थी अपना कॉलेज बदलने के लिए 2 दिन में करें अप्लाई
सोलन दीपक कुमार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में बीएड कोर्स में आनलाइन प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी यदि आवंटित कालेज से संतुष्ट नहीं हैं तो दो दिन में बदलाव करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि महाविद्यालय आवंटन समिति ने जिनको जो महाविद्यालय दिए हैं, वे वहां पर प्रवेश ले सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि अभ्यर्थी कालेज में बदलाव करने के लिए विश्वविद्यालय में आकर कमेटी के समक्ष पक्ष रख सकते हैं। बीएड की दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 नवंबर तक आनलाइन होगी। करीब 3700 सीटें भरी जा चुकी हैं। अभी पांच हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं।
विद्यार्थियों का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई यह कवायद विद्यार्थियों के हित में है क्योंकि उन्हें कुछ कॉलेज उनकी इच्छा अनुसार नहीं मिले थे तो अब वह अपने पिता और सुविधा अनुसार इस तरह के कॉलेज का चयन कर सकते हैं