Himachal
शिमला जिला परिषद की सदस्य कविता कांटू की संदिग्ध मौत ।
शिमला जिला परिषद की सदस्य कविता कांटू की संदिग्ध मौत, पेड़ पर लटका मिला शव
कविता कांटू
CPIM Councilor Committed suicide in Shimla: शिमला जिला के रामपुर से जिला परिषद सदस्य कविता कॉन्टू ने समहरहिल सांगटी के जंगलों में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. कविता 25 साल की थी. वह जिला शिमला के रामपुर ब्लॉक से जिला परिषद के झाकड़ी वार्ड -2 से से जीती थी।