*दिल्ली में शराब पर भारी छूट सिर्फ 682 रुपये में मिल रही 1700 की ये बोतल!, लोग उठा रहे पेटी की पेटी*
नीरज जोशी दिल्ली;-*दिल्ली में शराब पर भारी छूट सिर्फ 682 रुपये में मिल रही 1700 की ये बोतल!, लोग उठा रहे पेटी की पेटी*

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार दिल्ली में शराब के भारी छूट चल रही है और लोग इस छूट का अधिक से अधिक लाभ उठाने की होड़ में लगे हुए हैं अभी फरवरी माह तक दिल्ली में शराब की अधिकतम मूल्य पर 50% की छूट चल रही थी लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इसे 25 परसेंट कर दिया है मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सिर्फ 682 रुपये में मिल रही 1700 की ये बोतल!, लोग उठा रहे पेटी की पेटी।
दिल्ली में शराब की बिक्री पर मिल रही छूट इन दिनों में दिल्ली ही नहीं, पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा शराब पर भारी छूट मिलने की तो है ही, लोगों के जेहन में ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इतनी छूट देने के बाद भी विक्रेता लाभ में कैसे हैं?
दिल्ली में अभी शराब पर 25 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, लेकिन विगत फरवरी माह तक यह छूट 50 प्रतिशत तक थी। इस भारी छूट पर सवाल उठने लगे तो दिल्ली सरकार ने इस पर रोक लगा दी, लेकिन कुछ समय बाद सरकार ने 25 प्रतिशत तक छूट के साथ शराब बेचने की अनुमति दे दी। इसके बाद से दिल्ली ही नहीं, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य शहरों के लोग भी शराब की इस छूट का फायदा उठाने के लिए आ रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसे छूट देकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि ससस्ती शराब के चक्कर में लोग अपने स्वास्थ्य से खेलना शुरू कर देंगे और अधिक शराब पिएंगे