Breaking news

Boom in share market due to budget expectations

Blood chief Editor

 

बजट से पहले बाजार में जोरदार तेजी: सेंसेक्स 850 और निफ्टी 200 से ज्यादा पॉइंट उछला, निवेशकों ने पहले मिनट में कमाए 2.5 लाख करोड़ मुंबई .

सेंसेक्स कल 814 पॉइंट्स बढ़ा था 58,014 पर बंद हुआ था

आज यह 658 अंक बढ़कर 58,672 पर आज यह 658 अंक बढ़कर 58,672 पr खुला

बजट से पहले शेयर बाजार जोरदार तेजी से साथ खुले हैं। मंगलवार को पहले कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 850 और निफ्टी 200 से ज्यादा अंक उछल गया। सेंसेक्स की शुरुआत ही 631 अंकों की ससक्स का शुरुआत हा 631 अका को बढ़त के साथ हुई। इससे पहले मिनट में ही निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली।

मार्केट कैप 267 लाख करोड़ के पार सोमवार को मार्केट कैप 264.45 लाख करोड़ रुपए था, जो आज 267 लाख करोड़ रुपए के पार है। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 230 पॉइंट्स स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 230 पॉइंट्स से ज्यादा बढ़कर 17,573 पर कारोबार कर रहा है। इसके ज्यादातर शेयर बढ़त में कारोबार कर रहे हैं।

इन शेयर्स में बढ़त बढ़ने वाले प्रमुख शेयर में ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC, इंफोसिस, सनफार्मा और कोटक बैंक हैं। इनके अलावा HDEC बैंक बना फिर्न सनफार्मा और कोटक बैंक हैं। इनके अलावा HDFC बैंक, बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, बजाज फाइनेंस भी बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति, टाइटन, SBI और पावरग्रिड के स्टॉक में मामूली बढ़त है।

केवल दो स्टॉक गिरावट में पीटते, त्यले टोनॉतर में केवल तॉ रेलली गिरने वाले दो स्टॉक में केवल डॉ. रेड्डी और ITC हैं। सेंसेक्स के 168 शेयर अपर सर्किट में और 183 लोअर सर्किट में हैं। इसका मतलब यह कि एक दिन में इन शेयर्स में एक तय सीमा से ज्यादा की न तो गिरावट आ सकती है और न ही बढ़त हो सकती है।

Bksood chief editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button