*TRICITY TIMES MORNING NEWS 03 April 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 03 अप्रैल, 2022 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |*
TRICITY TIMES MORNING NEWS
03 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अप्रैल, 2022 रविवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
प्रधान संवाददाता tct
* पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी, आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें प्रभावी
* कोलकाता हवाई अड्डे पर 3 विदेशी नागरिकों से 113 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त
* सुब्रमण्यम स्वामी बोले- कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के साथ-साथ एक लाख पूर्व सैनिकों को सपरिवार बसाना जरूरी
* राजस्थान के करौली में रैली पर पथराव, आगजनी के बाद कर्फ्यू, इंटरनेट बंद
* अरुणाचल प्रदेश में सेना ने दो लोगों को गलती से मारी गोली, गलत पहचान का बताया मामला
* PM मोदी ने रमजान की बधाई दी, कहा- मानवता की सेवा को बढ़ावा देता है ये महीना
* पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने कहा- भारत से अच्छे रिश्ते जरूरी, ब्रह्मोस मामले में क्षमता पर उठाए सवाल
* जम्मू-कश्मीर के अफसरों पर बड़ी कार्रवाई:फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाने वालों की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त, ED ने 40 करोड़ की अपराध संपत्ति चिन्हित की
* ब्रिटेन में नवाज शरीफ पर हमला, बेटी मरियम ने की इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग
* लाइव भारत-नेपाल के बीच पहली रेल सेवा का उद्घाटन, देउबा बोले- सीमा विवाद सुलझाने के लिए साझा व्यवस्था बने
* इमरान की परीक्षा: अविश्वास प्रस्ताव से पहले छावनी में तब्दील हुआ संसद के आस-पास का इलाका, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू
* रूस ने तोड़ा NASA से नाता, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर साथ काम करने के लिए रखी बड़ी शर्त!
* हिंसक प्रदर्शन…आपातकाल और अब कर्फ्यू, बुरे दौर से गुजर रहा श्रीलंका
* मुंबईः मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बने गौतम अडानी, मस्क और बेजोस के एलीट क्लब में शामिल
* राज्य के साथ बदली AAP की सियासत:पंजाब में शहीद भगत सिंह का इंकलाब; गुजरात में महात्मा गांधी का चरखा चलाया
* AAP आम आदमी पार्टी का मिशन गुजरात:केजरीवाल और भगवंत मान का अहमदाबाद में रोड शो, केजरीवाल बोले – ‘मैं तो गुजरात और गुजरातियों को जीतने आया हूं’
* महाराष्ट्र: रमजान पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- मस्जिद से हटाओ लाउडस्पीकर वरना बजाएंगे हनुमान चालीसा
* ब्रिटेन में पाया गया कोरोना का नया म्यूटेंट ‘XE’, ओमिक्रोन की तुलना में 10 फीसद ज्यादा है संक्रामक है और 72 घण्टे के अन्दर पैदा करता है गंभीर संक्रमण
* श्रीलंका में हालात बेकाबू, विरोध प्रदर्शनों के बीच 36 घंटे का देशव्यापी कर्फ्यू, भारत ने भेजा 40,000 हजार टन डीजल
* श्रीलंका में भारत नहीं भेज रहा अपनी सेना, विदेश मंत्रालय ने आधारहीन रिपोर्ट को किया खारिज, पड़ोसी देश के हालात पर है नजर
* बीजेपी का समर्थन करना मुस्लिम शख्स को पड़ा भारी, पड़ोसियों ने की पिटाई
* Covid19 in China: चीन में कोरोना का कहर, शंघाई में माता-पिता को बच्चों से किया जा रहा अलग
* GT vs DC : फर्ग्यूसन की शानदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली पस्त, गुजरात ने 14 रन से जीता मैच
* MI vs RR: राजस्थान ने लगातार दूसरे मैच में लक्ष्य का बचाव किया, मुंबई इंडियंस को 23 रन से हराया
* Pak vs Aus: बाबर आजम ने जमाया लगातार दूसरा शतक, आस्ट्रेलिया को पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में दी मात
ट्राई सिटी विस्तृत समाचार
* आया कोरोना का सबसे संक्रामक वैरिएंट! WHO ने कहा- ओमिक्रॉन से 43% ज्यादा तेजी से फैलता है, ब्रिटेन में 500 से ज्यादा केस मिले
देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. WHO के मुताबिक ओमिक्रॉन का एक नया XE वैरिएंट आया है, जो BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है. इसका मतलब है कि यह ओमिक्रॉन के ओरिजनल वैरिएंट से 43% ज्यादा तेजी से फैलने वाला है. XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 को मिलकर बना है.
हालांकि, WHO ने कहा कि जब तक इस वैरिएंट के ट्रांसमिशन में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाता, तब तक इसे ओमिक्रॉन के वैरिएंट के तौर पर ही देखा जाएगा. ओमिक्रॉन के XE वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था. तब से अब तक इस वैरिएंट के 600 से ज्यादा मामला मिल चुके हैं. इसके अलावा ये वैरिएंट फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में भी पाया गया है. ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, XE वैरिएंट कितना खतरनाक है या इस पर वैक्सीन काम करेगी या नहीं, इसके लिए अभी पर्याप्त डेटा नहीं मिला है.
*रोड एक्सीडेंट रोकने के लिए पंजाब सरकार की पहल! सिर्फ पुलिस कार्रवाई नहीं वजह की होगी जांच, IIT मद्रास के सुझाव से सुधारेंगे गड़बड़ी, IRAD से जुड़ा पंजाब
पंजाब में सड़क हादसे में सरकार पुलिस कार्रवाई तक सीमित नहीं रहेगी. अब इसकी वजह की जांच भी होगी जिसमें खराब रोड इंजीनियरिंग की रिपोर्ट तैयार की जाएगी. फिर IIT मद्रास से उसे ठीक करने के सुझाव देगी जिसे सरकार सड़क पर लागू करेगी. इसके लिए पंजाब इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस से जुड़ गई है. पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इसकी शुरूआत की है. पहले रोड एक्सीडेंट होने पर पुलिस केस दर्ज कर लेती थी. कारण दूर न होने से एक ही जगह पर एक्सीडेंट होते रहते. वह रोड एक्सीडेंट के लिहाज से ब्लैक स्पॉट बन जाता था.
3 स्टैप में काम करेगा प्रोजेक्ट-
1. यह मोबाइल एप आधारित सिस्टम है. कहीं भी एक्सीडेंट होगा तो पुलिस एप में फोटो और वीडियो से उसका विवरण दर्ज करेगी जिससे उस जगह की यूनीक आइडी बन जाएगी.
2. इसके बाद लोक निर्माण विभाग या लोकल गवर्नमेंट विभाग के इंजीनियर को एरिया के हिसाब से मोबाइल एप पर अलर्ट मिलेगा. वह मौके पर जाएंगे और एप में सड़क की बनावट के अलावा जरूरी चीजें इसमें अपडेट करेंगे.
3. फिर यह विवरण IIT मद्रास की टीम के पास पहुंच जाएगा। वह देखेगी कि वहां सड़क की खराबी यानी रोड इंजीनियरिंग कैसे ठीक की जा सकती है? वह सरकार को सुझाव भेजेगी और उसे एक्सीडेंट के लिए क्या करना चाहिए।
* पंजाब (मोहाली) : शादी-ब्याह में अब हथियारों वाले गाने बजाए तो खैर नहीं!
चंडीगढ़ (प्रताप केसरी): पंजाब में अब किसी भी समारोह में डीजे पर शराब से, हथियारों से या खून-खराबे को बढ़ावा देने वाले और आशिकी या अश्लीलता फैलाने वाले गाने नहीं बजाएं जाएंगे। अगर कोई इसकी उल्लंघन करेगा तो डीजे संचालक और समारोह आयोजक पर पर्चा दर्ज करके तुरंत कार्यवाही की जाएगी। पंजाब के एडीजीपी आफिस की ओर से दिए गए यह आदेश आज से लागू हो गए हैं।
*फतेहाबाद (हरियाणा)।
मंत्री बबली के सुरक्षा कर्मी समेत 3 पर केस दर्ज
फतेहाबाद में दुष्कर्म मामले में सबूतों से छेड़छाड़ पर कोर्ट ने दिया था कार्रवाई का आदेश
हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी और दो महिला सहकर्मियों पर दुष्कर्म केस से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलवंत सिंह के आदेश पर हुई है। केस आईपीसी की धारा 193, 195, 196, 467, 471 के तहत दर्ज हुआ है। मामले में एक सप्ताह पहले कोर्ट नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल कैद की सजा सुना चुकी है।
*. डीआरआई वाराणसी के अधिकारियों ने 4 किलो विदेशी सोने के साथ किया दो तस्करों को गिरफ्तार
वाराणसी । सूत्रों से मिली खबर के अनुसार राजस्थान के रहने वाले एक बड़े स्मगलर को डीआरआई गुवाहाटी ने उसके दो सहयोगियों के साथ 30 मार्च 2022 को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर डीआरआई वाराणसी ने सरगना के पिता व उसके एक अन्य सहयोगी को भी वाराणसी में 4 किलो विदेशी सोने के साथ 31 मार्च 2022 को पकड़ लिया है। वाराणसी में जप्त किए गए विदेशी सोने की कीमत दो करोड़ के पार बताई जा रही है।
पकड़े गए तस्कर बड़े गिरोह के बताए जा रहे हैं और डीआरआई की लगातार छापेमारी में अब तक कुल 5 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिसमें 3 गुवाहाटी में पकड़े गए हैं और दो वाराणसी में। गुवाहाटी में पकड़े गए तस्करों के पास से भी भारी मात्रा में विदेशी सोने के बिस्किट बरामद हुए हैं। सोने की तस्करी का मेन सरगना गुवाहाटी में पकड़ा गया है जिस से लगातार पूछताछ जारी है। इस गिरोह के सरगना के काम में सहयोग करने वाले उसके पिता को भी मुगलसराय रेलवे स्टेशन से 3 किलो विदेशी सोने के साथ डीआरआई वाराणसी ने गिरफ्तार कर लिया है, जो दुरंतो एक्सप्रेस से कोलकाता से राजस्थान विदेशी सोना लेकर जा रहा था और दुरंतो एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के कोच में ट्रेवल कर रहा था। अन्य पकड़े गए तस्करों से भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है और उनके बताए गए लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है और ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। यह तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं कोलकाता और गुवाहाटी में बेस बनाकर म्यानमार से भारत में विदेशी सोने की तस्करी कर रहे हैं और तस्करी सोने को कोलकाता बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान और दिल्ली के बाजारों में सप्लाई कर रहे हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह तस्कर राजस्थान से लोगों को नौकरी के चक्कर में गुमराह कर गुवाहाटी और कोलकाता ले जाते हैं फिर पकड़े गए हैं और पिता पुत्र जो इस केस के मास्टरमाइंड है उनकी भी गिरफ्तारी हो गई है। आगे की जांच जारी है सूत्रों का कहना है इसमें भारी मात्रा में हवाला के रुपयों का लेनदेन हुआ है और जल्दी ही कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
