Bilaspur/Hamirpur/UnaBreaking newsChandigarhHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour

रात्रि कर्फ्यू खत्म, ठेकेदारों की मांगे भी मानी मंत्रिमंडल ने,

बी के सूद चीफ एडिटर

Bksood chief editor tct

हिमाचल प्रदेश में रात 10 से सुबह 6 बजे तक लगने वाला कोविड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को अचानक बुलाई गई कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया गया । कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है । इस फैसले से व्यापारियों में थोड़ी राहत महसूस की जा रही है उम्मीद है कि इस फैसले से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी

नाइट कर्फ्यू पर रोक हटने से निजी वाहनों की आवाजाही पर अब किसी तरह की बंदिश नहीं रहेगी । कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने बीते 5 जनवरी को नाइट कर्फ्यू लगाया था । अब लगभग एक माह बाद सरकार ने नाइट कर्फ्यू को हटाने का निर्णय लिया है।

राज्य में सरकारी निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों की हड़ताल पर कैबिनेट में मंथन हुआ और उन्हें राहत देने के लिए निर्णय लिया गया कि डब्ल्यू और एक्स फार्म को लेकर सरकारी ठेकेदारों को आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए अध्यादेश लाया जाएगा । राज्य के विभिन्न भागों के ठेकेदार निर्णय से खुश हैं क्योंकि वह डब्लू और एक्स फॉर्म के चलते बहुत परेशान हो रहे थे

जानकारी के मुताबिक केबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद अध्यादेश 23 फरवरी से शुरू होने वाले बजट सत्र में लाया जा सकता है । इस विषय पर राज्य के ठेकेदार के हड़ताल पर जाने से प्रदेश की राजधानी शिमला व धर्मशाला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों सहित सरकार के तमाम विभागों के विकास कार्य ठप पड़ गए हैं । अपनी मांगों को लेकर सरकारी ठेकेदार पिछले एक सप्ताह से मोर्चा खोले हुए हैं तथा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे जिससे सरकार ने इन लोगों को राहत देने का निर्णय लेने का फैसला किया है।

प्रदेश व्यापार मंडल की मांगों पर भी मंथन हुआ तथा कुछ मांगू पर निर्णय ले ले गया और बाकी मांगों पर कमेटी बना दी गई है जो शीघ्र ही इस विषय पर अपने सुझाव देवी

Renu sharma sub editor

Renu Renu tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button