*Tricity times morning news bulletin 20 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 20 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 20 सितम्बर, 2022 मंगलवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है | आश्विन कृष्ण पक्ष दशमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का गुजरात दौरा- चुनावी तैयारियों और संगठन के कामकाज की करेंगे समीक्षा
2) सोनिया गांधी ने शशि थरूर से कहा, जो लड़ना चाहता है लड़े कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव; पार्टी कोई कैंडिडेट नहीं देगी
3) कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर, सोनिया गांधी की तरफ से हरी झंडी; ,अशोक गहलोत से हो सकता है मुकाबला- रिपोर्ट
4) इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है* कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चुनाव में दावेदारी पेश कर सकते हैं। वे जल्द ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
5) रेस में खुद का भी नाम पर राहुल गांधी को ‘कप्तानी’ के लिए मनाने में जुटे अशोक गहलोत, मगर सुत्रों की माने तो राहुल गांधी ने स्पष्ट मना कर दिया है
6) कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा में शामिल, पंजाब लोक कांग्रेस का भी हुआ विलय
7) 75 साल में नेताओं को रिटायर करने वाली BJP को मिले 80 वर्ष के ‘कैप्टन’, लेकिन बड़ा प्रश्न है कि जो भाजपा 75 वर्ष से ऊपर के नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देती, उसके लिए 80 साल के कैप्टन अमरिंदर सिंह कितने कारगर साबित होंगे?
8) देश में गेहूं का पर्याप्त भंडार, जरूरत पड़ने पर जमाखोरों के खिलाफ होगी कार्रवाई
9) हरिद्वार में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा- गायों में लंपी रोग के लिए पाकिस्तान है जिम्मेदार
10) हमारे शेर से डर के चीते ला रहे हैं’ प्रोजेक्ट चीता पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को दिखाई चिट्ठी
11) शरद पवार ने राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर दिया बयान,महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पत्रकारों से बात करते हुए पवार ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जैसी बड़ी पदयात्राओं का राजनीतिक प्रभाव पड़ता है और लोग ऐसे कार्यक्रमों का ईमानदारी से स्वागत करते हैं
12) पंजाब के CM को जर्मनी में फ्लाइट से उतारा:* पैसेंजर्स ने कहा- नशे में बुरी तरह से धुत थे भगवंत मान, उनकी वजह से 4 घंटे लेट हुए
13) ऑपरेशन लोटस का जवाब: 22 सितंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, मान सरकार हासिल करेगी बहुमत
14) महाराष्ट्र में वेदांता-फॉक्सकॉन डील को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के बीच जुबानी जंग के बाद अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी इसे लेकर सवाल खड़े किए हैं
15) राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का हमला, कहा- ‘BJP का बस चले तो कभी भी,‘मैं बार-बार कह रहा हूं कि भाजपा ने देश में खरीद-फरोख्त का नया मॉडल पेश किया है. राज्य सरकारें गिरा रहे हैं. पहले अरुणाचल प्रदेश, कनार्टक, फिर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र अब इनकी दृष्टि कई जगह पर है. झारखंड में भी प्रयास कर रहे हैं.
16) लंपी वायरस के विरोध में गाय लेकर सदन पहुंचे थे BJP विधायक, तभी भाग गई गौमाता,विधायक मीडिया से बात कर ही रहे थे कि वहां हो रहे शोर-शराबे से गाय बिदक गई और वहां से भाग खड़ी हुई. गाय लाने वाले दो लोग उसे पकड़ने के लिए पीछे भागते नजर आए
17) राजस्थान में नागौर कोर्ट के बाहर गैंगस्टर का दिनदहाड़े मर्डर: पेशी पर आया था संदीप विश्नोई, 9 गोलियां मारीं; 2 साथी भी हैं गंभीर घायल