Mandi /Chamba /Kangra

*जोगिंदर नगर के राजनीतिक समीकरण :-सौजन्य: वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक*

1 Tct
Bksood chief editor tct

🙏”राणा जी ने सच में रिवाज बदल डाली”🙏
आज जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में नए नए राजनेता राणा जी की कार्यकुशलता की नकल करते हुए नजर आ रहे हैं।
मैं जोगिंदरनगर की जनता से अपील करना चाहता हूं कि आप सब सक्षम हैं इस बात का विश्लेषण करने में कि हमारे लिए कौन सा नेता सही है।
जरा अपने दिमाग पर हल्का सा जोर देकर याद कीजिए कि क्या राणा जी द्वारा चुनाव लडने का निर्णय ही अपने आप में एक “महत्वपूर्ण परिवर्तन” नहीं था?
#याद कीजिए उन्होंने एक रिवाज शुरू की जो आज तक के किसी भी नेता की ओर से पहली शुरुआत थी… जी हां वो शुरुआत थी “महिला सम्मान सम्मेलन” करवाना, जिसकी शुरुआत उन्होंने चुनावों से पहले नहीं अपितु चुनाव जीतने के बाद की , यानि महिलाओं के वोट हासिल करना उनका मकसद नहीं था बल्कि उनका समाज में सम्मान व उनके निस्वार्थ योगदान से सबको रूबरू करवाना था
। परिणामस्वरूप आज हर कोई महिला सम्मान सम्मेलन की आड़ में अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने में लगे हैं।
कुछ लोग रात को शराब और चिकन की पार्टी करवा रहे हैं और दिन को अपने ही किसी कार्यक्रम में बोलते फिर रहे कि हम युवाओं को नशे से दूर रखना चाहते। पर ये जनता है जनाब ये सब समझती है।
आज जोगिंदरनगर की अधिकतर जनता राणा जी की योग्यता को बेहतरीन तरीके से समझ चुकी है और मैं तो कई बार दूसरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की जुबानी भी ये सुनता रहता हूं कि जितने काम राणा जी ने आजाद विधायक होते हुऐ भी जोगिंदरनगर विधानसभा के लिए किए हैं वो उनकी कार्यक्षमता और बेहतरीन प्रबंधन का परिणाम है। इसलिए मेरा भी यही मानना है कि जोगिंदरनगर की जनता को एक बार पुनः राणा जी का भरपूर सहयोग करना चाहिए ताकि पूरे जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र का संतुलित विकास हो सके क्योंकि किसी से छुपा नहीं है जो विकास कार्य राणा जी ने आजाद विधायक होते हुऐ कर दिखाए, वो प्रतिष्ठित मंत्री रहे महानुभाव भी नहीं कर पाए।
महिलाओं का सम्मान करने की रिवाज हो, या उनके पास आने वाले किसी भी आदमी की बात हो, उन्होंने हर इंसान को सम्मान और सत्कार दिया है। उन्होंने भेदभाव की राजनीति को समाप्त किया और जो भी उनके पास अपनी समस्या लेकर आया, उन्होंने हर संभव उनकी मदद की।
अंत में रही बात “शक्ति प्रदर्शन” की तो बिना कुछ बांटे शक्ति प्रदर्शन करें तब पता चलेगा कि कितनी जनता आपको पसंद कर रही।
जरूर मंथन करिएगा।
सौजन्य: वरिष्ठ राजनीतिक विश्लेषक fb page

https://www.facebook.com/groups/1032997853500461/permalink/2674120389388191/

Related Articles

One Comment

  1. Right here is the perfect webpage for anybody who wants to understand this topic. You understand so much its almost tough to argue with you (not that I really will need toÖHaHa). You definitely put a brand new spin on a topic that has been discussed for many years. Excellent stuff, just excellent!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button