Uncategorized

Murder in Patna : *Tricity times morning news bulletin 09 September 2024*

Bjp leader murdered in patna. The incident is said to have happened around 4 am. Shyam Sundar Manoj had just reached near Kamaliya Gate when the criminals shot him. Police is investigating.

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 09 September 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 सितम्बर, 2024 सोमवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, भाद्रपद |आज है षष्टी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) किसी भी हाल में नहीं पलटेगा प्रदेश सरकार का कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर भूमि अधिग्रहण फैसला (tricity सूत्र)

2) सरकार का फरमान, हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक नगर के लिए भवन निर्माण के होंगे अलग नियम !

3) हिमाचल प्रदेश में अब नियंत्रित मात्रा में भांग उत्पादन को वैध करने पर चल रहा है सरकार द्वारा मंथन

4) हम करते हैं सभी धर्मों का सम्मान : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु
‘सभी धर्मों का बराबर सम्मान करते हैं और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे ! संजौली की अवैध मस्जिद विवाद पर पहली बार खुलकर बोले मुख्यमंत्री

5) बड़सर (हमीरपुर) आंगन में खड़ी बाइक का स्टैंड एकाएक खुल जाने से साढ़े तीन साल के नन्हे मासूम पर पलट गई भारी भरकम बाइक ! नन्हें अथर्व पुत्र अमित कुमार की दब जाने से अचेत ही जाने के चलते अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते हुई मृत्यु.!

6) शिमला… सेवा निवृत्ति के बाद दोबारा पुनः नियुक्ति प्राप्त तहसीलदार हीरा लाल छेजटा ने स्वेच्छा से अपने वेतन का त्याग कर देने की मिसाल कायम की.! लेंगे केवल एक रुपया तनख्वाह ! उल्लेखनीय है कि उन्हें मौजूदा प्रदेश सरकार द्वारा 6 माह का सेवा विस्तार दिया गया था !

7) शिमला जिला के रामपुर में 200 पार पहुंचा डेंगू मरीजों का आंकड़ा

8) एशिया की सबसे लंबी पानी की सुरंग की खुदाई का काम हुआ पूरा ! पार्वती प्रोजेक्ट के इंजीनियरों में खुशी की लहर

9) वृंदावन से हमीरपुर आ रही हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस की चाबियां छीनकर ले जाना पड़ गया बाउंसर पंजाबी युवक को महंगा.! दण्डवत पांव पड़कर मांगी माफी और 30,000 रुपये नकद देकर छुड़वाई अपनी जान ! उल्लेखनीय है कि वृंदावन से आ रही हमीरपुर डिपो की बस की चाबी छीनकर एक कार सवार मौके से फरार होकर पंजाब के भटिंडा जा पहुंचा। इस दौरान निगम की बस मजबूरन मुरथल के टोल प्लाजा पर ही खड़ी रही। बस में सवार लाचार यात्रियों को बमुश्किल आग्रहपूर्वक निगम की अन्य बसों में रवाना किया गया। जब मामला पुलिस में पहुंचा और पुलिस हरकत में आई , तो उद्दण्ड कार चालक ने माफियां मांगते हुए रुपये 30 हजार देकर अपनी जान छुड़ाई । सूत्रों के मुताबिक निगम के हमीरपुर डिपो की वृंदावन से हमीरपुर लौट रही बस नंबर (एचपी-67-8084)शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे जैसे ही मुरथल टोल प्लाजा पर रुकी, तो एक कार चालक ने अपनी ताकत दिखा कर इस बस की चाबी बलपूर्वक निकाल ली कि उसने हॉर्न बजाने पर उसे पास क्यों नहीं दिया। बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को दी। उसके उपरांत निगम ने दिल्ली में बैठे ट्रैफिक मैनेजर व अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी और पुलिस के जरिए संबंधित कार को ट्रेस करना शुरू किया गया । पुलिस ने जब कार चालक के नंबर पर फोन किया, तो पहले उसने फोन उठाया ही नहीं बाद में संपर्क होने पर पता चला कि वह तो बठिंडा जा पहुंचा था। जब पुलिस द्वारा उसका ज्ञानवर्धन किया गया कि बस की एक दिन की panelty use तीस हजार प्रतिदिन के हिसाब से पड़ रही है तो वह काग़ज़ी बाउंसर बाहुबली भागा भागा मूरथल थाना पहुंचा और आलाधिकारियों के पांव पड़कर मामला वापस लेने की गुहार लगाने लगा ! जिस पर बाद में 30000 रुपये एक दिन का जुर्माना लगा कर निगम ने मामला वापस लिया और यह प्रकरण समाप्त हुआ !

Tricity times news

1) ‘हमें नजरअंदाज किया जा रहा था, संवाद के रास्ते बंद थे…’, राहुल गांधी ने बताई भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने की असली वजह

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में उनके लिए सभी संचार (लोगों से संवाद) के रास्ते बंद हो चुके थे. संसद में दिए गए भाषण को टीवी पर नहीं दिखाया जाता था, मीडिया उनकी बातों को पूरी तरह नजरंदाज करता था !

2) ‘अपराधी और जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति’, सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलीं मायावती

3) ‘पप्पू नहीं हैं राहुल गांधी, वह स्ट्रैटेजिस्ट और बहुत पढ़े-लिखे हैं…’, बोले सैम पित्रोदा

4) गंगा में डूबे UP के डिप्टी डायरेक्टर का शव बरामद, 9 दिनों से तलाश रही थी NDRF टीम

5) विनेश फोगाट के काँग्रेस में शामिल होने के विरुद्ध हरियाणा की विभिन्न खापों में उठने लगी आवाज

6) पटना: BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, सोने की चेन छीनना चाहते थे हमलावर

7) ‘कम बोलें, घर में रहें… महिलाओं को लेकर RSS का यही है आइडिया’, US में आजादी पर बोले राहुल गांधी

8) नशे की लत में जब हुए चूर, परिवार का टूटा दिल, इमोशनल बॉबी देओल बोले- बच्चों के लिए छोड़ दिया नशा

9) रांची : RIMS की लिफ्ट में जूनियर डॉक्टर के साथ छेड़छाड़, आरोपी अरेस्ट

10) सूरत में अन्य धर्म के लोगों द्वारा गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी, रातभर चला पुलिस एक्शन, 6 साजिशकर्ता समेत 33 गिरफ्तार

12) J-K: कड़ी सुरक्षा के बीच LoC पर भारत का आखिरी मतदान केंद्र चुनाव के लिए तैयार, बेहतरी की उम्मीद में ग्रामीण

13) शर्मनाक… कानून की करतूत
रायबरेली ( उत्तर प्रदेश) यूपी: रुपये से भरा बैग लौटाने वाले को लूट के आरोप में भेजा जेल, 12 दिन जेल में रहा.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button