*Tricity times morning news bulletin 08 April 2022 ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार*

Tricity times morning news bulletin 08 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 08 अप्रैल, 2022 शुक्रवार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944,
संकलन :नवल किशोर शर्मा
1) जयराम ठाकुर द्वारा मनीष शीशोदिया को दिया गया प्रत्युत्तर
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ दिए गए बयान कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को हटाकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बना सकती है, को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हास्यास्पद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया की तरफ से कही गई बातों का कोई औचित्य ही नहीं है। जितने लोग मंडी में अरविंद केजरीवाल की रैली में थे उतने संख्या में लोग प्रायः मंडी शहर की सडकों पर घूमते हुए दिख जाते हैं!
उससे 4 गुना लोग सिराज विधानसभा क्षेत्र तथा 6 गुना ज्यादा लोग बीते बुधवार को सुंदरनगर में हुए उनके कार्यक्रम में मौजूद थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यह बात पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही।
2) जिला मंडी सूत्र :
करसोग के बाजार में एकाध बड़ी दुकान चढ़ी आग की भेंट, मची तबाही
उपमंडल करसोग के तहत केलोधार बाजार में एक बड़ी दुकान आग की भेंट चढ़ गई है । यहां वीरवार को सुबह 11 बजे के करीब अचानक दुकान में आग लग गई, जिसमें दुकान मालिक हेमराज झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। ये दुकान कृषि और बागवानी में प्रयोग होने वाली रासायनिक उर्वरकों और छिड़काव दवाइयों की थी। आग लगने से दुकान के अंदर भारी मात्रा में रखी गई फंगीसाइड व पेस्टीसाइड सहित खाद जलकर स्वाहा हो गई और वातावरण में भयंकर बदबू फैल गई । दुकान हेम राज पुत्र विद्यादत्त निवासी गांव गरयाला ग्राम पंचायत मैंडी की है। इस दुकान में अनुमानित नुकसान का आकलन बीस लाख के करीब बताया जा रहा है, प्रशासन की ओर से फौरी राहत 10 हजार रुपये भेज दी गई है!
3) कुल्लू (सूत्र) : महिला की हत्या कर पत्थरों के बीच दबा दिया गया शव, पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के विरुद्ध मामला दर्ज कर शुरू की गई जांच
मनाली:जिले में जिल दहलाने वाले हादसे मानों खत्म होने में ही नहीं आ रहे हैं । आज फिर एक और घटना सामने आई है। पत्थरों के बीच महिला का शव गली सड़ी अवस्था में बरामद हुआ है। कुल्लू पुलिस ने भादंसं की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इस केस की छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल में भेज दिया गया है। चिचोग गांव में पत्थरों के बीच दबाकर रखा एक महिला का शव बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद महिला के शव को पत्थरों के बीच दबा दिया गया है शव पूरी तरह से सड़ चुका है। अमित पुत्र शंकर दास गांव चिचोग डाकखाना मनाली जिला कुल्लू में पुलिस को दिए ब्यान के तहत कहा है कि चचोगा में उसके मकान के साथ ही पगडंडी के साथ जमीन से पत्थर निकाले थे। वह बीच-बीच में मकान को देखने जाता है। जब वह मकान के साथ पगडंडी के रास्ते के पास पहुंचा तो वहां पर पत्थरों से दुर्गंध आ रही थी। उसने बताया कि वह जब पत्थरों के पास गया तो नीचे गड्ढे में कपड़े में कोई चीज लिपटी हुई दिखाई दी जब उसने ठीक से देखा तो वहां एक महिला का शव गली सड़ी हालत में पड़ा हुआ था।
मुख्य समाचार
* संसद के दोनों सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित, सत्र के दौरान लगभग 129 प्रतिशत कामकाज हुआ
* विदेश मंत्री भारत – अमरीका विदेश और रक्षा मंत्री स्तर की बातचीत के लिये 11 अप्रैल को वॉशिंगटन जाएंगे
* विदेश मंत्रालय ने कहा- भारत, रूस के साथ आर्थिक संबंधों को स्थिर बनाए रखने पर ध्यान दे रहा है
* 10 राज्यों को ऊर्जा क्षेत्र में आर्थिक सुधार लागू करने के लिए 28 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त ऋण
* आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नए मंत्रियों को शामिल करने के लिए मंत्रिमंडल को भंग किया
राष्ट्रीय
* को-विन पोर्टल में टीकाकरण की वास्तविक तिथि से मुद्रित तिथि अलग होने की स्थिति में एक नई सुविधा दी गई है
* आयुष्मान भारत योजना गांवों में भी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने में काफी मददगार साबित हो रही है
* भारत ने यमन संघर्ष में दो महीने के संघर्ष विराम का स्वागत किया
* अक्षय ऊर्जा की भंडारण क्षमता के निर्माण से जलवायु परिवर्तन से शीघ्रता से निपटा जा सकेगा
* सरकार ने बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों में विभिन्न मुद्दों पर पूर्ण चर्चा की अनुमति दी- प्रह्लाद जोशी
अंतरराष्ट्रीय
* पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले अब तक के सबसे निचले स्तर पर
* पाकिस्तान में, राष्ट्रपति सचिवालय ने चुनाव आयोग से नब्बे दिनों के भीतर आम चुनाव कराने की तारीख का प्रस्ताव देने को कहा है
खेल जगत समाचार
* खेलों में डोपिंग के उन्मूलन के लिए यूनेस्को कोष में भारत की ओर से 72 हजार 124 डॉलर का योगदान
* पी वी सिंधु और किदांबी श्रीकांत कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए
विभिन्न राज्य समाचार
* बिहार विधान परिषद चुनाव की सभी 24 सीटों के परिणाम मिल गए
* जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने व्यवस्था में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया
* वायु प्रदूषण और प्रसंस्कृत और जंक फूड के अत्यधिक प्रयोग से कैंसर, मोटापा और जीवनशैली से सम्बंधित बीमारियां हो रही हैं
* मुम्बई उच्च न्यायालय ने एमएसआरटीसी के हड़ताली कर्मचारियों को 22 अप्रैल तक काम पर आने के निर्देश दिए
* वाशिम में बस और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मौसम
* देश के चार महानगरों के मौसम का हाल: दिल्ली में दिन में लू चलने के आसार हैं। चेन्नई में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। मुम्बई और कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। इन महानगरों में न्यूनतम तापमान 20 और अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
