*दिल्ली तथा अन्य शहरों में कोरोना फिर से दे रहा दस्तक*
*दिल्ली तथा अन्य शहरों में कोरोना फिर से दे रहा दस्तक* लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता
मीडिया खबरों के अनुसार ओमिक्रॉन की लहर से बाहर आने के बाद पहली बार दिल्ली संक्रमण की एक नई लहर की ओर बढ़ रही है। बीते सात दिन में पहली बार सबसे अधिक लोग एक दिन में कोरोना संक्रमित मिले हैं। साथ ही दैनिक संक्रमण दर 1.60 फीसदी पार हुई। बीते एक अप्रैल की तुलना करें तो दैनिक संक्रमण दर में तीन गुना से अधिक का इजाफा दर्ज किया गया है। एक अप्रैल को यह दर 0.50 फीसदी पाई गई। जो कि अभी तक चिंता का विषय नहीं लग रहा परंतु क्रोना संतुलित व्यवहार करने की आवश्यकता जरूर है
गुरुग्राम में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। स्थिति यह है कि पिछले 10 दिनों में रोजाना होने वाली कोरोना जांच में तो 40 फीसदी तक की गिरावट आ गई, लेकिन कोरोना संक्रमण दर दोगुनी हो गई। हालांकि करुणा की नियमो में काफी ढील दी गई है फिर भी लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है
मुंबई में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब वेरिएंट XE और KAPPA वेरिएंट का पहला मामला मिला है. हालांकि, नए वेरिएंट से संक्रमित एक मरीज की रिपोर्ट आने के कुछ घंटे बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा साक्ष्य नए वेरिएंट की ओर इशारा नही करता। फिर भी लोगों को सर्तक रहने के लिए कहा गया है।