देशHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaMohaliPanchkulaPunjabविदेश

*Tricity times afternoon news bulletin 12 April 2022*

Tricity times afternoon news bulletin 12 April 2022
ट्राई सिटी टाइम्स दोपहर समाचार
12 अप्रैल 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा

* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच वर्चुअल बैठक में आपसी संबंधों और पारस्परिक हित के वैश्विक मुद्दों की समीक्षा हुई

* भारत और अमरीका के बीच चौथी टू प्लस टू मंत्री स्तरीय वार्ता वाशिंगटन में हुई, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

* भारत ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल हेलिना का सफल हवाई परीक्षण किया

* स्‍वदेश में निर्मित विमान एचएएल डोर्नियर डीओ-228 आज असम में डिब्रूगढ़ से, अरुणाचल प्रदेश में पासीघाट के लिए पहली उड़ान भरेगा

* अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू, सरकार ने 43 दिन की यात्रा के प्रचार के लिए मीडिया अभियान शुरू किया

राष्ट्रीय

* आज मुंबई में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों तथा पश्चिमी क्षेत्र के संबंधित पक्षों के आंचलिक सम्‍मेलन का आयोजन होगा

* कृतज्ञ राष्ट्र ने महान समाज सुधारक महात्‍मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

* भारतीय लोकतंत्र जन केन्द्रित है : ओम बिरला, लोकसभा अध्‍यक्ष

* जेएनयू प्रशासन की विद्यार्थियों को चेतावनी ; परिसर में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी

* ‘अमृत समागम’ का आज नई दिल्ली में आयोजन किया जाएगा

अंतरराष्ट्रीय

* शहबाज शरीफ पाकिस्‍तान के 23 वें नये प्रधानमंत्री चुने गए, मोदी ने दी बधाई।

* मौजूदा आर्थिक संकट हल करने के लिए नए प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में अंतरिम सरकार बनायी जानी चाहिए : मैत्रीपाल सिरीसेना, श्रीलंका के पूर्व राष्‍ट्रपति

* रूस से तेल खरीद मामले में भारत की दो टूक: कहा अमेरिका भारत की बजाय यूरोप पर सवाल उठाए

खेल जगत समाचार

* IPL 2022: Sun Risers Hyderabad beat Gujarat Titans by eight wickets

* महिला जूनियर हॉकी विश्वकप के सेमीफाइनल में जर्मनी ने इंग्लैंड को 8-0 से हराया

* आईपीएल क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 रन से हराया

राज्य समाचार

* उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की 36 सीटों की मतगणना आज

* केरल में कुछ स्‍थानों पर बारिश की संभावना के कारण येलो अलर्ट जारी

* राजस्थान भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने कल राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की

* हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्‍ट की अध्यक्ष ममता ठाकुर और उपाध्यक्ष सोनिया बिंदल भाजपा में शामिल हुई

* राजस्थान में भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित रहा

* आठवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के क्षेत्रीय सम्मेलन का कल उद्घाटन हुआ

*आज के मौसम का हाल

दिल्ली में लगातार लू चलने के आसार है। मुम्बई और चेन्‍नई में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। कोलकाता में आसमान साफ रहेगा। न्‍यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

जगत प्रकाश नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनकी कैबिनेट के मंत्रियों को अभयदान देकर हिमाचल में भाजपा की सियासत का रुख साफ कर दिया है। इससे मुख्यमंत्री के विरोधियों के मुंह भी बंद कर दिए हैं। अभी हाल ही मे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा था कि हिमाचल में सीएम का चेहरा नहीं बदला जाएगा इसी से माहौल एकदम चेंज हो गया है और जो लोग भाजपा के भीतर ही जय राम को भीतर घात से नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे वह आज फिर से उनके आगे पीछे दिख सकते हैं।

Jagat prakash Nadhaa

इधर जयराम को सी.एम. का चेहरा बताने पर आप का तंज पार्टी चेहरा न बदले लेकिन जनता बदल देगी ।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा सी.एम. जयराम ठाकुर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा बनाए रखने पर आप ने तंज कसा है की भाजपा बेशक चेहरा ना बदले परंतु जनता पार्टी बदल देगी मतलब कि भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी

पंजाब में 300 यूनिट बिजली आज बड़ा ऐलान होने की संभावना केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान
उत्तर प्रदेश में 60 दिनों में हटेंगे जब्त किए हुए वाहन मुख्य सचिव गृह ने दिए निर्देशl

झारखंड रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन
पूरा: रेस्क्यू के दौरान गिरी महिला की मौत, हादसे के 45 घंटे बाद 46 को बचाया गया, 4 की गई
जान.

• राजनाथ सिंह का पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को दो टूक जवाब- आतंकवाद को खत्म करने पर लगाएं ध्यान …

रूस यूक्रेन के बीच वार्ता से ही निकलेगा शांति का रास्ता, मोदी ने बाइडन के साथ बैठक में जताई उम्मीद.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button