Breaking newsताजा खबरेंदेशविदेश

*TRICITY TIMES MORNING NEWSट्राईसिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार 03 मार्च 2022*

Bksood chief editor tct

TRICITY TIMES MORNING NEWS
03 March 2022
संवाददाता : नवल किशोर शर्मा
ट्राईसिटी टाइम्स प्रातः काल समाचार
03 मार्च 2022

विक्रम संवत (Purnimanta) : फाल्गुन 14, 2078, विक्रम संवत (Amanta) : माघ 29, 2078, शक संवत

1) अनंतनाग : कुलगाम में की आतंकवादियों ने पंच की गोली मारकर हत्या
2) भाजपा के संगठनात्मक जिला नूरपुर के महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कल धर्मशाला में एक प्रैस वार्ता के दौरान कहा कि वन मंत्री राकेश पठानिया ने साढ़े चार साल में केवल अपना और अपने परिवार का ही विकास कराया है ! बाकी उनके वश का कुछ नहीं है! उन्होंने कहा कि नूर पुर को परिवारवाद की चपेट में नहीं आने देंगे ! वहीं दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि रणवीर सिंह अब भाजपा के महामंत्री नहीं हैं !
2) वरिष्ठ राजनेता और पूर्व सांसद राजन सुशांत ने पिछले कल ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया !
3) कुल्लू पुलिस ने पिछले कल पतलीकुल में नकली पुलिस कर्मचारी बन कर प्रवासी मजदूरों को डरा धमका के पैसे वसूल रहे तीन नकली पुलिस अधिकारी धर दबोचे हैं ! इनको पुलिस ने बाकायदा जाल बिछा कर पकड़ा है क्योंकि ये लोग पहले भी ऐसी हफ्ता वसूली किया करते थे और इसकी सूचना एक प्रवासी ने पुलिस थाना नग्गर मे पुलिस स्टाफ को दी थी ! उसने पहले अधीक्षक कुल्लू को बताया था जिसके बाद उन्होंने जांच के आदेश पारित किए थे किंतु कोई भी पुलिस अधिकारी इसमे शामिल नहीं पाया गया… इसके बाद उन्होंने नकली पुलिस वाले कोण से जांच करने का फैसला किया और मोहित, रजत और धीरज को गिरफतार कर लिया!
4) अब तक 105 से अधिक हिमाचल प्रदेश के बच्चे यूक्रेन से लाए हैं वापस : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर
5) दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज एक अहम आदेश देते हुए कहा है कि ससुर की संपत्ति पर बहु का कोई अधिकार नहीं बनता है और ससुर अथवा सास उसे जब चाहे बेदखल कर बाहर कर सकता है न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने कहा कि ससुर अथवा सास द्वारा उसे बेदखल करने पर कोई प्रतिबन्ध नहीं है!
6) हिमाचल प्रदेश सरकार ने देवी देवताओं के नजराने
मे कि 33% की बढौतरी

7) यूक्रेन में महिलाओं और बच्चों को पड़ौसी देशों में शरण लेने भेज दिया गया और केवल पुरुष युद्ध लड़ने के लिए रुक गए हैं.!

8) रूस अब एक अजीब सी मुश्किल का सामना कर रहा है जो उसके अपने नागरिक पैदा कर रहे हैं , मॉस्को और सेंट पिट्सबर्ग मे महिलाओं और बच्चों ने यूक्रेन के सर्मथन मे जगह जगह मार्च निकालना शुरू कर दिया है और रूसी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है!
9) वर्ल्ड ताइक्वांडो एसोसिएशन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से ब्लैक बेल्ट उपाधि वापस ले ली है ! उल्लेखनीय है कि रूसी राष्ट्रपति जूडो और ताइक्वांडो के बेहद माहिर लड़ाके हैं!

10) बुखारेस्ट : भारतीय ही नहीं बल्कि तुर्की और पाकिस्तान के बच्चों को भी बाहर निकलने में भारतीय राष्ट्रध्वज बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है!
11)कुछ कारणों के चलते हमले की धीमी आवृत्ति से हमारी ताकत का अंदाजा ना लगाएं विश्व के देश : रूस
अब विस्तृत समाचार

1) Russia-Ukraine War: पाकिस्तान और तुर्की के लोग यूक्रेन से निकलने के लिए ले रहे भारत का सहारा

यूक्रेन में रूसी आक्रमण के बीच हजारों की संख्या में भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन के आसपास के देशों से रेस्क्यू किया जा रहा है. युद्ध के कारण यूक्रेन से हवाई उड़ाने बंद हैं जिस कारण भारतीय यूक्रेन से निकलकर उसके आसपास के देशों में आ रहे हैं जिसके बाद उन्हें भारत लाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकलने के लिए भारतीय तिरंगे का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि भारतीयों के साथ-साथ यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी और तुर्की के लोग भी भारतीय झंडे का इस्तेमाल यूक्रेन से सुरक्षित निकलने में कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय झंडा पाकिस्तान और तुर्की के लोगों को भी यूक्रेन से बाहर निकलने में मदद कर रहा है. यूक्रेन से रोमानिया के बुखारेस्ट शहर पहुंचे भारतीय छात्रों ने कहा कि तिरंगे ने उन्हें और साथ ही कुछ पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों को युद्धग्रस्त देश में विभिन्न चौकियों को सुरक्षित रूप से पार करने में मदद की. रूसी और यूक्रेनी सैनिक तिरंगे को देखकर लोगों को सुरक्षित तरीके से यूक्रेन से निकलने में मदद कर रहे हैं.

भारतीय छात्र यूक्रेन के पड़ोसी देशों से ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत संचालित की जा रही विशेष निकासी उड़ानों को पकड़ने के लिए रोमानिया के शहर में पहुंचे है जहां उन्हें एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो की विशेष विमानों से देश लाया जा रहा है.

दक्षिणी यूक्रेन के ओडेसा से आए एक मेडिकल के छात्र ने कहा, ‘हमें यूक्रेन में कहा गया था कि भारतीय होने और भारतीय झंडा लेकर यूक्रेन से निकलने में हमें कोई परेशानी नहीं होगी.’

छात्रों ने बताया कि भारत का झंडा तैयार करने के लिए उन्होंने बाजार से स्प्रे पेंट खरीदा. एक छात्र ने कहा, ‘मैं बाजार की ओर भागा, कुछ रंगीन स्प्रे और एक पर्दा खरीदा. फिर मैंने परदा काटा और इसे भारतीय तिरंगा बनाने के लिए स्प्रे-पेंट किया.’

छात्रों ने कहा कहा कि यहां तक ​​कि कुछ पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों ने भी भारतीय झंडे का इस्तेमाल कर यूक्रेन में चौकियों को पार किया. एक छात्र ने कहा, ‘तुर्की और पाकिस्तानी छात्रों ने भी भारतीय झंडे का इस्तेमाल किया. भारतीय तिरंगा पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित हुआ.’

ओडेसा से छात्र मोलोडोवा गए फिर वो रोमानिया चले गए जहां से उन्हें भारतीय विमानों से भारत लाया जा रहा है. एक छात्र ने कहा, ‘हमने ओडेसा से बस बुक की और मोलोडोवा सीमा पर आ गए. वहां के नागरिक बहुत अच्छे थे. उन्होंने हमें रहने के लिए मुफ्त में घर दिया और रोमानिया जाने के लिए टैक्सी और बसें उपलब्ध कराई.’

छात्र ने कहा कि उन्हें मोलोडोवा में ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई क्योंकि भारतीय दूतावास ने पहले ही वहां व्यवस्था कर रखी थी. छात्रों ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उड़ान से पहले उनके भोजन और रहने की व्यवस्था की थी.

सोमवार को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. बैठक के बाद ये घोषणा की गई कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए चल रहे प्रयासों की देखरेख के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में चार केंद्रीय कैबिनेट मंत्रियों को भेजा जा रहा है..

2) राजस्थान: गहलोत सरकार की 10 हजार नौकरी की घोषणा के बाद होमगार्ड ने जताया आभार

बजट में दस हजार रोजगार की घोषणा पर बड़ी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवकों ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आभार जताया. होमगार्ड ने रोजगार के लिए आभार जताया, लेकिन नवीनीकरण प्रक्रिया को खत्म करने की भी गुहार लगाई.

जयपुर: : बजट में दस हजार रोजगार की घोषणा पर बड़ी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवकों ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आभार जताया. होमगार्ड ने रोजगार के लिए आभार जताया, लेकिन नवीनीकरण प्रक्रिया को खत्म करने की भी गुहार लगाई.

होमगार्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विश्वास दिलाया कि नवीनीकरण प्रक्रिया के बारे में भी उचित निर्णय लिया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में दस हजार होमगार्ड को रोजगार देने के लिए उन्हें सरकारी कार्यालयों में लॉजिस्टिकल कार्य पर लेने की घोषणा की थी. इस क्रम में बुधवार सुबह बड़ी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवक होमगार्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के हॉस्पिटल मार्ग स्थित बंगले पर पहुंचे.

होमगार्ड्स ने रोजगार की घोषणा के लिए मंत्री का आभार जताया. होमगार्ड संगठन के प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल से होमगार्ड मंत्री गुढ़ा ने बातचीत की. प्रतिनिधि मंडल ने आभार जताने के साथ ही मंत्री को हर पांच साल में नवीनीकरण की प्रथा खत्म करने, नियमित करने सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग भी रखी.

मुख्यमंत्री ने समझी पीड़ा
होमगार्ड मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश के होमगार्ड को नियमित रोजगार नहीं मिल पा रहा था. महकमे में करीब तीस हजार होमगार्डस पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से दस हजार को भी रोजगार नहीं मिल पा रहा है. यूं कह सकते हैं साल में केवल चार महीने ही रोजगार मिल रहा था. इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होमगार्ड की इस पीड़ा को समझा और दस हजार होमगार्ड को रोजगार देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से अब होमगार्डस को आठ महीने रोजगार मिल पाएगा.
यह भी पढ़ें-कौन है नशेड़ी कमला डॉन, जो सोशल मीडिया पर नेताओं को दे रही गंदी-गंदी गालियां

नवीनीकरण प्रक्रिया का भी समाधान खोजेंगे
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि नवीनीकरण प्रक्रिया को खत्म करने पर चर्चा हुई है, लेकिन एक तकनीकी खामी आ रही है. केंद्र का नियम आड़े आ रहा है. जल्द ही इस संबंध में भी उचित कार्रवाई की जाएगी. गुढ़ा ने कहा कि सरकार होमगार्ड स्वयंसेवकों को लेकर सोच रही है.
रोजगार के लिए आभार, नवीनीकरण समाप्त हो- राठौड़
होमगार्ड संगठन के प्रदेशाध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ ने कहा कि रोजगार के अवसर पर बढ़ाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का अभार है, लेकिन सबसे बड़ी मांग पांच साल में नवीनीकरण प्रक्रिया को समाप्त करना है. सरकार होमगार्ड को इस शोषण से मुक्ति दिलाए.

होमगार्ड को नियमित रोजगार दिलाएं, इनका परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो रहा है. होमगार्ड ने कोरोना में भी पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर अग्रिम फ्रंट पर काम किया था, मुख्यमंत्री ने इसके लिए बधाई भी दी थी. हमारी मांग है कि होमगार्ड की समस्याओं का निपटारा कर सरकार राहत पहुंचाए.

3) नतीजों से पहले पंजाब कांग्रेस में अमित शाह का खौफ!

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे बेशक 10 मार्च को आने हैं परंतु इससे पहले ही कांग्रेस में भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का खौफ दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी ने ज्यादातर कांग्रेसी उम्मीदवारों को कांग्रेसी शासन वाले प्रदेश राजस्थान में परिवारों सहित भेज दिया है।
सूत्रों के अनुसार ऐसे 40 संभावित उम्मीदवारों जिनके सीटें जीतने की पार्टी को उम्मीद है, को राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर के होटलों में भेजा जा रहा है। इस संबंधी पंजाब लोक कांग्रेस के नेताओं की तरफ से ट्वीट करके पूछा जा रहा है कि आखिर ऐसा क्या है कि कांग्रेस के उम्मीदवार और उनके परिवारों को राजस्थान में छुट्टी पर भेजा जा रहा है। कुछ उम्मीदवारों को दार्जीलिंग में भी भेजने की सूचना है। माना जा रहा है कि पंजाब में इस बार खंडित जनादेश आने की संभावना है और किसी भी पार्टी को बहुमत मिलने की उम्मीद नहीं है।
यदि अकाली दल 35 से 40 के बीच सीटें जीतता है और भाजपा तथा पी.एल.सी. गठजोड़ 12 या 15 सीटें जीत गया तो केंद्र सरकार कांग्रेस के विधायकों का एक ग्रुप तोड़ कर सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है। चंडीगढ़ और नगर निगम के नतीजों के बाद जिस तरह भाजपा ने वहां अपना मेयर बना लिया है, उसी स्टाइल में भाजपा पंजाब में भी अपना खेल न खेल जाए, इसका डर कांग्रेस हाईकमांन को सता रहा है। सोशल मीडिया पर भी यह बात चल रही है कि पंजाब की बागडोर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हवाले है, जिस करके वह कुछ भी कर सकते हैं। पहले ही कांग्रेस के कई विधायक ई.डी. के शिकंजे में हैं। ऐसे में पार्टी अपने विधायकों को सुरक्षित रखना चाहती है।वही जानकार सूत्रों से पता लगा है कांग्रेश के कई नेता इस वक्त भाजपा के संपर्क में हैं

4) रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन पर कब्जे का दावा किया

रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी को भी अपना निशाना बनाया

रूसी सेना ने यूक्रेन के खेरसन पर कब्जा करने का दावा किया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता Igor Konashenkov ने इस बात की जानकारी दी और कहा कि “सशस्त्र बलों के रूसी डिवीजनों ने खेरसन को पूर्ण नियंत्रण में ले लिया है.” रूसी सेना यूक्रेन के कई शहरों को तबाह करने में लगी हुई है. आज रूसी सेना ने खारकीव मिलिट्री अकादमी को अपना निशाना भी बनाया है और इसपर रॉकेट दागा है. रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने कई रिहाइशी इलाकों पर भी हमला किया है. वहीं यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार की ओर से कंट्रोल रूम एक्टिव किए गए हैं. ये कंट्रोल रूम पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाक गणराज्य में स्थापित किए गए हैं. ये देश यूक्रेन से सीमा सांझा करते हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय सरकार की ओर से जारी किए नंबरों पर कॉल कर मदद पा सकते हैं और स्वदेश वापस आ सकते हैं. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है और इस युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता भी हुई थी, जो कि पूरी तरह से विफल रही. जिसके बाद रूस और आक्रामक हो गया है. रूस तेजी से यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर रहा है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर खार्किव में स्थानीय सरकारी मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर हमला किया है. जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए. इसके अलावा रूस द्वारा राजधानी कीव के मुख्य टेलीविजन टॉवर पर किए गए हवाई हमले में पांच लोग मारे गए हैं. टेलीविजन टॉवर पर किए गए हवाई हमले से राज्य में प्रसारण बंद हो गया. राजधानी कीव में हो रहे हवाई हमले को देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास को बंद कर दिया गया है.

5) युद्ध के सातवें दिन यूक्रेन से एक बार फिर बात करने के लिए तैयार

मॉस्को: रूस यूक्रेन युद्ध के सातवें दिन एक बार फिर से रूस बातचीत के लिए तैयार है। क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बारे में यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए बुधवार शाम को एक रूसी प्रतिनिधिमंडल तैयार है। प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बुधवार को कहा कि शाम के समय हमारा प्रतिनिधिमंडल यूक्रेनी वार्ताकारों की प्रतीक्षा करने के लिए मौजूद होगा।
उन्होंने यह नहीं बताया कि बातचीत कहां हो सकती है। यूक्रेन के अधिकारियों ने अपनी योजनाओं के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है। रूस-यूक्रेन युद्ध को हल करने के लिए पहले दौर की बातचीत पिछले रविवार को बेलारूस-यूक्रेन सीमा के पास हुई थी। वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला था, हालांकि दोनों पक्ष फिर से मिलने पर सहमत हुए थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह अपने आक्रमण को जारी रखते हुए उन्हें रियायतों के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है।

मौसम :

हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पंजाब के उत्तरी भूभाग में बादल छाए रहेंगे ! हिमाचल प्रदेश में दोपहर बाद हल्की वर्षा के आसार हैं

व्यापार :

यूक्रेन संकट के चलते शेयर बाजारों में आज भी भारी बिकवाली, शेयर बाजार हुए धड़ाम

Naval Kishore Sharma Tct

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button