*अगर चाय वाला हो सकता है पीएम तो चाय वाली नहीं है किसी से भी कम*
*अगर चाय वाला हो सकता है पीएम तो चाय वाली नहीं है किसी से भी कम*

देश जहां महंगाई से त्राहिमाम कर रहा है वहीं बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच पटना से एक लड़की का अजीबों गरीब मामला सामने आया ह।, बिहार की एक ग्रेजुएट लड़की को जब नौकरी नहीं मिली तो उसने कॉजेज के बाहर ही चाय का ठेला लगा लिया।
जानकारी के मुताबिक, प्रियंका गुप्ता ने इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है, इसके बावजूद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा और पटना में महिला कॉलेज के साम x पटना में महिला कॉलेज के सामने ही अपनी चाय की दुकान खोल ली, इतना ही नहीं, लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने अपने दुकान के बैनर पर शानदार लाइ भी लिखी है जिसमें लिखा- लोग क्या सोचेंगे अगर ये भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे…
एक बड़े मीडिया चेनल को इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया, कि मैंने 2019 में अपना यूजी किया था लेकिन पिछले 2 वर्षों से अबतक नौकरी नहीं मिल सकी. मैंने प्रफुल्ल बिलोर से प्रेरणा ली. वह कहती हैं, कई चायवाले हैं, चायवाली क्यों नहीं हो सकती?
प्रियंका की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होत ही है जिसे देख लोग भी प्रेरित हो रहे है। लोग प्रियंका की कहानी से प्रेरित हो रहे है। लोग प्रियंका की ऐसी सोच की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। नहीं सोशल मीडिया पर यह भी खबर चल रही है कि आज के पढ़े-लिखे नौजवानों को चाहे वह लड़का हो या लड़की प्रियंका से प्रेरणा लेनी चाहिए की कोई भी काम छोटा या बड़ा या कोई भी काम महिलाओं या पुरुषों में नहीं पता होता है महिलाएं सभी कार्य कर सकती हैं जो पुरुष कर रहे होते हैं