ताजा खबरेंHimachal

*थुरल कॉलेज में आरम्भ होंगी साइंस : विपिन सिंह परमार* *ग्वाल टिल्ला छिंज मेला में विधान सभा अध्यक्ष ने नवाजे पहलवान*

*थुरल कॉलेज में आरम्भ होंगी साइंस : विपिन सिंह परमार*

*ग्वाल टिल्ला छिंज मेला में विधान सभा अध्यक्ष ने नवाजे पहलवान*

Bksood chief editor

पालमपुर, 19 अप्रैल :- तीन दिवसीय ग्वाल टिल्ला छिंज मेला (थुरल) के समापन पर विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने सफलता पूर्वक तीन दिनों तक मेले के आयोजन के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि इस छिंज (दंगल) में इस बार दो स्थानीय लड़कियों ने दंगल में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि मेले मनोरंजन के साथ-साथ आपसी भाईचारे के भी प्रतीक हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में इनका आज भी बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि इनमें लोग खरीदारी तो करते ही है साथ- साथ खेलों का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इन उत्सवों में हमारी क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मौका मिलता है जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा में भी निखार आता है।
उन्होंने कहा कि ग्वाल टिल्ला छिंज मेले में हजारों लोग आते हैं। मेले के महत्व को देखते हुए यहां खुबशुरत अखाड़े के साथ -साथ अखाड़े के साथ मे लोगों को बैठने के लिये सीढ़ियों को निर्माण किया जायेगा। उन्होंने मेला कमेटी को 31 हजार रुपये देने की घोषणा की।
परमार ने कहा कि महाराजा संसार चन्द मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय थुरल में साइंस की कक्षाएं भी आरंभ की जा रही हैं ताकि चंगर क्षेत्र के बच्चों को घर के नजदीक शिक्षा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिये बीबीए, बीसीए, पीजीडीसीए कक्षाएं भी आरम्भ की गई हैं और इग्नो का सेंटर भी आरम्भ किया जा रहा है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने दंगल में विजेता रविंदर रोहतक को 30 हजार और उपविजेता रवि रोहतक 21 हजार देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने वॉली बॉल विजेता टीम अलमा कंप्यूटर सेंटर थुरल को 11 हजार रुपये और उपविजेता युवा क्लब थुरल को 8100 रुपये देकर भी पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, मेला कमेटी के अध्यक्ष मोहर सिंह राणा, ज़िला परिषद सदस्य राजेश धीमान, बीडीसी सदस्य सपना कटोच, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान चन्द्रेश गौतम, उपप्रधान देश राज, देश राज डोगरा, बलदेव सिंह राणा, जसवंत राणा, अंतरिक्ष सूद, परवेश शर्मा, मनोहर राणा, मंजीत कटोच, अमन राणा, कुमेर कटोच, अशोक चौहान, विनोद शर्मा, शरणजीत राणा एसडीएम धीरा डॉ आशीष शर्मा, तहसीलदार थुरल जगदीश चन्द, बीडीओ सिकंदर, एसडीओ बलदेव चौधरी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button