HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala

*आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।*

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।*

Bksood chief editor tct

बाल विकास परियोजना पंचरूखी के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र रामनगर पंचायत टटेहल)सलियाणा (पंचायत सलियाणा) में एक-एक पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का तथा आंगनवाड़ी केन्द्र लमेहड़ (पंचायत भरवाना) व्याड़ा (पंचायत ब्याड़ा), दोहल (पंचायत चंदरोपा) टटैहल (पंचायत टटैटल) व कोसद (पंचायत- भुआणा) में एक-एक पद आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। निर्धारित की गई है। साक्षात्कार की fafa-26.05.222

अतः इच्छुक उम्मीदवार/प्रार्थी दिनांक 24.05.2022 को सांय 05 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पंचसखी, जिला कांगड़ा में सादे कागज पर आवश्यक प्रमाण पत्रों सहित आवेदन कर सकते है। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री मति रेणु शर्मा ने बताया कि केवल महिला उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिनकी आयु 21-45 वर्ष के मध्य हो। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्तयता चाहरवीं या समकक्ष और आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्तयता आठवी पास या समकक्ष होना अनिवार्य है। परिवार रजिस्टर की नकल अनसार प्रार्थी की बार्षिक पारिवारिक आय समस्त साधनों से 35000/- रू० से अधिक न हो। प्रार्थी नियुक्ति वर्ष की प्रथम दिनांक को (1.1.2022 ) या इससे पूर्व उसी सर्वे क्षेत्र/फीडर एरिया की स्थायी निवासी हो जहां पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का पद रिक्त है।

आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार दिनांक-26.05.2022 को प्रातः ठीक 10 बजे उप-मण्डलाधिकारी (ना०) पालमपुर के कार्यालय में होना निश्चित किया गया है। साक्षात्कार में Walk In Interview की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी पंचरूखी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

बाल विकास परियोजन अधिकारी, Project Officer पंचरुखी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button