ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 30 April 2022*

Tricity times morning news bulletin 30 April 2022

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार आज 30 अप्रैल, 2022 शनिवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |
बैशाख कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, चैत्र |आज है अमावस्या|

हिमाचल प्रदेश समाचार :

1) कांगड़ा जिला आगजनी से हुआ सर्वाधिक प्रभावित :

इस वर्ष जहां गर्मी हिमाचल प्रदेश के वनों के लिए काल बन कर बरस रही है वहीं दूसरी ओर आम जनमानस भी इससे कुछ कम प्रभावित नहीं है। जिला कांगड़ा पिछले कल इस मामले में सर्वाधिक अभागा रहा है। कांगड़ा में 4 जगह आग लगने से 7 गऊशालाएं व 10 झोंपड़ियां जलकर राख हो गईं और लाखों रुपए का नुक्सान हो गया । एक गोवंश के अलावा अन्य किसी जानी नुकसान का समाचार नहीं है।
जुटाई गई जानकारी के अनुसार पहली घटना नूरपुर तहसील की जाच्छ पंचायत के मच्छी भवन गांव में घटी। यहां केवलकृष्ण, कृष्ण लाल, सुशील कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार की गऊशालाओं में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इन उक्त सभी लोगों की गऊशालाएं लगभग साथ-साथ ही थीं। गऊशालाओं में 8 गौवंश के अलावा पराल, तूड़ी व इमारती लकड़ी भी स्टोर कर के रखी हुई थी। इस घटना में एक गौवंश की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर जाच्छ स्थित एनडीआरएफ व अग्निशमन दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं तथा आग पर काबू पाया। इस घटना में लगभग 12 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) अनिल भारद्वाज ने पीड़ित परिवारों को 5-5 हजार की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी है।

इसी प्रकार की अन्य घटना में ज्वालामुखी के साथ लगते गांव गुम्मर में सुरिन्द्र कुमार की गऊशाला में दोपहर को अचानक आग लग गई, जिसमें तूड‍़ी, घास, घास काटने वाला टोका भी जल गया । गऊशाला में एक भैंस की कटिया भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। गांववासियों ने जैसे तैसे बमुश्किल आग पर काबू पाया और झुलसी भैंस की कटिया का पशु चिकित्सक बुला के उपचार करवाया।
अन्य घटना में गरली की ग्राम पंचायत मनियाला के तहत रियाणा फ्लटा में सुरेखा देवी की पशुशाला में आग लग गई। इसमें लकड़ी व घास आदि जलकर राख हो गया और पड़ोसियों ने आग को बुझाया।

2) “अलर्ट” पालमपुर के आसपास चोर गिरोह सक्रिय, रहें सावधान

भवारना पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नालटी पुल मे गत रात्री चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर को लोगों द्वारा धर दबोचा गया है। उक्त शातिर ने पहले बड़ी सफाई से एक मिठाई विक्रेता की दुकान के ताले को तोड़ डाला और अन्दर रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। उसके बाद वह अगली दुकान के ताले को तोड़ रहा था, सम्भवत: ताला ज्यादा मजबूत था और चोर को अधिक मशक्कत करनी पड़ी जिससे होने वाली आवाज से साथ लगती दुकान की छत पर मौजूद दुकानदार जाग गया और उसने चोर को दबोच लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चोर ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर के बच निकलने की भरसक कोशिश भी की किन्तु बहादुर युवक के आगे उसकी एक नहीं चली और उसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी बुरी धुनाई कर डाली । ग्राम प्रधान के बुलाने पर पुलिस तुरन्त मौका पर पहुंच गई। पुलिस उपाधीक्षक गुरबचन सिंह के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पिटाई की चोटों से इलाज हेतु RPGMC टांडा भिजवा दिया है।

3) “अपराध” नूरपुर
क्षेत्र में संगठित अपराध के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
तहसील गंगथ में चोर गिरोह के साथ-साथ शातिर झपटमार गिरोह भी सक्रिय हो गया है कल सांय गंगथ की एक बुजुर्ग महिला 85 वर्षीय विमला देई बाजार की एक संकरी गली में अपने किसी काम के लिए गुजर रही थी, इसी समय किसी अपराधी ने उनकी आंखों में राख फैंक कर उनके कानों से बालियां झपट लीं । एकाएक हमले से बुजुर्ग महिला बौखला गईं और उन्होंने शोर मचाते हुए खुद को बचाने की कोशिश लेकिन स्नेचर बालियां छीनकर फरार हो गए। इस छीना-झपटी में बुजुर्ग महिला की एनक भी टूट गई और उसे कानों में चोट भी आईं हैं। इस मामले में गंगथ पुलिस ने इनवेस्टिगेशन आरम्भ कर दी है। बता दें कुछ दिन पहले नागनी माता मंदिर के निकट शरारती तत्वों ने एक असहाय बुजुर्ग से भी पैंशन के पैसे जबरन छीन लिए थे। उल्लेखनीय है कि इतनी सारी गम्भीर घटनाओं के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली हैं, कारण पूछने पर वज़ह सामने आई कि थानों में आवश्यकता अनुसार पूरा स्टाफ ही नहीं है जबकि इलाक़ा काफी बड़ा और कहीं कहीं दुर्गम भी है।

4) ऊना tct
ऊना पुलिस के आरक्षी अधीक्षक की उपस्थिति में पुलिस विभाग ने नशीले पदार्थों के खिलाफ हुई कार्रवाई के दौरान दर्ज किए गए एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में बरामद मादक पदार्थों के ज़खीरे को शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल स्थित एक उद्योग की बायलर भट्टी में डाल कर नष्ट कर दिया । जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक पुलिस अर्जित सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इसके लिए एनडीपीएस एक्ट के तहत बरामद किए गए मादक पदार्थों को जलाने के लिए प्री ट्रायल डिस्पोजल कमेटी का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में कुछ 95 किलो ग्राम भुक्की,
6 किलो ग्राम चरस, 700 ग्राम गांजा, 51.47 ग्राम चिट्टा 25000 नशीली गोलियां और कैप्सूल्स, 2000 इंजेक्शन शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि ऊना पुलिस वैसे भी इन दिनों नशे के कारोबार पर बेहद सख्ती से कार्यवाही कर रही है , जिसके चलते आम जनमानस ने राहत की साँस ली है।

5) शिमला tct : बिना मान्यता ही बांट डालीं फर्जी डिग्रियाँ, अब नपेगा निजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन

क्षेत्र के
मानव भारती नामक एक विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को 36 ऐसे कोर्स करवा दिए, जिनकी विश्वविद्यालय के पास मान्यता ही नहीं थी। फर्जी तरीके से करवाए गए इन कोर्सों की हजारों फर्जी डिग्रियां देश भर में बची गईं, जिनसे लाखों रुपये की चांदी कूटी गई। जांच में करीब 41,000 फर्जी डिग्रियां मिली हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 80 फीसदी जांच पूरी कर ली है। अब एसआईटी जल्द विश्वविद्यालय के खिलाफ तीसरी व अंतिम चार्जशीट कोर्ट में प्रस्तुत करेगी और मामले का पूरी तरह पटाक्षेप कर दिया जाएगा ।

अन्य समाचार

* पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू का ऐलान, पटियाला में दो गुटों में झड़प के बाद कर्फ्यू, शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा कर्फ्यू

* बच्चों को कोरोना से बचाएगी Covovax, सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन को #NTAGI ने दी मंजूरी

ट्राई सिटी विस्तृत और सटीक समाचारों में :

* 3 महीने बाद चंडीगढ़ लौटीं सांसद किरण खेर, बोलीं- अब मैं आ गई हूं, 2024 की तैयारी शुरू करो, फिर लड़ूंगी चुनाव

चंडीगढ़।चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर तीन माह बाद शहर लौट आई हैं। आते ही सांसद ने सेक्टर-33 पार्टी कार्यालय कमलम में नेताओं और पार्षदों के साथ बैठक की। पार्षदों और प्रमुख नेताओं के साथ बैठक में भाग लेते हुए सांसद ने कहा कि अब मैं चंडीगढ़ लौट आई हूं और मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। सब मिलकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे। सभी साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जुट जाएं। अब यही उनका लक्ष्य है। संगठन को मजबूत करें और जो काम पार्षद लोगों को काम करें।
सांसद किरण खेर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि अगला लोकसभा चुनाव भी वह ही चंडीगढ़ से लड़ेगी। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि पार्टी जिसे भी आगामी चुनाव में टिकट देगी वह सभी उसे जीताने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर मेयर सरबजीत कौर, प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर और सहदेव सलारिया भी मंच पर उपस्थित रहे।

इससे पहले सांसद किरण खेर मेयर चुनाव से पहले चंडीगढ़ आई थी और उसके बाद मुबंई लौट गई थी। बैठक के दौरान पार्षदों ने सांसद को कहा कि प्रशासन के अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं। इस मौके पर मनोनीत पार्षदों की अभी तक नियुक्ति न होने का मामला उठा। इसके साथ ही मार्केट कमेटी के चेयरमैन और निदेशक की नियुक्त होने का मामला उठा। भाजपा पार्षद कुलजीत संधू ने ईडब्ल्यूएस कालोनी में आए, हाउस टैक्स के नोटिस का मामला उठाया। इसके साथ ही कुलजीत ने लैंड पूलिंग की नीति का मामला उठाया। सांसद ने सभी पार्षदों को सुनने के बाद कहा कि जल्द ही सभी की प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।

* सरकार बनाएगी एक विशुद्ध भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म,
Amazon, Flipkart की मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं रहेगी। केन्द्र सरकार भीम UPI की ही भांति विशुद्ध भारतीय online shopping Web portal ! सरकार द्वारा इसकी बाकायदा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। खरीदी गई वस्तुओं के ग्राहकों के दरवाजे तक वितरण के लिए सम्भवतः भारतीय डाक विभाग की सेवाएं ली जाएंगी जिससे मृतप्राय डाक विभाग को संजीवनी मिल सकती है। भारत के 100 बड़े शहरों में इसका बाकायदा ट्रायल शुरू कर दिया गया है।
(अभी वितरण पॉलिसी सृजित नहीं की गई है यह केवल पूर्वानुमान है कि इसे भारतीय डाक विभाग संचालित करेगा )

 

अन्य समाचार

1) पीएम मोदी ने बेंगलुरु में सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया, बोले- भारत मजबूत आर्थिक विकास की ओर अग्रसर

2) सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन में बोले PM मोदी, हमारी कल्पना से कहीं अधिक भूमिका निभा रहा सेमी-कंडक्टर.

3) ग्लोबल पाटीदार व्यापार सम्मेलन: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को किया याद, बोले- सामान्य परिवार का युवा भी बने उद्यमी

4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल की अभूतपूर्व चुनौतियों के बावजूद देश में MSME सेक्टर आज तेजी से विकास कर रहा है। लाखों करोड़ रुपये की मदद देकर MSME से जुड़े करोड़ो रोजगार बचाए गए

5) देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3377 नए मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से 60 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं एक्टिव केस बढ़कर 17801 हो गए हैं।

6) कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर, गंभीर रूप से बीमार करने वाले वैरिएंट्स देश में बहुत कम

7) विरोधियों पर जेपी नड्डा का तंज, बोले-हमारा मुकाबला करने के लिए दूसरों को लगेंगे 50-60 साल

8) भीषण गर्मी के बीच कोयले की कमी ने बढ़ाया बिजली संकट, मोदी सरकार पर कांग्रेस हमलावर, रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट में आगे लिखा है कि आग बरसाती गर्मी… 12 घंटे की बिजली कट.. पीएम मौन, बिजली-कोयला मंत्री गुम!

9) संजय राउत ने मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन, बोले-ऐसे विचार पर होनी चाहिए बहस

10) गुरुवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने मोहन भागवत ने कहा कि “हिंसा से किसी का भला नही होता, जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वे अब अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं, हमें हमेशा अहिंसक और शांतिप्रिय होने चाहिए, इसके लिए सभी समुदायों को एकसाथ लाना और मानवता की रक्षा करना आवश्यक है

11) पटियाला में पुलिस पर पथराव और तलवारबाजी, जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों में तनाव के बाद बवाल,जमकर चलीं ईंटें और तलवारें, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

12) पंजाब में बिजली संकट गहराता जा रहा है. एक तरफ गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है तो वहीं दूसरी तरफ 10 से 12 घंटे का पावर कट हो रहा है, इस बीच पंजाब के बिजली मंत्री ने आरोप लगाया है कि-ये सब चन्नी सरकार की वजह से हुआ है.

13) दिल्ली सरकार ने दबाया पैनिक बटन, सिर्फ एक दिन के लिए बचा कोयला, बढ़ेगा बिजली संकट

14) छत्तीसगढ़ में नया चेहरा, मध्य प्रदेश में बदलेंगे मंत्री; भाजपा ने बनाया प्लान 2023

15) अयोध्या में दंगा कराने की साजिश: हिंदू योद्धा संगठन का प्रमुख निकला साजिशकर्ता, मास्टरमाइंड महेश मिश्रा समेत सात आरोपी गिरफ्तार

16) चीन में कोरोना से हाहाकार: 27 शहरों में लगा लॉकडाउन, 16.5 करोड़ लोग घरों में कैद, लोग भूखे रहने को मजबूर

17) राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पड़ने वाली है भीषण गर्मी, टूटेगा 64 सालों का रिकॉर्ड

18) गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 460 अंक टुटा

19) राजस्थान: मौसम अपडेट: 29 अप्रैल

वर्तमान में राज्य में चल रहे हीटवेव का दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा।
आज पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। हालांकि हवाओं के साथ नमी की मात्रा नहीं होने के कारण आंधी-बारिश की संभावना काफी कम है।

02-03 मई आंधी बारिश:

2 मई से राज्य के ऊपर एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दो-तीन मई को दोपहर बाद पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़, हवाओं की गति 40-50 Kmph व हल्की बारिश होने की संभावना है।

* सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से 3 मई से राज्य के अधिकतर स्थानों के अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से हीट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button