*Tricity times morning news bulletin 02 December 2023*


Tricity times morning news bulletin 02 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 दिसम्बर, 2023 शनिवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) HPPSC द्वारा भर्तियां प्रस्तावित : महाविद्यालयों (कॉलेजों) को 11 वर्षों के बाद अब सीधी भर्ती से मिलेंगे प्रिंसिपल, आयोग द्वारा साक्षात्कार की तिथियां तय
2) हिमाचल प्रदेश सरकार : कैबिनेट बैठक के अहम फैसले कुछ इस प्रकार हैं ।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती में महिलाओं को 30 % का आरक्षण तथा औद्योगिक निवेश नीति में अब होगा संशोधन !
3) खुशखबरी : HRTC कर्मचारियों को मिला वेतन, पेंशन भी जारी
4) नगर निगम सोलन : सोलन में 4 दिसंबर को मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तिथि निर्धारित , अधिसूचना जारी
5) मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुखु का तीन गारंटियां पूरी करने का बयान पूरी तरह हास्यास्पद : राजीव बिंदल
6) सोलन न्यूज : सुबाथू कॉलेज की मान्यता रद्द होने के मामले में भाजपा द्वारा प्रदर्शन
7) चंबा समाचार : स्कूल बस को टक्कर मार जीप चालक फरार, बाल- बाल बचे 27 नन्हें बच्चे ! प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जीप चालक की रफ्तार बहुत ही ज्यादा थी और उसने लगभग रुक चुकी स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी ! हादसा समोट के बिजली घर के पास हुआ है, जीप सिहूंता की ओर से आ रही थी और जब तक बस चालक बस से नीचे उतर पाया, जीप चालक ने अपना वाहन भगा लिया और निकल गया ! पुलिस को सम्पर्क करने और घटना की जानकारी समय पर देने के बावजूद भी उक्त जीप का कुछ अता पता नहीं चल पाया है !
8) पालमपुर : बहुचर्चित फिल्मी स्टाइल गोलीकांड के आरोपियों के लिए न्यायालय ने दिया पांच दिन का पुलिस रिमांड ! दोनों वाहन पुलिस थाना पालमपुर में खड़े कर दिए गए हैं !
9) रामपुर Bushahar न्यूज :
हिन्दुस्तान बोल रहा है, गांव बोल रहा है पर्वत बोल रहा है! काजा में बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस हुई लांच ! साल के बारहों महीने अबाध सेवाएं देने की इंतजाम किए हैं.!
10) रामपुर : बूढ़ी दिवाली निरमंड मेले की पहली बार तीन बड़े देवता बढ़ाएंगे शोभा !
Tct राष्ट्रीय :
1) अब मिजोरम में 4 दिसंबर को मतगणना
निर्वाचन आयोग ने बताया कि मिजोरम के लोगों के लिए रविवार का विशेष महत्व है. इस दिन ईसाइयों के लिए एक पवित्र दिन है, इस कारण तारीख में बदलाव किया गया है!
2) अशोक गहलोत के बाद वसुंधरा राजे भी गवर्नर से मिलीं, रिजल्ट से पहले राजस्थान में बढ़ी हलचल
राजस्थान में अगर कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से कुछ कम पर रुक जाती है और भाजपा भी जादुई आंकड़ा नहीं छू पाती, तो ऐसे में अपनी अपनी पार्टियों के लिए अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे संकटमोचक साबित होंगे
3) गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को ऑटो में खींचा, फिर तीन लोगों ने किया गैंगरेप
4) मालदीव के नए निजाम के साथ भारत का ‘पॉजिटिव स्टार्ट’, राष्ट्रपति से मिले PM मोदी
5) ‘गुड फ्रैंड्स… #Melodi इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी के साथ शेयर की अपनी सेल्फी तस्वीर
6) तमिलनाडु पुलिस ने 8 KM कार का पीछा कर 20 लाख की घूस लेने वाले ED अफसर को किया अरेस्ट
7) अयोध्या: पाकिस्तान से आए वस्त्र पहनेंगे रामलला, सिंधियों ने भेजी पोशाक
8) रेप की आरोपी ठहराई जा सकती है महिला भी ? सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार, समसामयिक परिवेश में कई अपवाद मामले सामने आने के बाद विचार किया जा रहा है ! अगर सरकारें महिला वोट बैंक के चक्कर में कानून बनाने से हिचकिचाहट रख रही है
Tct अन्य समाचार
*1* COP28 की बैठक से पहले बोले पीएम मोदी, भविष्य को आकार देने के लिए साथ खड़े हैं भारत और UAE
*2* BSF स्थापना दिवस पर बोले अमित शाह, जिस देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं वह कभी भी विकसित और समृद्ध नहीं हो सकता
*3* LG सिन्हा बोले- जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने से पहले यहां से नहीं जाने वाला
*4* एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस ने राजस्थान में कबूली टाइट फाइट, ‘प्लान B’ का भी खुलासा
*5* एग्जिट पोल के अनुमान के बाद भाजपा कांग्रेस की नजरें निर्दलीय उम्मीदवार और छोटे दलों पर टिकी है, जो किंगमेकर की भुमिका में आ सकते हैं, गहलोत सरकार के ताकतवर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्लान बी को खुलकर स्वीकार किया है, कहा कांग्रेस को बहुमत का जादुई आंकड़े तक पार्टी नहीं पहुंच पाई तो भी सरकार बनाने की कोशिश की जाएगी
*6* खाचरियावास ने एक टीवी पर इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी विधायकों को टूट से बचाने के लिए होटल बुक करा रही है? खुद को साफगोई से बोलने वाला बताते हुए कहा, यदि 100-90 के बीच आंकडा आता है, तो होटल और रिसॉर्ट तो बीजेपी कांग्रेस दोनों बुक करा लेगें, यह आंकडा आता है तो हर पार्टी कोशिश करती है कि निर्दलीय और अन्य साथ आए,मेरी आदत है कि मैं खुलकर बात करता हूँ, मगर कांग्रेस की 100 के उपर सिटें आरही है
*7* कांग्रेस या भाजपा, 199 सीटों पर कहां-कौन मजबूत?, कांटे की टक्कर में फंसी 41 सीटें, संभागवार हर सीट का एनालिसिस करना भी हो रहा है मुश्किल
*8* राजस्थान एग्जिट पोल से ज्यादा CM चेहरे पर कंफ्यूजन, बीजेपी में 5-6 सिम के नामों के बाद ओम बिड़ला भी दावेदारों की रेस में आगे आए
*9* Exit Polls पर बोले संजय राउत, कांग्रेस के अच्छे दिन आ गए है, सबसे पुरानी पार्टी की जीत इंडिया ब्लॉक की जीत होगी
*10* बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, स्कूलों को एक साथ ई-मेल भेजा, बच्चे निकाले गए; डिप्टी CM बोले- यह अफवाह थी
*11* मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच करेगी। उन्हें ऐसा करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है
*12* कश्मीर की मुगल रोड पर ढाई फीट तकबर्फबारी, हिमाचल की 35 सड़कें बंद; तमिलनाडु में 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
*13* भारी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर, निफ्टी ने बीते कल अपना रिकॉर्ड तोड़ उपरी स्तर पर कर किय है कारोबार
