Morning news

*TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN 31 JANUARY 2023*

Tct

TRICITY TIMES MORNING NEWS BULLETIN 31 JANUARY 2023

Tct chief editor

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 जनवरी, 2023 मंगलवार

नई दिल्ली संसद का बजट सत्र आज से शुरू राष्ट्रपति के अभिभाषण से बजट सत्र की हुई शुरुआत भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में सुख और प्रतिभा सिंह हुए शामिल

केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि बीबीसी वृत्त चित्र जैसी याचिकाएं न्यायालय का कीमती वक्त बर्बाद करती हैं सभी को ऐसी याचिकाओं से परहेज करना चाहिए ।

हिंडनवर्ग रिपोर्ट पर अदानी से एलआईसी मांगेगी जवाब एलआईसी के शेयर में आ रही है भारी गिरावट।

गोरखनाथ मंदिर के हमले के दोषी को फांसी की सजा ।

पाकिस्तान मस्जिद में हमला 61 लोगों की मौत 100 से ज्यादा हुए घायल।

महान भारत की नीव रख रहे हैं इमारत भी बुलंद बनाएंगे आज के बच्चे ,:अमित शाह…

धर्मशाला अस्पताल बनेगा स्मार्ट ।

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी लाहौल और किन्नौर में गिरे फिर से 2 हिमखंड बर्फबारी के कारण 3NH समेत 496 सड़कें ठप।

भानुपाली बिलासपुर रेल लाइन के लिए मिल सकते हैं 500 करोड।

4 फरवरी को दाड़लाघाट ट्रक ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा चक्का जाम ।

अडानी के शेयर 3 सत्र में 39% तक लूड़के 5.57 लाख डूब

ऑस्ट्रेलिया में जनमत संग्रह को लेकर कई झड़पें भारत ने जताई चिंता।

चीनी सेना 2027 तक पूरी तरह एआई और मानव रहित हथियार से होगी लेस।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button