*पालमपुर में तूफान से हुआ बहुत नुकसान*
#bksood
पालमपुर में तूफान ने बरपाया कहर ।कई जगहों पर सड़कों पर गिरे बिजली के खंभे तथा कहीं पर बड़े-बड़े पेड़ धराशाई हुए कई जगह ट्रैफिक हुई बाधित ।लोग परेशान ,शुक्र है किसी की नहीं गई है जान ।
बिजली कब आएगी किसी को नहीं मालूम क्योंकि तूफान ने बहुत नुकसान पहुंचाया है।
पालमपुर में आज 3:30 बजे के आसपास काफी भयंकर तूफान आया जो लगभग एक से डेढ़ घंटे तक रहा तथा तेज हवाओं ने के पेड़ों को जड़ से उखाड़ कर सड़क पर फेंक दिया कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए तथा पूरे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बाधित है। तूफान की तीव्रता काफी ज्यादा थी इसलिए जगह-जगह पेड़ उखड़ कर सड़कों पर आ गए और लोग ट्रैफिक जाम में फंस कर परेशान हो रहे हैं ,हालांकि संबंधित विभाग काफी तत्परता से कार्य में जुट गया है परंतु तूफान के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है ।
पालमपुर के निकट चौपाटी में तथा बुटेल चौक पर बहुत बड़े-बड़े पेड़ गिर गये है ,जिसमें लोगों की जान तो बच गई लेकिन नुकसान काफी हुआ है ।ना जाने शासन और प्रशासन कब जागेगा किस दिन खतरनाक पेड़ों को शीघ्र अति शीघ्र लोगों की मांग पर काट दिया जाया करेगा।