*एक बेटे की तरह राज धर्म निभा रहे हैं जयराम ठाकुर इस फरियाद को भी जरूर पूरा करेंगे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक*
एक बेटे की तरह राज धर्म निभा रहे हैं श्री जयराम ठाकुर जी इस फरियाद को भी जरूर पूरा करेंगे :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ..…..
. सुप्रसिद्ध अधिवक्ता एवं हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष एडवोकेट सीडी सिंह गुलेरिया की 105 वर्षीय माता संसारी देवी के निधन पर अफसोस प्रकट करने गये पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के समक्ष उपस्थित खेद कर्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ऎसे 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुर्गों की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि होनी चाहिए । इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने कुर्सी पर बैठते ही 70 वर्ष के बुजुर्गों को पेंशन लगा दी और अब यह आयु सीमा मुख्यमंत्री महोदय ने 60 वर्ष कर दी है ऐसे में जो माता पिता अपनी निकम्मी औलाद के बर्ताव से आहत होकर पेंशन लगाने के लिए कभी पंचायत प्रधान कहीं विधायक सांसद के पास गुहार लगाते थे ऐसे में गर्भ से जन्मे बेटे से कहीं ज्यादा श्री जयराम ठाकुर बेटा बनकर राज धर्म निभा रहे हैं । पूर्व विधायक ने दावे और विश्वास के साथ कहा कि अब इस फरियाद को भी मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ही जरूर पूरा करेंगे ।