HimachalPanchkulaPunjabShimla/Solan/SirmourSocial and culturalताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 28 may 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 28 may 2022

Nk sharma tct reporter

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार 28 मई 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा

प्रादेशिक समाचार

1) पालमपुर tct विशेष :

पालमपुर का चौधरी सरवन कुमार राजकीय कृषि विश्वविद्यालय एक ऐसा स्थान है जहां दिन में सैंकड़ों लोगों का आना जाना होता है ! इसी स्थान पर एक तिराहा चौक है जिसे चढियार रोड के नाम से जाना जाता है ।
बीते दिनों लोo निo विo ने सड़क के किनारों पर जेसीबी मशीन से खुदाई की और सड़क के हरे भरे किनारों को अकारण ही छील दिया ! और इस कटाई छँटाई से जो मिट्टी सरप्लस हुई उसे सडकों के किनारों पर बिछा दिया !
इसी प्रक्रिया में ढेर सारी मिट्टी राजमार्ग की सड़क पर गिर गई, जो अब रोजाना यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है । पिछले एक हफ्ते से यह मिट्टी वाहनों के पहियों से बारीक पिस जाने के बाद धूल बनकर उड़ रही है और पैदल चलने वालों और दोपहिया वाहन चालकों के कपडों को गन्दा कर रही है ! बीसियों लोग यहां बस के इंतजार में रुकते हैं, धूल के बवंडर के कारण जिनका खड़े होना मुहाल हो गया है !
सभी त्रस्त और परेशान लोग एक ही बात कहते सुने जा रहे हैं कि आखिर साहब ने “इंजीनियरिंग” की कहां से होगी ! लोक पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से परेशान हैै तथा वहां सेेेेे गुजरने वाले तथा रुकने वाले राहगीरोंंं की मुसीबत  का कारण बना हुआ है।

2) (कांगड़ा) रेवेन्यू विभाग का एक और नया कारनामा :
कोटला क्षेत्र के एक फ़ील्ड कानूनगो की महिमा इन दिनों चर्चा का विषय बनकर घूम रही है। जनाब जहां जहां जाते हैं दोपहर में ही पेग लगाना शुरू कर देते हैं। और चार पैग लगाने के बाद सुरूर आना भी लाजमी है, तो जैसे ही सुरूर आने लगता है ये जनाब झूमते हुए अपनी ड्यूटी करने लगते हैं । कोटला मे posted यह महाशय किसी की भी परवाह नहीं करते और इन्हें झूमने से रोकने वालों को आंखें भी दिखाते हैं कि जो जी मे आए कर लो, मुझे किसी का डर नहीं है!
जब मामले ने बहुत ज्यादा तूल पकड़ लिया तो मजबूरन sdm ज्वाली को संज्ञान लेना पड़ा है और उन्होंने इसकी सूचना जिलाधीश निपुण जिंदल को दे दी है जिसके बाद उस मगरूर कानूनगो पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

3) टैंकर ने स्कूटी सवार को कुचला, हुई मौत
ऊना (झलेड़ा) : रात को कामकाज से निपट कर अपने घर जा रहे ग्राम सलोह के एक राकेश शर्मा 45 वर्ष को तेज रफ्तार तेल टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उक्त स्कूटी चालक बुरी तरह घायल हो गया। सड़क पर खून से लथपथ पड़े इस स्कूटी चालक को पंजावर के किसी व्यक्ति ने सड़क से उठाया और जल्दी जल्दी अस्पताल पहुंचा दिया ! अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत pgi चंडीगढ़ रेफर कर दिया किन्तु उसकी बीच रास्ते में मृत्यु हो गई !

शराब के नशे में धुत और बेखबर टैंकर चालक स्कूटी को अपने टैंकर से घसीटता हुआ 4 किलोमीटर आगे तक ले गया फिर भी उसे पता ना चला और वह टैंकर को खड़ा कर देने के बाद घर चला गया था । सुबह जब किसी ने स्कूटी को टैंकर के नीचे अटकी हुई देखा और टैंकर से तेल का रिसाव होते देखा तो पुलिस के संज्ञान में मामला लाया और पुलिस द्वारा टैंकर चालक काली दास निवासी सरकाघाट पर कार्यवाही शुरू कर दी गई ।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस भी मानों केवल दोपहिया का चालान करने और जुर्माना लगाने की ही महारथी है और शराबी उद्दंड बस ट्रक चालकों के मामले में इसका रवैय्या उदासीन सा होता जा रहा है !

4) मुख्यमंत्री के गृह जिले की सडकों की हालत खस्ता

मंडी (tricity exclusive)
जनाब हमारा क्या कसूर है ? यह पुकार जिला मंडी में आने वाले पर्यटकों की हमारे मुख्यमंत्री जी से है.! बीते दिनों छम-छम बारिश ने पूरे हिमाचल प्रदेश को कूल कूल कर दिया था.! किन्तु इसी ठंडक के साथ मंडी जिले के विभिन्न स्थानो के वासियों को धूल भरी सडकों का तोहफ़ा भी प्राप्त हुआ है! मुख्यमंत्री जी के गृह जिले के लोगों सडकों के गड्ढों और उनसे उड़ती धूल से परेशान हुए पड़े हैं.! मंडी शहर के मुख्य इलाके गुटकर, नेर चौक के क्षेत्र हों या जोगिंदर नगर से मंडी पहुंचाने वाला राजमार्ग हो, सभी मानों धूल के गढ़ बने पड़े हैं !

जनता की सुनें तो उसका कहना है कि जिसे भी दुखड़ा सुनाओ एक ही आश्वासन देता है कि टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं शीघ्र समाधान होगा लेकिन होता कुछ भी नहीं !

Tricity राष्ट्रीय समाचार

1) ज्ञानवापी मस्जिद केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुआ ट्रांसफर, 30 मई को होगी अगली सुनवाई

2) भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,977 लोग डिस्चार्ज हुए और 17 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई।

3) महंगाई पर अंकुश के लिए मोदी सरकार की चौतरफा तैयारी, पेट्रोल-डीजल के बाद अब काफी चीजों की बारी

4) कपिल सिब्बल ने चुपचाप छोड़ी कांग्रेस, अखिलेश की मदद से राज्यसभा जाएंगे, पर्चा भरा

5) “दिग्गज नेता रहे कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। कांग्रेस के जी-23 के प्रमुख बागी रहे सिब्बल ने बड़ी खामोशी के साथ कांग्रेस छोड़ दी। सिब्बल ने कांग्रेस छोड़ने का खुद ऐलान किया”

6) भाजपा की सबसे कमजोर कड़ी को सहेजने में जुटे नड्डा, 2024 लोकसभा चुनाव में जीत की रणनीति तैयार

7) राष्ट्रपति चुनाव :नीतीश से सतर्क भाजपा कर रही प्लान बी पर काम, बीजेडी-वाईएसआर कांग्रेस से संपर्क में जुटी

8) नीतीश के हालिया रुख को ले कर भाजपा सतर्क है। नीतीश बीते एक महीने से कैबिनेट की बैठक नहीं कर रहे। भाजपा के मंत्रियों के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे। इसके अलावा भाजपा कोटे के मंत्रियों के कामकाज की अकेले समीक्षा कर रहे हैं

9) बारामुला मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर, एक जवान बलिदान

10) कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज, चीनी वीजा घोटाले में गिरफ्तारी की तलवार

11) “हार्दिक पटेल ने अगले कदम के दिए संकेत, BJP को बताया विकल्प, AAP की भी तारीफ की”

12) पंजाब में कांग्रेस को और दर्द देंगे सुनील जाखड़, कुछ नेताओं की करा सकते हैं भाजपा में एंट्री

13) अब कर्नाटक के मंगलुरु में जुमा मस्जिद के नीचे मंदिर जैसी संरचना का दावा, धारा 144 लागू

14) टेक्सास गोलीबारी पर बोले बाइडन, घोषणा नहीं अब एक्शन का समय… कुछ करना ही होगा

15) बाजार में गिरावट का दौर जारी, कल भी सेंसेक्स ने करीब 300 अंकों का खाया गोता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button