*Tricity times afternoon news bulletin 29 May 2022*
Tricity times afternoon news bulletin 29 May 2022
ट्राई सिटी टाइम्स अपराह्न समाचार 29 मई 2022
संकलन : नवल किशोर शर्मा
* प्रधानमंत्री ने गांधी नगर में सहकार सम्मेलन में कहा- हमारी बहुत सी समस्याओँ का समाधान आत्मनिर्भरता है और सहकारिता आत्मनिर्भरता का अच्छा आदर्श है
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कलोल में विश्व के पहले नैनो यूरिया लिक्विड संयंत्र का उद्घाटन किया
* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा- जितना अधिक हम प्रकृति के सानिध्य में रहेंगे, उतना ही हम स्वस्थ होंगे
* सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने महाराष्ट्र के अकोला में 20 अमृत सरोवर राष्ट्र को समर्पित किए
राष्ट्रीय
* उपराष्ट्रपति ने कहा- प्रत्येक राज्य की विविधता और आंतरिक शक्ति के बल पर राष्ट्र ने उल्लेखनीय प्रगति की
* मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने हेरोइन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया
* केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही दुनिया ने योग की महत्ता को स्वीकारा है
* विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कहा है कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की आवश्यकता पर भारत मजबूती से उनके साथ खड़ा है
* राष्ट्रपति ने भोपाल में तकरीबन चार सौ करोड़ रूपये के नए स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन और भूमि पूजन किया
अंतरराष्ट्रीय
* मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में बांग्लादेश कंट्री ऑफ फोकस
खेल जगत
* एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के सुपर फोर में भारत ने जापान को 2-1 से पराजित किया
* आई पी एल क्रिकेट के फाइनल में आज गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा
* फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स में रोहन बोपन्ना और मात्वे मेलकूप की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
* हर विश्वविद्यालय देश में खेलों को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा सकता है- अनुराग ठाकुर
* जूनियर पुरूष हॉकी में कल उत्तर प्रदेश का मुकाबला चंडीगढ़ से
राज्य समाचार
* देश का प्रमुख वृत्तचित्र फिल्म महोत्सव एमआईएफएफ आज मुंबई में आरंभ होगा
* दिल्ली में जल्दी ही विश्वस्तरीय पौध नर्सरी होगी
* केरल पुलिस को पूजा स्थलों में लाउडस्पीकर पर नियंत्रण को सख्ती से लागू करने का निर्देश
* राजस्थान के पाली जिले को विशेष रेलगाड़ी से पेयजल आपूर्ति
* बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी का सहयोगी हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार
आज के मौसम का पूर्वानुमान
* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुम्बई और कोलकाता में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा मध्यम बारिश हो सकती है। चेन्नई में आज शाम या रात को गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। इन शहरों में तापमान 27 और 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।