Bilaspur/Hamirpur/UnaHimachalKullu /lahul /KinnaurMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ DharamshalaShimla/Solan/Sirmour
*व्यापारियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से गुहार, अपने कार्यकाल में कम से कम एक बैठक तो कर लो सरकार*


व्यापारियों की प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से गुहार,
अपने कार्यकाल में कम से कम एक बैठक तो कर लो सरकार,
प्रदेश के पांच लाख व्यापारिक परिवार आप से उम्मीद लगाए बैठे हुए।
पालमपुर 10 जून
हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेशाध्यक्ष सुमेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश
ने बहुत ही सफलता पूर्वक काम करते हुए अपने कार्यकाल में सभी वर्गों( किसानों, महिलाओं,सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों,,बेरो जगारों,युवाओं ) आदि के साथ बैठकें करके सभी की समस्याओं को हल करके,सभी को खुश करने की कोशिश की है जिस के लिए बह बधाई के पात्र हैं । उन्होंने गिला करते कहा है कि सिर्फ व्यापारी वर्ग अकेला ही एक ऐसा वर्ग है जो कि हमेशा ही अपेक्षित रहा।प्रदेश में बहुत सी सरकारें आई और गई, पर व्यापारी वर्ग का ध्यान किसी भी सरकार ने नही किया। उन्होंन उम्मीद जताते कहा है कि मुख्यमंत्री जरूर व्यापारियों के दुख दर्द को समझते हुए, व्यापारिक समस्याओं को हल करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में बहुत ही महत्पूर्ण योगदान देने वाले व्यापारी वर्ग, करोना जैसी विकट परिस्थितियों में भी अग्रणी भूमिका निभाने वाले समस्त व्यापारी,और सब से बड़ी बात बीजेपी की सरकार को सब से ज्यादा समर्थन भी व्यापारी वर्ग ने दिया है। व्यापारियों की कोई बहुत बड़ी समस्याएं भी नही है। सुमेश शर्मा ने कहा है कि मार्केट फीस आदि जैसी छोटी छोटी समस्याएं ही है जिन को पूरा करने से सरकार का कोई बहुत बड़ा नुकसान नही होने बाला और ना ही राजसब में कोई बड़ी भारी कमी आयेगी।इन समस्याओं को हल करने से व्यापारी वर्ग को भी बहुत बड़ी राहत महसूस होगी।और आप की लोकप्रियता का ग्राफ भी बड़ेगा और व्यापारियों में आप के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व्यापारियों के साथ एक बैठक ( व्यापारी महासमेलन) करके अपने साथ जोड़ें ओर मजबूती हासिल करे ताकि मिशन रिपीट में ये सभी आप का खुल कर समर्थन करें और दोबारा सरकार बनाने में आप के भागीदार बने।