#Mandi,:Three killed, one missing as flash flood wreaks havoc in Mandi::Tricity times morning news bulletin 29 July 2025
The Chandigarh-Manali National Highway has been closed at 4 Mile, 9 Mile and Dwada as the road stre


Tricity times morning news bulletin 29 July 2025
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 29 जुलाई, 2025 मंगलवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष पंचमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, श्रावण | आज है नाग पंचमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Breaking : आज सुबह सुबह मंडी जिला मुख्यालय मंडी सदर में जेल रोड में बादल फटा ! करोडों रुपये के नुकसान की खबर
Tricity times news
*1* संसद, सिंदूर और संग्राम! विपक्ष ने की सवालों की बौछार, तो सरकार ने खड़ी की जवाबों की दीवार… लोकसभा में चले सियासी तीर
*2* पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात नहीं हुई थी, लोकसभा में एस जयशंकर बोले- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई मध्यस्थता नहीं हुई थी
*3* अभी 20 साल विपक्ष में रहोगे… जब जयशंकर के भाषण के बीच होने लगा हंगामा, कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
*4* ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में आज होगा ‘मेगा शो’, PM मोदी और अमित शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा,इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच लोकसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को समापन भाषण देंगे
*5* पीएम मोदी बोले: नई शिक्षा नीति छात्रों के समग्र विकास में अहम, शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल जल्द करेंगे शुरू
*6* ‘हिंदू धर्म का सार सबको गले लगाना, न कि आपस में लड़ाई करना..’, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान
*7* भागवत ने कहा, सच्चा हिंदू होने का मतलब किसी का विरोध करना नहीं है और न ही यह कहना है कि हम हिंदू नहीं हैं। हम हिंदू हैं, लेकिन हिंदुत्व का असली मतलब सबको अपनाना है। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदुओं को एकजुट करना चाहते हैं, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हिंदुत्व किसी को बाहर करने की नहीं, बल्कि सबको साथ लेकर चलने की बात करता है।
*8* ‘किस सूरत में आप पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलेंगे…’, ओवैसी ने पूछा- आपका जमीर जिंदा क्यों नहीं है?,हम पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक रहे हैं, ये कहते हुए कि पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे। क्या आप क्रिकेट मैच खेलेंगे? मेरी अंतरात्मा मुझे वो मैच देखने की इजाज़त नहीं देती।
*9* ‘आधार कार्ड और वोटर आईडी को पुनरीक्षण में मान्य करें’, सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश
*10* नागपंचमी पर महाकाल मंदिर में नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले, उज्जैन में बरसते पानी में उमड़े लाखों श्रद्धालु; साल में एक बार होते हैं दर्शन
*11* राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में भारी बारिश, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 11 जिलों में स्कूल बंद; हिमाचल में 200 सड़कें ब्लॉक
*12* ट्रम्प बोले- मैं न होता तो दुनिया में 6 बड़े युद्ध चल रहे होते, इसमें भारत-पाक संघर्ष शामिल,पुतिन पर फिर बुरी तरह भड़के ट्रंप; अब 50 दिन का भी अल्टीमेटम नहीं, जंग खत्म करने की आखिरी मोहलत
*13* यमन में केरल की नर्स निमिषा की सजा रद्द, राजधानी सना की हाई लेवल मीटिंग में फैसला; भारतीय ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने जानकारी दी

Flash flood triggered by cloud burst wreaked havoc in Himachal Pradesh’s Mandi town on Monday night, killing three people, burying more than 20 vehicles and inundating several houses, officials said