*Tricity times morning news bulletin 30 July 2022*
Tricity times morning news bulletin 30 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) PM मोदी ने की संयुक्त राष्ट्र महासचिव से बात, कांगो हमले की जांच सुनिश्चित करने का किया आग्रह
2) अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखी चिट्ठी, मांगी माफी
3) ‘राष्ट्रपत्नी’ विवाद पर अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी, बोले- जुबान फिसल गई थी
4) ‘स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट तुरंत डिलीट करो’, हाईकोर्ट का पवन खेड़ा-जयराम रमेश को निर्देश
5) शिक्षक भर्ती घोटालाः नोटों से भरी अर्पिता मुखर्जी की 4 लग्जरी गाड़ियां गायब!…
6) Maharashtra Politics: उद्धव के भतीजे निहार ठाकरे एकनाथ शिंदे गुट में हुए शामिल, एनसीपी में भी लगी बड़ी सेंध
7) SCO Meet: एक ही मंच पर दिखे जयशंकर-बिलावल भुट्टो, ताशकंद में विदेश मंत्रियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
8) 30 हजार किलो ड्रग्स नष्ट करेगी NCB, गृह मंत्री अमित शाह रहेंगे मौजूद
9) यूक्रेन ने अमेरिकी रॉकेट से अपने ही 53 युद्धबंदियों को मार डाला, रूस का दावा
10) लगभग 5 करोड़ मामले अदालतों में हैं पेंडिंग- संसद में सरकार ने बताया, सिर्फ सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं 72,062 केस
11) BJP कार्यकर्ता प्रवीण नेटारू की हत्या की जांच करेगी NIA, CM ने किया ऐलान
12) भास्कर अपडेट्स:हिमाचल में मिला मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज, पुष्टि के लिए सैंपल पुणे लैब भेजा गया
13) केजरीवाल के मंत्री की मुश्किलें बढ़ीं:मनी लॉन्ड्रिंग केस में पेश ED के सारे सबूत सत्येंद्र जैन के खिलाफ, कोर्ट भी इनसे संतुष्ट
14) 2025 तक वायु सेना से हटेंगे मिग विमान:श्रीनगर में तैनात 51 स्क्वाड्रन 30 सितंबर को रिटायर होगी, अगले तीन साल में सभी मिग बाहर होंगे
15) भारत ने म्यांमार में लोकतंत्र समर्थक चार कार्यकर्ताओं को मौत की सज़ा पर गहरी चिंता जताई
16) बच्चे की नैसर्गिक अभिभावक होने के नाते मां के पास सरनेम पर फ़ैसला लेने का अधिकार: कोर्ट
17) भारत का दांव… मुंह ताकते रह गए चीन, ईरान, पाक! तालिबान ने काबुल में दिल्ली के लिए बिछाया रेड कार्पेट
18) बवाल के बाद बैकफुट पर केजरीवाल सरकार, दिल्ली में लागू होगी पुरानी एक्साइज पॉलिसी!
19) IND vs WI: दिनेश कार्तिक और राेहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी ने कैरेबियन 68 रन से हारे, भारत 1-0 से आगे
20) महिला हॉकी टीम की प्रचंड जीत, घाना को 5-0 से रौंदकर किया धांसू आगाज
21) 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में श्रीहरि नटराज, जगाई मेडल की उम्मीद
22) चीन ने कहा किसी भुलावे में ना रहे अमरिका, यूएसएस Ronald rigan युद्धपोत के दक्षिण चीन सागर में प्रवेश पर दी अपनी प्रक्रिया !
22) चीन ने अपने दो नए युद्धपोत दक्षिण चीन सागर में उतारने का किया फैसला