कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के पदों को मांगे आवेदन
पालमपुर 30 जुलाई। चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों के चालीस पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए है। शिक्षकों के जिन विषयों में आवेदन मांगे गए है उनमें पादप रोग विज्ञान,कृषि अर्थशास्त्र, कृषि प्रसार शिक्षा, सस्य विज्ञान, कीट विज्ञान, सब्जी व पुष्प विज्ञान, जीव रासायन, बीज विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी,पौध प्रजनन एवम अनुवांशिकी,गृह विज्ञान और पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान में 26 पद है। गैरशिक्षकों के 14 पदों में तकनीकी सहायक, फील्ड सहायक, वेटनरी फार्मासिस्ट,क्लर्क और प्रयोग शाला सहायक है। इन पदों पर 30 अगस्त और जनजातीय क्षेत्रों से अभ्यर्थियों द्वारा 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hillagric.ac.in पर इससे संबंधित तमाम सूचना अभ्यार्थियों द्वारा देखी जा सकती है।