*कैंब्रिज ग्लोबल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत*
*कैंब्रिज ग्लोबल स्कूल थुरल का परिणाम शत-प्रतिशत*
डरोह। कैंब्रिज ग्लोबल स्कूल चूला थुरल में सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा का घोषित परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील अवस्थी निर्देशिका तानिया जमवाल चेयरमैन सुरेंद्र जमवाल और सरस्वती एजुकेशन सोसायटी के सेक्रेटरी नितिन जमवाल ने बच्चों उनके अभिभावकों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं और समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि यह शत-प्रतिशत परिणाम विद्यार्थियों, अध्यापक और अध्यापिकाओं की कठिन मेहनत का परिणाम है। इस परीक्षा परिणाम में स्कूल की साइना ने प्रथम, प्रियांशु शुक्ला ने द्वितीय और आदित्य अवस्थी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
अपने स्कूल के बेहतरीन परिणाम पर बात करते हुए स्कूल के प् प्रधानाचार्य सुशील अवस्थीने कहा कि हमारे स्कूल का उद्देश्य बच्चों को ना केवल शैक्षणिक रूप से विकसित करना है उन्हें अपने एकेडमिक कैरियर बेहतरीन परिणाम देने के लिए प्रेरित करना है बल्कि देश के प्रति ,देश भक्ति तथा समाज और अपने परिवार के प्रति उनके नैतिक कर्तव्यों के बारे में भी शिक्षा दी जाती है। उन्हें सद संस्कार प्रदान किए जाते हैं ताकि वह बड़े होकर ना केवल अपने कैरियर में ही सफल हो बल्कि देश समाज और परिवार तथा विशेष रूप से अपने माता पिता के प्रति भी कर्तव्यों के निर्वहन को भलीभांति से कर सकें और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग व योगदान प्रदान कर सकें।