ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 31July 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 31July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 जुलाई, 2022 रविवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है | श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है हरियाली तीज

संकलन : नवल किशोर शर्मा

ट्राई सिटी प्रादेशिक समाचार

1) हिमाचल प्रदेश : अगले बारह घण्टे समूचे हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद संवेदनशील, होगी लगातार भारी बारिश ! बहुत ज्यादा आवश्यक होने पर ही पर्वतीय स्थानों की लंबी यात्रा की योजना बनाएँ !

2) शिमला : पैराशूटी उम्मीदवार के बजाय स्थानीय कार्यकर्ताओं को ही अधिमान देने पर अड़े ठियोग के प्रबुद्ध काँग्रेस कार्यकर्ता

जाने माने भाजपा विधायक रहे दिवंगत राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा की प्रदेश कांग्रेस में हुई एंट्री का अंदरुनी विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय कार्यकर्ता को ही टिकट देने की मांग को लेकर ठियोग के कुछ प्रमुख कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। शनिवार को ठियोग ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची और सचिव श्रीमती अनीता वर्मा ने दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला और केंद्रीय चुनाव कमेटी के सदस्य मुकुल वासनिक से मुलाकात की और अपनी बात रखते हुए कहा कि रातोंरात बनी योजना के अनुसार बाहर से आए लोगों के लिए 5 वर्षों तक पार्टी कार्यकर्ताओं को एक सूत्र में पिरो कर रखने वाले मेहनतकश कार्यकर्ताओं की अनदेखी ना की जाए! इससे कार्यकर्ताओं के बीच रोष फैलेगा जो आगे चलकर पार्टी का ही नुकसान करेगा ।

3) कुल्लू बस दुर्घटना :
कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शैंशर निजी बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट सरकार को भिजवा दी गई है। इसमें दर्ज ग्रामीणों और पीड़ितों के बयान के आधार पर कई अधिकारियों पर गाज गिरना लगभग तय है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने शुक्रवार को यह जांच रिपोर्ट भेजी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

उल्लेखनीय है कि इस बस हादसे में 13 लोगों की जान चली गई थी !

4) करसोग : मंडी जिले में बरसात के कहर ने 6 मासूम बच्चों को दहला दिया

उल्लेखनीय है कि यह नौनिहाल स्कूल से वापस लौट रहे थे और भारी बारिश से बचने के लिए शंकरदेहरा के करीब टीन की बनी हुई वर्षाशालिका में खड़े हो गए.!

अचानक थोड़ी दूर बहती हुई इमली खड्ड का जलस्तर आश्चर्यजनक रूप से बढ़ने लगा ।
कुछ मिनट में ही इस रौद्र जलस्तर ने वर्षाशालिका के शैड को घेर लिया और डुबोना शुरू कर दिया । बारिश के शोर और खड्ड की जल गर्जना से नन्हें बच्चों की चीखें आधा घन्टा किसी को भी सुनाई नहीं दी । किंतु थोड़ी देर में एक महिला और नवयुवक ने उन फंसे बच्चों को देख लिया और युवक ने जान जोखिम में डाल कर बच्चों को निकाला ।

बचाने वालों के नाम चंपा देवी(33) पत्नी इंद्र सिंह और एक युवक रविकांत(18) ।

घायलों के नाम पूनम(15), मानवी ठाकुर(11), मधु(10), रितेश(7) और रवि कांत (6)शामिल हैं।
चंपा देवी को बचाव के दौरान मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए करसोग अस्पताल में भर्ती किया गया । तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर घायलों को चार-चार हजार रुपये की फौरी राहत जारी की है।

अन्य समाचार

1) पीएम मोदी ने NTPC की 5200 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- भारत की प्रगति को नई गति देगा पावर सेक्टर

2) PM Modi ने कहा-Ease Of Doing की तरह अब Ease Of Justice भी होना चाहिए, न्याय भी सुलभ और त्वरित होना चाहिए तथा आसानी से मिलना चाहिए

3) पीएम मोदी ने न्याय को सरल करने पर दिया जोर, कहा- विचाराधीन कैदियों की रिहाई प्रक्रिया में लाएं तेजी

4) यह समय हमारी आजादी के अमृतकाल का समय है। यह समय उन संकल्पों का समय है जो अगले 25 वर्षों में देश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे: पीएम मोदी

5) महाराष्ट्र के राज्यपाल के बयान पर विवाद: बोले- मुंबई से राजस्थानियों-गुजरातियों को निकाल दो तो यहां पैसा नहीं बचेगा; विपक्ष ने कहा- यह मराठियों का अपमान

6) कोश्यारी के बयान पर बवाल: उद्धव ठाकरे ने पूछा- उन्हें घर कब भेजा जाएगा?, राज ठाकरे बोले – मराठी मानुष को गुस्सा मत दिलाइए

7) गुजराती-राजस्थानी… वाले बयान पर बवाल, सुप्रिया सुले ने राज्यपाल को हटाने की मांग करते हुए कहा- महाराष्ट्र में कलह पैदा करने की हो रही साजिश

8) बयान पर बवाल के बाद राज्यपाल कोश्यारी ने दी सफाई,* बोले- मराठियों के अपमान का काई इरादा नहीं था

9) युवाओं में हमारी असली ताकत, हमें देश के स्किल फोर्स को इस्तेमाल करने की ज़रूरत: सीजेआई एनवी रमणा

10) कोर्ट तक पहुंचना है टेढ़ी खीर, समय पर अथवा कभी भी नहीं मिलता न्याय, चुपचाप दर्द सहने को मजबूर हैं अधिकतर लोग; चीफ जस्टिस रमणा

11) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की सरकार का अब तक कैबिनेट विस्तार न होने पर तंज ​कसा है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र में मात्र दो लोगों की सरकार चल रही ​​है

12) एक्साइस पॉलिसी को लेकर AAP-BJP हुए आमने सामने, सिसोदिया का दावा- CBI और ED के नाम से कारोबारियों को डराया जा रहा

13) जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, लश्कर के दो टेररिस्ट अरेस्ट

14) राजस्थान: रक्षाबंधन पर महिलाओं को सरकार का तोहफा, माताएं बहनें राजस्थान परिवहन निगम की बसों में कर सकेंगी निशुल्क यात्रा

15) कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहला पदक मिला, संकेत ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक

ट्राई सिटी विस्तृत

1) गाड़ी बुला रही है , सीटी बजा रही है

रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला करते हुए बंद पड़ी पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को एक बार फिर से चलाने का आदेश जारी किया है. दरअसल, इस हफ्ते से कोरोना काल में बंद हुई सभी ट्रेनों का संचालन शुरू होगा. करीब 500 बंद पैसेंजर ट्रेनें फिर से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा करीब 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी पटरी पर दौड़ने लगेंगी. बता दें कि कोरोना काल से पहले करीब 2800 पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, जबकि अभी 2300 पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं. इसके अलावा अभी 1770 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और एक हफ्ते में 1900 से ज्यादा मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलने लगेंगी !

2) तंबाकू उत्पाद के हर पैकेट पर अब छपेगी नई चेतावनी

सरकार ने हर प्रकार के तंबाकू उत्पाद के पैकेट पर नई तरह से चेतावनी छापने के लिए निर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि हर प्रकार के तंबाकू उत्पादों के पैकेटों पर स्वास्थ्य चेतावनी के एक नए स्वरूप को अधिसूचित कर दिया है। इसके लिए सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में संशोधन किया गया है। अधिसूचना के साथ स्वास्थ्य चेतावनी की सॉफ्ट या प्रिंट करने वाली प्रतियां 19 भाषाओं में मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके अनुसार एक दिसंबर, 2022 को या उसके बाद सभी तंबाकू उत्पादों की पैकेजिंग एक विशेष फोटो के साथ तंबाकू यानी दर्दनाक मौत नामक स्वास्थ्य चेतावनी छापनी होगी। जिन उत्पादों की पैकेजिंग एक दिसंबर, 2023 को या उसके बाद होगी, उन सब पर एक अन्य फोटो के साथ तंबाकू सेवन यानी अकाल मृत्यु नामक स्वास्थ्य चेतावनी छापनी होगी। चेतावनी के साथ छापने के लिए सरकार ने विशेष फोटो जारी किए हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि संबंधित प्रावधान का उल्लंघन दंडनीय अपराध है, जिसके लिये कारावास या जुर्माने का प्रावधान है।

3) Breking news
प्रधानमंत्री मोदी और वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगले हफ्ते दिल्ली में मुलाकात हो सकती है।

4) सावधान….. चीन का एक और रॉकेट धरती पर तबाही मचाने आ रहा है ! कहीं आपके आसपास ना आ गिरे ।

चीन आए दिन ऐसी हरकतें कर रहा है, जिससे साबित होता है कि उसने दुनिया को तबाह करने या उसे बार-बार खतरे में डालने की कसम खा ली है। चीन का एक और रॉकेट अब अंतरिक्ष से धरती पर गिर सकता है। जिससे पूरी दुनिया काफी चिंतित है। बीते साल भी ठीक इसी तरह की घटना हुई थी। तब चीन का एक रॉकेट हिंद महासागर में क्रैश हो गया था। उसके मलबे ने पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया था। अब विशेषज्ञों को चिंता है कि रविवार को चीन द्वारा लॉन्च किया गया 21 टन का मार्च 5बी रॉकेट पृथ्वी के वायुमंडल से टकराने वाला है। हालांकि विशेषज्ञों को लगता है कि यह रॉकेट पृथ्वी में प्रवेश करते ही जल जाएगा। यानी इसका जो भी मलबा होगा, तो वायुमंडल में प्रवेश करते ही विस्फोट होने के बाद राख में तब्दील हो जाएगा। लेकिन उसके टुकड़े धरती पर गिर सकते हैं.

5) कॉमनवेल्थ गेम्स का दूसरा दिन:

मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड, गेम्स रिकॉर्ड के साथ 49KG कैटेगरी में पहला स्थान हासिल किया ।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button