ताजा खबरेंBreaking newsदेशविदेश

*Tricity times morning news bulletin 03 June 2022*

 

Tricity times morning news bulletin 03 June 2022

tct
tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 जून, 2022 शुक्रवार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि है | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |आज है वरद चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) पालमपुर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अजय आज से देंगे अपनी सेवाएं ! उल्लेखनीय है कि शिशु रोग विशेषज्ञ की पोस्ट लंबे समय से खाली होने के कारण जनता के मध्य बहुत रोष व्याप्त था और इस जनहित के मुद्दे पर अनावश्यक राजनीति भी शुरू हो गई थी, जिस पर चिकित्सक के जॉइन करने के साथ ही विराम लग गया है ।

2)शिमला tct सूत्र :
नारकंडा के जंगल में मिले शव को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ खाली

नारकंडा के जंगल में मिले महिला के शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है । उक्त शव 26 मई को मिला था, जिसके बाबत शिमला पुलिस ने आसपास के थानों और साथ लगते राज्यों के थानों से भी सम्पर्क साधा था किंतु किसी भी स्थान से किसी महिला के लापता होने की सूचना नहीं मिली थी ।

अब जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है और पुष्टि हो गई है कि दस दिन पहले मौत गला घुटने से हुई है तो पुलिस ने धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और इरादतन हत्या के कोण से जांच करना शुरू कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस अब दूरस्थ राज्यों से सम्पर्क साधने और पता लगाने की कोशिश कर रही है कहीं कोई महिला, विवाहिता अथवा अविवाहिता अचानक लापता तो नहीं है ताकि मामले का खुलासा किया जा सके।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ का कहना है कि जब जंगल से शव बरामद हुआ था तो यह करीब 10 दिन पुराना लग रहा था, मृतक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है तथा इस बारे में आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक महिला के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है । पुलिस ने आईपीसी-302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।
उल्लेखनीय है कि 26 मई को सुबह करीब 9:40 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि नारकंडा के बरूबाग और कैंची मोड़ के साथ लगते जंगल में एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है, पुलिस ने मौके पर देखा कि एक महिला का शव एनएच-05 से करीब 40 मीटर नीचे जंगल पड़ा है । शव का चेहरा और गर्दन काफी हद तक क्षत-विक्षत हो चुका था ।

3) जिला कांगड़ा के नूरपुर के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खोला सौगातों का पिटारा 160 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यो का शुभारंभ किया गया ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने नूरपुर के लिए नए पुलिस जिले की घोषणा की है और यह पंजाब के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों वाले चार निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेगा. बद्दी के बाद यह राज्य का दूसरा पुलिस जिला होगा. उन्होंने नूरपुर में बिजली बोर्ड के अलग वृत की भी घोषणा की, जो इन चार विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा.

मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने गांव सुलयाली, जाच्छ, खैरियां को पशु अस्पताल का दिया तोहफा और बडुही में पशु औषधालय खोलने की घोषणा की, उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरियां की क्षमता 30 बिस्तरों तक बढ़ाने, सुखर, फट्टू-दा-बाग में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मौजूदा बीएमओ कार्यालय का नाम गंगथ से नूरपुर में परिवर्तित करने की भी घोषणा की। उन्होंने खेह्ल, सौगत और मैकड़ में आयुर्वेदिक उपकेंद्र खोलने की भी घोषणा की । उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला कमनाला, डनी और खाह्जन को जमा दो में स्तरोन्नत करने तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्योरा में विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटी में वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की । उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला बडुही खास, खेड़, बागनी, थोड़ा भलुं, माओ (पुंडर) और थोड़ा को राजकीय उच्च पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडुही को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने औंद, बरंडा और बासा में नए पटवार वृत खोलने का एलान किया । उसके बाद उन्होंने प्रसिद्ध बृजराज स्वामी मंदिर नूरपुर पहुंच कर वहां अपना शीश नवाया और कुछ समय वहां बिताया ।

Jai Ram Thakur

नूरपुर को नया पुलिस जिला बनाने की घोषणा की प्रतीक्षा पुलिस विभाग द्वारा लंबे समय से की जा रही थी । पंजाब संग सटे नूरपुर मे तेजी से पैर पसार रहे नशा माफिया तथा वेश्यावृत्ति के कारोबार पर इससे काफी हद तक लगाम लगाने में हिमाचल प्रदेश पुलिस को सफ़लता मिलने की उम्मीद है ।

हिमाचल में परिवहन निगम की डीलक्स बसों का किराया ₹50 तक बढ़ सकता है डीलक्स बसों में हर सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बैक पुश सीटें, पांव रखने के लिए स्पेस फुट रेस्ट की सुविधा होगी। पानी की बोतल रखने के लिए अलग से जगह बनाई गई है।

HRTC

4) धर्मशाला : मैक्लोडगंज के ग्लू झरने मे डूब जाने से किराएदार नवयुवती की मौत।

पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत गलू स्थित झरने में डूब जाने से एक युवती की मृत्यु हो गई है। युवती धर्मकोट गांव में किराये के कमरे में रहती थी। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम को वह घूमने के लिए गलू झरने की तरफ जाती देखी गई थी। युवती वहां कब कैसे डूब गई, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं मिल पाई। करीब दो से ढाई घंटे बाद पानी में युवती का शव स्थानीय व्यक्तियों ने देखा और पुलिस को तत्काल सूचित कर दिया । पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा के युवती के परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत की सही वज़ह तलाश करने में लगी हुई है ।

जिला कुल्लू में भी डूबने की ऐसी ही एक घटना संज्ञान में आई है।
कुल्लू जिला मुख्यालय की लगघाटी के डुंखरीगाहर पंचायत के तहत कढ़ेई की सरवरी खड्ड में छात्र डूब गया। छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शालंग में अध्ययनरत था। बुधवार शाम छात्र चार साथियों के साथ सरवरी खड्ड में नहाने गया था। इसी दौरान छात्र गहरे पानी की तरफ चला गया और डूब गया। उसके साथियों ने उसको बाहर निकालने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल ना हो सके । बाद में इसकी सूचना छात्रों ने आसपास के गांववालों को दी। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को अनहोनी से अवगत करवाया। देर शाम मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया। पानी की गहराई अधिक होने से समय थोड़ा ज्यादा लग गया। इसके बाद जब छात्र को बाहर निकाला गया तो उसकी जान जा चुकी थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर गुरुवार को जिला अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंप दिया। छात्र की पहचान विनीत ठाकुर(18) पुत्र संजू निवासी गांव लियानी डाकघर शालंग, तहसील और जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

5) फतेहपुर के आई पी एच विभाग के गोदाम में लगी आग, भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जल शक्ति विभाग फतेहपुर तहसील नूरपुर के गोदाम में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक प्रचंड आग लग गई। अग्निकांड में विभाग को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है, जिसका सटीक आकलन किया जा रहा है। आग की भेंट अधिकतर प्लास्टिक की पाइपें चढ़ी हैं। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को आग पर काबू पाने के लिए घंटों का समय लग गया। एक बार आग पर जैसे तैसे काबू पाने के बाद जैसे ही दमकल गाड़ी का पानी खत्म हुआ कि कुछ ही देर में आग भड़क उठी । गोदाम में रखी पाइपों को दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे आग ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहीं, करीब सवा तीन बजे दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। किन्तु पानी कम पड़ गया और उसके बाद जब आग ने अपनी दूसरी इनिंग खेलना शुरू की तो हर कोई असहाय सा देखता रह गया और भयानक नुकसान हो गया ।

ट्राई सिटी टाइम्स अन्य समाचार

* पंजाब का संगरूर लोकसभा उपचुनाव:
कोई भी पार्टी तय नहीं कर पाई उम्मीदवार, केजरीवाल से मिलने दिल्ली पहुंचे भगवंत मान!

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख में मात्र तीन दिन बचे हैं। छह जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है, लेकिन अभी तक किसी भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह संगरूर संसदीय सीट से उम्मीदवार का नाम फाइनल करवाने गए हैं।
दिलचस्प बात यह है कि पंजाबी रैप स्टार सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से आम आदमी पार्टी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है और आप जिस सीट को अपनी जेब में मानकर चल रही थी आज इस स्थिति में है कि उससे अपने उम्मीदवार की घोषणा तक नहीं हो पा रही है।

इस बार तीन पंथक पार्टियों के उम्मीदवार खड़े होने की संभावना को देखते हुए पार्टी में हिंदू उम्मीदवार को उतारने का भी दबाव है। इस संसदीय सीट पर छोटी मंडियां जिनमें संगरूर, मालेरकोटला, धूरी,सुनाम, बरनाला , लहरागागा, मूणक आदि होने के कारण हिंदू वोटों की भी अच्छी खासी गिनती है। ऐसे में पार्टी सुनाम से अपने विधायक अमन अरोड़ा को उतारना चाहती है जो इस बार सबसे ज्यादा मार्जिन से जीते थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचे गांव मूसा, परिजनों को बंधाया ढांढस, आप विधायक का भारी विरोध किया गया।

Bhagwant mann

* गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई को दिल्‍ली की तिहाड़ जेल से अब आना होगा पंजाब, हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका

दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई को झटका लगा है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लारेंस बिश्नोई की याचिका को खारिज कर दिया है। उसने खुद काे पंजाब पुलस द्वारा प्रोडक्‍शन वारंंट पर लाने की संभावना के कारण इससे बचने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसने पंजाब में अपनी जान काे खतरा बताया था और अपना एनकाउंटर करने की आशंका जाहिर की थी।
लारेंंस बिश्‍नोई की याचिका पर पंजाब सरकार ने सवाल उठाया। पंजाब सरकार की ओर से कहा गया कि बिश्नोई को अभी तक सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में आरोपित नहीं बनाया है। ऐसे में याचिका का क्या औचित्य है। इसके बाद हाई कोर्ट ने याचिका को नोन मेंटेनेबल मानते हुए खारिज कर दिया। इससे पहले दिल्‍ली हाई कोर्ट ने भी लारेंस बिश्‍नोई की ऐसी ही याचिका को खारजि कर‍ दिया था।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नाम सामने आने के बाद उसे पंजाब लाए जाने और अपनी जान का खतरा सताने लगा है। बिश्नोई ने इसी कारण पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

लारेंस बिश्नोई ने याचिका में हाई कोर्ट से मांग की थी कि उससे इस मामले में जो भी पूछताछ किए जाने की जरुरत हो तो वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में ही की जाए। उसे इस मामले में पूछताछ के लिए पंजाब न लाया जाए। उसने कहा था कि अगर उसे पंजाब लाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है और उसका एनकाउंटर किया जा सकता है।

बता दें कि पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या के मामले में गैंगस्‍टर लारेंस बिश्‍नोई गैंग का नाम सामने आया था। लारेंस बिश्‍नोई के गैंग के गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ ने कनाडा से सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली थी। यह बात पंजाब के डीजीपी बीके भावरा ने भी सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या में गैंगस्‍टराें का हाथ होने और लारेंस बिश्‍नोई गैंग का हाथ होने की ओर इशारा किया था ।

Uttrakhand उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत, 54 हजार 121 वोटों से जीते.

Pushkar Singh Dhammi

 

* राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर, वह प्रधानमंत्री, उत्‍तर प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ अपने पैतृक गांव जाएंगे

* प्रधानमंत्री लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्‍मेलन के परिवर्तनात्मक समारोह में शामिल होंगे

* गृह मंत्री अमित शाह ने दामिनी एप को देश की सभी स्थानीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए

* जाने माने संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरूग्राम में निधन

* खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कल नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से विश्व साइकिल दिवस पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे

राष्ट्रीय

* कोयला उत्पादन में 6 करोड़ 10 लाख टन की वृ्द्धि, बिजली क्षेत्र में आयात 40 प्रतिशत घट गया

* प्रधानमंत्री ने सोनिया गांधी को कोविड से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की शुभकामनाएं दीं

* भारत और फ्रांस के विदेशमंत्रियों ने यूक्रेन संघर्ष और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में विचार-विमर्श किया

* स्टार्ट-अप क्षेत्र, भारत की भविष्य की अर्थव्यवस्था का निर्धारण करने वाला है : डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह

* टेलीमैटिक्स विकास केन्द्र-सी-डॉट ने 5-जी समाधान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

तीन महीने बाद देश में कोरोना के मामले 4000 पार।

Corona

अंतर्राष्ट्रीय समाचार

* फ्रांस, पुर्तगाल और जर्मनी ने अमेरीका से यूक्रेन को और अधिक हथियार ना देने का अनुरोध किया, इन देशों के अनुसार युद्ध के आगे सरक जाने से अन्न संकट धीरे धीरे भीषण होता जा रहा है और अगर युद्ध नहीं रुका तो महंगाई से इनकी अर्थव्यवस्थाओं पर बहुत बुरा असर पड़ने की संभावना है ।
उल्लेखनीय है कि विश्व के विभिन्न देशों ने अब मानना शुरू कर दिया है कि रूस की अर्थव्यवस्था को इस युद्ध से कुछ खास फर्क़ नहीं पड़ रहा है और वह इस युद्ध कुछ दो वर्षों तक लड़ते रहने की हिम्मत रखता है क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था को विश्व के सबसे बड़े व्यापारी चीन का सहयोग प्राप्त है और एशिया के अधिकतर देश अभी तक इस युद्ध से दूरी बनाय हुए हैं.।

* अमरीका के एक अस्‍पताल में हुई गोलीबारी में चार लोगों की मृत्‍यु

* पेइचिंग में भारतीय दूतावास अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है

* यूक्रेन संकट पर मतभेदों के बावजूद भारत और यूरोप के बीच संबंध प्रभावित नहीं होंगे- वाल्टर लिंडनर

खेल जगत समाचार

* फ्रेंच ओपन टेनिस में रोहन बोपन्‍ना और मात्‍वे ‍मिलोकॉप की जोडी डबल्‍स सेमीफाइनल में हारी

* महिला मुक्केबाज मनीषा मौन ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

* सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए प्रताप केसरी फेसबुक पेज ज्वाइन करें

राज्य समाचार

* मत्‍स्‍य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्‍य मंत्री डॉक्‍टर एल. मुरुगन दो दिन के दौरे पर मेघालय में

* नाबार्ड ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में औपचारिक रूप से कामकाज शुरू किया

* केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने केजरीवाल से पूछा कि वो सत्‍येंद्र जैन की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चुप क्‍यों हैं

* भारतीय जनता पार्टी ने दिल्‍ली सरकार के मंत्री सत्‍येन्‍द्र जैन की गिरफ्तारी पर चुप्पी साधने के लिए मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल की आलोचना की

व्यापार जगत समाचार

* सेंसेक्स 437 अंक बढ़कर 55,818 पर बंद, निवेशकों के चेहरों पर खुशी

आज के मौसम का पूर्वानुमान

* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। प्रताप केसरी, तापमान 26 से 42 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मुम्‍बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा हल्‍की बारिश हो सकती है। तापमान 29 से 33 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। चेन्‍नई में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा हल्‍की बारिश हो सकती है। तापमान 28 से 38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। कोलकाता में गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है। तापमान 28 से 35 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button