ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 03 August 2022*

Tct
Tct
Tct

Tricity times morning news bulletin 03 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 अगस्त, 2022 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है षष्टी

समाचार संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक :

मौसम Breaking :
लाहौल-स्पीति को के अलावा सभी अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी । प्रदेश में 7 और 8 अगस्त को भी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है।
चंबा जिले के तीसा मार्ग पर सुंडला के निकट एक बड़ा पहाड़ दरका। टनों मलबा गिरने से स्युल नदी का पानी दो घण्टे रहा अवरुद्ध ! लोक निर्माण विभाग की टीम रास्ता खोलने का कर रही है प्रयास !

2) बग्गा भरमौर में सड़क पर गिरी भीमकाय चट्टान ने रोका रास्ता, चट्टान तोड़ कर रास्ता बहाल करने के अलावा नहीं है कोई चारा ! चट्टान इतनी बड़ी है कि आज तीसरे दिन भी उसे तोड़ तोड़ कर रास्ता बहाल नहीं हो पाया है ! लोकनिर्माण विभाग का अमला रास्ता बहाल करने में जुटा ।

3) ट्राई सिटी (पांगी) दुर्गम कबायली इलाका पांगी में भारी भूस्खलन के कारण पूर्थी स्थित 11 केवी फीडर भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । इस फीडर के क्षतिग्रस्त होने से नौ छोटे बड़े ट्रांसफार्मर बंद होने से दर्जनों गांवों में घुपअंधेरा पसर गया है। सूचना मिलने के बाद विद्युत बोर्ड लिमिटेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लाइनों का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है ।

वहीं भूस्खलन के कारण चंबा जिले की 9 बड़ी पेयजल योजनाएं ठप्प हो चुकी हैं

Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार

1) कीमतों में वृद्धि की बात से कोई इनकार नहीं कर रहा’, निर्मला सीतारमण बोलीं- भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में

2) अस्पताल के बेड या ICU पर नहीं लगेगा जीएसटी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में दी सफाई

3) आटा,चावल, डाल जैसी चीजों के अलावा अस्पताल के बिस्तर या आईसीयू पर जीएसटी को लेकर लोगों में पैदा हुए उलझन को दूर करते हुए वित्त मंत्री ने जानकारी दी है।

4) तिरंगा उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह, बोले- PM मोदी के नेतृत्व में नये भारत का हो रहा निर्माण

5) CAA: अमित शाह बोले-एहतियाती खुराक का काम पूरा होने के बाद बनेंगे नागरिकता कानून के नियम

6) ‘हर घर तिरंगा’ को लेकर BJP नें झोंकी ताकत, 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

7) राहुल गांधी को लगता है कि उनके खिलाफ कुछ किया जा रहा है तो वो न्यायालय जाने को स्वतंत्र हैं- केंद्रीय मंत्री

8) सुरजेवाला बोले- रेड-राज ही अब राज-धर्म है, पलटवार में अनुराग ठाकुर ने कहा- जांच से भागना चाहते हैं सोनिया-राहुल

9) जिले के शिक्षकों के लिए शत-प्रतिशत आरक्षण से शिक्षा की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

10) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने मंगलवार को कहा कि मंकीपॉक्स के खिलाफ एक टीका खोजने के लिए शोध जारी है।,पूनावाला ने कथित तौर पर बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को इस मुद्दे पर जानकारी दी।

11) नेशनल हेराल्ड केस को मैंने उजागर किया: स्वामी बोले- केस ऐसा कि सोनिया-राहुल अब जेल जाएंगे, BJP के भी कुछ नेता इन्हें बचाते रहे

12) 33 दिन बाद भी क्‍यों मंत्रिमंडल का विस्‍तार नहीं कर पाए सीएम एकनाथ शिंदे, वजह आई सामने

13) महाराष्ट्र में नई सरकार बने 33 दिन हो चुके हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं। महाराष्ट्र के राजनीतिक मामलों पर लंबित मामलों में सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसके पक्ष में आएगा, यह उन्हें भी मालूम नहीं है। यही कारण है कि मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ है

14) यदि सुप्रीम कोर्ट कोई फैसला नहीं सुनाता तो महाराष्ट्र में असमंजस की स्थिति भी बरकरार रहेगी। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में लंबित करीब आधा दर्जन याचिकाएं न सिर्फ महाराष्ट्र का राजनीतिक भविष्य तय करनेवाली हैं बल्कि भविष्य के लिए कुछ नए मानदंड भी तय करनेवाली हैं

15) किसने किसको धोखा दिया? हम या कोई और ? वरिष्ठ नेताओं को भी वर्षा बंगले से वापस जाना पड़ता था, एकनाथ शिंदे का उद्धव पर तीखा वार

16) सीएम शिंदे के समर्थक पूर्व मंत्री उदय सामंत की कार पर पुणे में हमला, कहा- ऐसी घटनाओं से नहीं डरेंगे

17) आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में कंपनी में हुआ गैस रिसाव, 50 लोग अस्पताल में भर्ती

18) हरियाणा: कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने किया भाजपा में शामिल होने का ऐलान, आज छोड़ेंगे विधायक पद

19) CWG Games Day 5: बैडमिंटन में भारतीय मिक्स्ड टीम ने जीता सिल्वर, भारत ने टेबल टेनिस, लॉन बॉल में जीता गोल्ड

20) Ind vs WI तिसरा टी20: सूर्यकुमार यादव की 76 रन की पारी से भारत को मिली जीत, सीरीज में 2-1 से आगे

21) कच्चे तेल की कीमतें दो हफ्ते के निचले स्तर पर, आज होगी ओपेक की बैठक

22) नैंसी पलोसी के दौरे पर भड़का ड्रैगन, ताइवान सीमा के पास 21 चीनी लड़ाकू विमानों ने भरी उड़ान

23) अमेरिकी स्पीकर नैंसी पैलोसी मंगलवार को ताइवान पहुंचीं. नैंसी के ताइवान पहुंचते ही चीन बौखला गया और अमेरिका से कहा कि इसके परिणाम उसे भुगतने होंगे. यही नहीं चीन ने ताइवान को धमकी देते हुए कहा कि वह ताइवान में टारगेटिड अटैक करेगा.

24) अमेरीका भेजेगा दक्षिण चीन सागर में अपने दो और युद्धपोत ! अमरीकी सीनेट का दावा, चीन जो कहता है अवश्य कर भी देता है !

25) दिल्ली में मंकीपॉक्स का तीसरा केस, देश में अब तक कुल 9 पॉजिटिव।

26) पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर बलूचिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, लेफ्टिनेंट जनरल सहित छह की मौत।

27) अमेरिका ने 893 रूसी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध की घोषणा की।

28) चीन की धमकियों के आगे नहीं झुका अमेरिका, आठ फाइटर जेट, दर्जनों युद्धपोत की सुरक्षा में ताइवान पहुंची नैंसी पेलोसी।

29) United Nations : यूएन में भारत की पहली स्थायी महिला दूत रुचिरा कांबोज ने संभाला कार्यभार, भूटान में थीं तैनात।

30) शिवसेना किस की, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:शिंदे गुट बोला- शिवसेना का मामला ECI में, आप फैसला नहीं ले सकते; बड़ी बेंच बनाई जा सकती है।

31) उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर मार्गरेट अल्वा बोलीं: यह दिखावे की लड़ाई नहीं, अभी बहुत कुछ हो सकता है; देश में अघोषित इमरजेंसी होने का किया दावा।

32) काशी की तर्ज में अयोध्या में बनेगा विश्वस्तरीय कॉरिडोर, 700 करोड़ मंजूर।

33) Monsoon Session: राज्यसभा में बोलीं निर्मला सीतारमण, कीमतों में वृद्धि की बात से कोई नहीं कर रहा इनकार।

34) Bengal SSC Scam: पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका जूता, कहा – जनता का धन लूट रहे हैं ये नेता।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button