*कैंब्रिज स्कूल थुरल में रक्षाबंधन हर्षोल्लास से मनाया गया*
कैंब्रिज स्कूल थुरल में रक्षाबंधन की धूम भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर स्कूल प्रशासन ने दी बधाई
कैंब्रिज ग्लोबल स्कूल थुरल में रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पिछले कुछ वर्षों से भारत में चाइनीस राखियों को बॉयकॉट किया जा रहा है। इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों को सलाह दी गई थी कि वे अपने घर में अपने हाथों से घर में पड़ी हुई विभिन्न तरह की बेकार पड़ी हुई चीजों से सुंदर सुंदर राखियां बनाएं। अपने हाथों से बनाई गे राखियां जहां पर्यावरण के लिए उचित होती है वहीं पर इन राज्यों में भावनात्मक जुड़ाव भी रहता है।
लड़कों ने भी सुंदर-सुंदर राखियां बनाने के साथ अपनी बहनों के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाए। विद्यालय के चेयरमैन सुरेंद्र जम्बाल, निर्देशिका तानिया जमवाल, प्रधानाचार्य सुशील अवस्थी ने बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को रक्षाबंधन की बधाई के साथ साथ स्वतंत्रता दिवस की सभी अभिभावकों तथा बच्चों को बधाई दी।