Himachal

*Tricity times morning news bulletin 02 September 2022*

Tct
tct
tct

 

Tricity times morning news bulletin 02 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 सितम्बर, 2022 शुक्रवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है | भाद्रपद शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है षष्टी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) देश में आज फिर बढ़े कोरोना के मामले- पिछले 24 घंटों में 7,946 नए केस, एक्टिव केस में और कमी

2) आज से एलपीजी सिलेंडर 100 रुपये सस्ता हो गया है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती नहीं की गई है, केवल कॉमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की गई है!

3) हाई कोर्ट ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हुए खर्च का मांगा हिसाब, पूछा- कितने प्रतिशत नाले एसटीपी से कनेक्ट

4) गुलाम नबी आजाद इफेक्ट से तीन राज्यों में फंसी कांग्रेस,हरियाणा में हुड्डा और हिमाचल में आनंद भी खूब दे रहे टेंशन

5) टला बड़ा हादसा, बीच हवा में SpiceJet की फ्लाइट के ऑटो पायलट सिस्टम में आई खराबी, लौटानी पड़ी दिल्ली

6) गणेश चतुर्थी पर पीयूष गोयल के घर पहुंचे PM मोदी, धोती-कुर्ता पहनकर की गणपति बप्पा की आरती

Ganpatti buppa morya

7) भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों पर NIA का बड़ा एक्शन, दाऊद पर 25 लाख और छोटा शकील पर रखा 20 लाख का इनाम

8) रिक्त 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया लेकिन कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका: वरुण गांधी.
9) भारत सरकार का बड़ा फैसला, वायु सेना में मिराज और जगुआर की जगह लेगा स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस; राफेल को देगा टक्कर

10) कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में धांधली का डर: चुनाव लड़ने से रोकने का खेल क्या है, मनीष तिवारी क्यों कर रहे वोटर लिस्ट जारी करने की मांग

11) कुछ माहों में बाजार में मिलेगी सर्वाइकल कैंसर रोधी वैक्सीन, पूनावाला ने बताया कि वैक्सीन की कीमत उत्पादकों व भारत सरकार से चर्चा के बाद तय की जाएगी, लेकिन यह लगभग 200 से 400 रुपये के बीच होगी

12) झारखंड में सियासी संकट के बीच आज इस्तीफा दे सकते हैं हेमंत सोरेन, राज्यपाल से मिलेगा UPA डेलीगेशन

13) कोरोना को मात देकर काम पर वापस लौटे अमिताभ बच्चन, हाथ जोड़कर फैंस का जताया आभार

14) मनीष सिसोदिया के गिरफ्तार होते ही गुजरात में हमारी सरकार बन जाएगी, बोले अरव‍िंद केजरीवाल- छापों के बाद AAP का वोट चार पर्सेंट बढ़ा

15) ‘6300 करोड़ में खरीदे गए MLA, इसलिए बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम,’ सीएम केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा हमला

16) अगस्त में 143612 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन, लगातार छठे महीने 1.4 लाख करोड़ के ऊपर रहा राजस्व

17) महंगे कर्ज – खराब मानसून का उठाना होगा खामियाजा, Moody’s ने घटाया भारत के GDP का अनुमान !

18) चीन में फिर कोरोना की मार ! डालियान-शेनझेन के बाद अब चेंगदू में लॉकडाउन, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को घरों में रहने के निर्देश
19) आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ‘करो या मरो’ का मुकाबला, हारने वाली टीम एशिया कप से होगी बाहर

20) जीडीपी डाटा और वैश्विक हालात से सहमा बाजार; औंधे मुंह लुढ़का सेंसेक्स, करीब 800 अंकों का खाया गोता

21) आज दुनिया देखेगी मेक इन इंडिया का दम – कोच्चि में पीएम मोदी की मौजूदगी में नौसेना में शामिल होगा INS विक्रांत

 

22) केरल के कोच्चि में पीएम मोदी ने गुरुवार को मेट्रो रेल फेज-2 कॉरिडोर सहित विभिन्न परियोजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन किया

23) पीएम मोदी बोले, आजादी का अमृतकाल भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का है संकल्प; इसमें केरल के लोगों की बड़ी भूमिका

24) पीएम मोदी बोले, भ्रष्ट लोगों को बचाने के लिए एकजुट हो रहे कुछ राजनीतिक समूह; लोगों से सतर्क रहने को भी कहा

25) बड़े संकल्पों को सिद्धि में बदल रही भाजपा सरकार, मोदी बोले- हमारी प्राथमिकता हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना

26) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर* को आने वाला है। इस साल भी भारतीय जनता पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन करके पीएम का 72वां जन्मदिन मनाने की योजना बना रही है।

Prime Minister Narendra Modi

27) इस्तीफा देने की जगह फिर विश्वास मत हासिल करेंगे हेमंत सोरेन, पांच सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र

28) अमित शाह ने की CAPF कर्मियों के लिए ‘eAwaas’ पोर्टल की शुरुआत, कहा- जवानों के परिवार की देखभाल सरकार की जिम्मेदारी

29) तीन दिवसीय 5 से 8 सितम्बर दौरे पर भारत* आएंगी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात

30) डिजिटल भुगतान और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के मामले में भारत विश्व गुरु बन गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि भारत विकसित देशों को इस दिशा में राह दिखाने के लिए तैयार है।

31) गुलाम नबी आजाद से मुलाकात कर घिरे भुपेन्दर सिंह हुड्डा और पृथ्वीराज चव्हाण,कांग्रेस में उठी कार्रवाई की मांग

32) गहलोत का मोदी-अमित शाह पर तंंज, बोले- गड्ढों की वजह से कार में नींद खुल जाए तो समझ लो गुजरात आ गया

33) केजरीवाल का ‘पहला वर्चुअलस्कूल” देने का दावा भी निकला झूठा: NIOS की अध्यक्ष ने बताया- 2021 से ही चल रहा, मोदी के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था उद्घाटन

34) राम राज्य की आधारशिला को मजबूत करने की प्रथम भूमि है कर्नाटक, बेंगलुरु में बोले सीएम योगी

35) उद्धव ठाकरे के करीबी और राज से मिले एकनाथ शिंदे, मुंबई आएंगे अमित शाह; BJP ने तेज की BMC चुनाव की तैयारियां

36) हिमंत बिस्वा सरमा ने चेताया- मदरसों में अगर देश विरोधी गतिविधियों का मिला इनपुट तो नहीं रुकेगा बुलडोजर

37) नाबालिग बच्चियों से रेप के आरोप में लिंगायत महंत शिवमूर्ति मुरुगा गिरफ्तार, कर्नाटक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

38) मानसून की जल्दी वापसी नहीं, IMD ने कहा- सितंबर में अधिक बारिश

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

INS Vikrant, India’s First Home-Built Aircraft Carrier, Commissioned today PM Modi dedicated to Nation

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button