Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 25 September 2022*

1tct

Tricity times morning news bulletin
25 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 25 सितम्बर, 2022 रविवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |

आश्विन कृष्ण पक्ष अमावस्या, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है महालय श्राद्घ पक्ष पूर्ण तथा अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश बारिश ने रोकी पीएम मोदी की राह, वर्चुअली बोले- अस्थिर सरकारों से देश आगे नहीं बढ़ पाया

2) नीतियों में स्थिरता के कारण देश व दुनिया की जनता भरोसा करने लगी है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में यही हाल था। पांच साल बाद सरकार बदलने की सोच बदली है। हिमाचल की जनता ने भी प्रण कर लिया है।:पीएम मोदी

3) अस्थिर सरकारों से देश आगे नहीं बढ़ पाया। दुनिया विश्वास नहीं करती थी पर आज दिल्ली में स्थिर सरकार है। नीतियों में  स्थिरता आई है :पीएम मोदी

4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हिमाचल न आने का मलाल है। यह जनता का प्यार है कि वह भारी बारिश में कुर्सियों का छाता बनाकर खड़े हैं

5) लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में अमित शाह की हुंकार, कहा ‘कभी पीएम नहीं बनेंगे नीतीश 2025 में भी होगा सूपड़ा साफ

6) अमित शाह ने SSB की 5 सीमा चौकियों का किया उद्घाटन, कहा- बिहार में सीमा से जुड़ी चुनौतियां, हमारे जवान पूरी तरह मुस्तैद

7) पाकिस्तान पर भारत का पलटवार, जो देश शांति चाहता है, वह 26/11 के हमलावरों को कभी पनाह नहीं देगा

8) के एन आर नारायण मूर्ति ने कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार के वक्त, जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, भारत में आर्थिक गतिविधियां ”ठहर” गईं थीं और निर्णय नहीं लिए जा रहे थे।

9) भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता; सोलर, टेक्सटाइल, चिप समेत कई सेक्टर में चीन को दे सकता है टक्कर

10) BJP नेता की करतूत से उबला उत्तराखंड,अंकिता हत्याकांड भाजपा ने पिता-पुत्रों को पार्टी से निकाला, पुलकित के बड़े भाई अंकित ओबीसी आयोग उपाध्यक्ष से निष्कासित

11) अंकिता मर्डर से उत्‍तराखंड में उबाल, मुख्‍यमंत्री ने एसआइटी गठित कर कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

12) मुरादाबाद, उत्तराखंड में युवतियों संग घटनाओं पर राहुल बोले : महिलाएं सुरक्षित होंगी, तभी देश बढ़ेगा

13) देश में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 4,912 नए मामले दर्ज किए गए, जो शुक्रवार को सामने आए 5,383 मामलों से मामूली गिरावट पर है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी

14) राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट का बनने लगा माहौल? विरोध का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी कांग्रेस

15) गहलोत से बगावत के बाद शर्तों के साथ हुई थी सचिन पायलट की वापसी, क्या दो साल पहले किया वादा पूरा करेंगे राहुल गांधी ?

16) लालू यादव दिल्ली के लिए हुए रवाना, सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात, बोले- 2024 में BJP का सफाया तय

17) पुणे में PFI समर्थकों ने लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, 60 पर केस दर्ज, हिरासत में कई आरोपी

18) J-K: पुलवामा में आतंकियों ने की फायरिंग, 2 बाहरी मजदूर गोली लगने से घायल

19) ED का PFI पर सनसनीखेज खुलासा, PFI ने रची थी पटना में PM मोदी पर हमले की साजिश

20) चाइल्ड पॉर्नोग्राफी केस में CBI की 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर छापेमारी

21) देश में 1 अक्टूबर से शुरू होगी 5G सेवा, PM मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे करेंगे लॉन्च

22) दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी के रूप में भारत सबके सामने गर्व से खड़ा है: एस.जयशंकर

23) भारत शांति का पक्षधर, पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं… संयुक्त राष्ट्र के मंच से जयशंकर ने चीन-पाक को सुनाया

24) कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर ने पांच सेटों में भरा पर्चा, सोमवार को अशोक गहलोत कर सकते हैं नामांकन

25) PFI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कार्रवाई हो रही तो संघ के खिलाफ क्‍यों नहीं… दिग्विजय सिंह बोले, सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

26) युवाओं को लश्कर-ए-तैयबा और ISIS में शामिल होने को उकसा रहा था PFI, ग्लोबल फंडिंग के सबूत

27) राजस्थान में नए CM के चयन का काउंट-डाउन शुरू:आज शाम 7 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक, माकन-खड़गे टटोलेंगे विधायकों का मन

28) कन्हैयालाल हत्याकांड में 20 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस:4 थानों और स्पेशल ब्रांच की लापरवाही उजागर, प्रमोशन नहीं होंगे

29) लोग लगातार जांच एजेंसियों, सत्ता और पुलिस के डर के साए में जी रहे हैं: कपिल सिब्बल

30) उत्तराखंड में मेहमानों को ‘स्पेशल सर्विस’ देने से मना करने पर हुई रिसेप्शनिस्ट की हत्या: पुलिस

31) हरियाणा सरकार से बातचीत के बाद हाईवे से हटने को राजी हुए किसान, 21 घंटे से लगा था जाम

32) देश में बदलाव चाहती है जनता, हरियाणा से होगी इसकी शुरुआत : अभय सिंह चौटाला

33) पाकिस्तान में महिला समेत दो किशोरियों का धर्मांतरण, मुस्लिम युवकों से हुई शादी

34) Artemis Launching: तीसरी बार टली अर्टेमिस की लांचिंग, अमेरिका के चंद्र अभियान को एक बड़ा और तगड़ा झटका

35) संयुक्त राष्ट्र में शहबाज शरीफ के बयान को लेकर भड़के अफगान के पूर्व राष्ट्रपति, तालिबान ने रखी बिना शर्त माफी की मांग

36) गुजरात चुनाव में ओवैसी भी दिखाएंगे दम, AIMIM के 3 उम्मीदवारों का ऐलान

37) आज अहमदाबाद के दौरे पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान

38) हिमाचल में युवाओं का मनोबल बढ़ाकर पीएम मोदी ने फूंका चुनावी बिगुल

39) पंजाब में छात्राओं के ‘आपत्तिजनक वीडियो’ मामले में सेना का जवान गिरफ्तार

40) लाइव इंग्लैंड पर वनडे में क्लीन स्वीप के साथ झूलन गोस्वामी ने लिया क्रिकेट से संन्यास

41) अब लगेंगे WhatsApp कलिंग के भी पैसे, सरकार नया अध्यादेश लाने की तैयारी में

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button